मुगलकाल NCERT पर आधारित मॉक टेस्ट

मुगलकाल (1526 ई.-1857 ई.) मॉक टेस्ट : UPSI: मध्यकालीन भारत का इतिहास
शाहजहाँ का रत्नजड़ित सिंहासन किस नाम से जाना जाता है?
A) तख्ते अबर
B) तख्ते ताऊस
C) तख्ते शाह
D) तख्ते नशाद
Explanation: शाहजहाँ का रत्नजड़ित सिंहासन तख्ते ताऊस के नाम से जाना जाता है।


तख्ते ताऊस में कौन-सा हीरा जुड़ा हुआ था?
A) नीलम
B) पुखराज
C) मोती
D) कोहेनूर
Explanation: तख्ते ताऊस में कोहेनूर हीरा जुड़ा हुआ था।


सिक्कों पर कलमों का लिखा जाना किसने बन्द कराया?
A) औरंगजेब ने
B) अकबर ने
C) शाहजहाँ ने
D) जहाँगीर ने
Explanation: सिक्कों पर कलमों का लिखा जाना औरंगजेब ने बन्द कराया था।


मुसलमानों पर लगने वाले किस कर को बाबर ने समाप्त कर दिया?
A) जीज्ञसा
B) अदालती कर
C) तमगा
D) शुल्क
Explanation: मुसलमानों पर लगने वाले तमगा को बाबर ने समाप्त कर दिया था।


मुबइयान नामक पद्य शैली का विकास किसने किया था?
A) अकबर ने
B) बाबर ने
C) जहाँगीर ने
D) हुमायूँ ने
Explanation: मुबइयान नामक पद्य शैली का विकास बाबर ने किया था।


हुमायूँ जीवन भर लड़खड़ाता रहा और लड़खड़ाते हुए जान दे दी, किसने कहा?
A) राजा हिरदय ने
B) हमाद ने
C) बाबर ने
D) लेनपूल ने
Explanation: हुमायूँ जीवन भर लड़खड़ाता रहा और लड़खड़ाते हुए जान दे दी, यह लेनपूल ने कहा था।


नुशरत शाह को पराजित करने के पश्चात् शेरखाँ ने कौन-से उपाधि धारण की?
A) हजरते आला की
B) दाऊदे आला की
C) शाहेंशाह की
D) अकबले आला की
Explanation: नुशरत शाह को पराजित करने के पश्चात् शेरखाँ ने हजरते आला की उपाधि धारण की।


शेरशाह के मकबरे को ताजमहल से भी सुन्दर किसने कहा?
A) लाल किले के अंदर की मस्जिद में
B) राजघाट पर
C) दिल्ली के दरवाजे पर
D) कनिंघम ने
Explanation: शेरशाह के मकबरे को ताजमहल से भी सुन्दर कनिंघम ने कहा था।


बुद्धिमता और अनुभव में वह दूसरा हैदर था शेरशाह के बारे में किसने कहा?
A) फरीदा खान
B) अब्बास खाँ ने
C) हुमायूँ ने
D) अकबर ने
Explanation: बुद्धिमता और अनुभव में वह दूसरा हैदर था शेरशाह के बारे में अब्बास खाँ ने कहा था।


गुजरात विजय की स्मृति में अकबर ने किस इमारत का निर्माण करवाया?
A) लाल किला
B) आगरा का किला
C) बुलंद दरवाजा (फतेहपुर सीकरी) का
D) ताजमहल
Explanation: गुजरात विजय की स्मृति में अकबर ने बुलंद दरवाजा (फतेहपुर सीकरी) का निर्माण करवाया।


दक्षिण का प्रवेश द्वार किसे माना जाता है?
A) खान देश को
B) नवाब को
C) मंत्रियों को
D) राजा को
Explanation: दक्षिण का प्रवेश द्वार खान देश को माना जाता है।


औरंगजेब ने सती प्रथा पर कब प्रतिबन्ध लगाया?
A) 1576 ई. में
B) 1620 ई. में
C) 1663 ई. में
D) 1707 ई. में
Explanation: औरंगजेब ने सती प्रथा पर 1663 ई. में प्रतिबन्ध लगाया।


अकबर के शासनकाल में प्रधानमंत्री को किस नाम से जाना जाता था?
A) दानिश्मंड
B) वकील
C) मुन्शी
D) दफ़्तरदार
Explanation: अकबर के शासनकाल में प्रधानमंत्री को 'वकील' नाम से जाना जाता था।


सैन्य विभाग का मुखिया कौन होता था?
A) दरबारी
B) नजीम
C) मीर बख्शी
D) मंत्री
Explanation: सैन्य विभाग का मुखिया 'मीर बख्शी' होता था।


40 स्तम्भों वाला एक विशाल किला कहाँ स्थित है?
A) इलाहाबाद में
B) दिल्ली में
C) अगरा में
D) जयपुर में
Explanation: 40 स्तम्भों वाला विशाल किला 'इलाहाबाद' में स्थित है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने