मुगल साम्राज्य पर बहुविकल्पीय प्रश्न

मुगलकाल (1526 ई.-1857 ई.) मॉक टेस्ट : SSC-CGL: मध्यकालीन भारत का इतिहास
अकबर ने किसे 'कविराय ' / कविराज' की उपाधि दी ?
A) तोडरमल
B) बीरबल को
C) राजा मानसिंह को
D) बायराम खाँ को
Explanation: अकबर ने बीरबल को 'कविराय' / 'कविराज' की उपाधि दी।


जहाँगीर के निर्देश पर किसने अबुल फजल की हत्या कर दी ?
A) असफ़ खाँ
B) तोदरमल
C) बीरबल
D) वीरसिंह बुंदेला ने
Explanation: जहाँगीर के निर्देश पर वीरसिंह बुंदेला ने अबुल फजल की हत्या कर दी।


मेवाड़ से युद्ध तथा चित्तौड़ की संधि किसके शासनकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धि है ?
A) जहाँगीर की
B) हुमायूँ की
C) अकबर की
D) शाहजहाँ की
Explanation: मेवाड़ से युद्ध तथा चित्तौड़ की संधि जहाँगीर के शासनकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।


अन्तिम रूप से जजिया कर समाप्त करने वाला मुगल बादशाह था
A) अकबर
B) हुमायूँ
C) मुहम्मदशाह 'रंगीला'
D) जहाँगीर
Explanation: मुहम्मदशाह 'रंगीला' अन्तिम रूप से जजिया कर समाप्त करने वाला मुगल बादशाह था।


'अकबरनामा' किसने लिखा ?
A) तुलसीदास ने
B) अबुल फजल ने
C) रहीम ने
D) बानवरी दास ने
Explanation: 'अकबरनामा' को अबुल फजल ने लिखा।


एतमाद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया ?
A) नूरजहाँ ने
B) जहाँगीर ने
C) अकबर ने
D) नूरजहाँ ने
Explanation: एतमाद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में नूरजहाँ ने बनवाया था।


राजपूताना के राज्यों में से किस एक ने अकबर की सम्प्रभुता स्वीकार नहीं की थी ?
A) मेवाड़ ने
B) अम्बर ने
C) बुंदी ने
D) भरतपुर ने
Explanation: मेवाड़ ने अकबर की सम्प्रभुता स्वीकार नहीं की थी।


किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने 'पट्टा' एवं 'कबूलियत' की प्रथा आरम्भ की थी ?
A) अकबर ने
B) शाहजहाँ ने
C) शेरशाह ने
D) हुमायूँ ने
Explanation: 'पट्टा' एवं 'कबूलियत' की प्रथा को शेरशाह ने आरम्भ किया था।


मुगल सम्राट् औरंगजेब कौन-सा वाद्य यंत्र बजाते थे ?
A) संगीतक
B) वीणा
C) सितार
D) ताबला
Explanation: औरंगजेब वीणा बजाते थे।


जहाँगीर को कहाँ दफनाया गया ?
A) दिल्ली में
B) फतेहपुर सीकरी में
C) आगरा में
D) लाहौर में
Explanation: जहाँगीर को लाहौर में दफनाया गया था।


प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था ?
A) हरिविजय सूरी
B) महावीर
C) भद्रबाहु
D) रामानुज
Explanation: अकबर ने हरिविजय सूरी को बहुत सम्मानित किया था।


लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का कौन बादशाह था ?
A) जहाँगीर
B) अकबर
C) बाबर
D) हुमायूँ
Explanation: लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का अकबर बादशाह था।


शाहजहाँ के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया ?
A) वास्को द गामा
B) फ्रैंसिस फ्रेजर
C) जेम्स कुक
D) पीटर मुण्डी
Explanation: शाहजहाँ के काल में पीटर मुण्डी यूरोपीय यात्री भारत आया।


अकबर ने 'दीन-ए-इलाही' प्रारम्भ किया
A) 1582 में
B) 1575 में
C) 1590 में
D) 1601 में
Explanation: अकबर ने 'दीन-ए-इलाही' को 1582 में प्रारम्भ किया।


दिल्ली का पुराना किला किसके द्वारा बनवाया गया ?
A) अकबर के
B) हुमायूँ के
C) शेरशाह के
D) जहाँगीर के
Explanation: दिल्ली का पुराना किला शेरशाह सूरी के द्वारा बनवाया गया था।


अपने पूर्वजों की उपाधि मिर्जा को त्यागकर बाबर ने कौन-सी उपाधि धारण की ?
A) पादशाह की
B) सम्राट की
C) शाहेंशाह की
D) सुल्तान की
Explanation: बाबर ने अपने पूर्वजों की उपाधि मिर्जा को त्यागकर 'पादशाह की' उपाधि धारण की।


अफगानों की शक्ति को बाबर ने किस युद्ध में कुचला?
A) पानीपत युद्ध
B) तालिकोट युद्ध
C) घाघरा युद्ध
D) हल्दीघाटी युद्ध
Explanation: बाबर ने अफगानों की शक्ति को 'घाघरा युद्ध' में कुचला।


बाबर की उदारता के कारण उसे कौन-सी उपाधि दी गई?
A) कलन्दर की
B) सम्राट की
C) शाहेंशाह की
D) सुल्तान की
Explanation: बाबर की उदारता के कारण उसे 'कलन्दर की' उपाधि दी गई।


बाबर ने युद्ध में किस रण पद्धति को अपनाया?
A) अर्धनारीश्वर पद्धति
B) वाणवार पद्धति
C) तुलगमा
D) पराक्रमी पद्धति
Explanation: बाबर ने युद्ध में 'तुलगमा' रण पद्धति को अपनाया।


भारत विजय के उपलक्ष्य में बाबर से कोहेनूर हीरा किसे प्राप्त हुआ?
A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ
Explanation: भारत विजय के उपलक्ष्य में बाबर से कोहेनूर हीरा 'हुमायूँ' को प्राप्त हुआ।


हुमायूँ से सहायता की याचना हेतु किसने उसे राखी भेजी?
A) जोधा बाई (अम्बेर)
B) राजमाता कर्णवती (चित्तौड़) ने
C) मीरा बाई (मेरठ)
D) मानसा देवी (जैसलमेर)
Explanation: हुमायूँ से सहायता की याचना हेतु राखी को राजमाता कर्णवती (चित्तौड़) ने भेजी।


अबुल फजल ने हुमायूँ को क्या कहकर सम्बोधित किया?
A) इंसान-ए-कामिल
B) गज़िया
C) सुल्तान-उल-मुगल
D) शाहेंशाह
Explanation: अबुल फजल ने हुमायूँ को 'इंसान-ए-कामिल' कहकर सम्बोधित किया।


किस शासक ने स्वयं ही सुल्तान-उल-अदल की उपाधि धारण की थी?
A) शेरशाह ने
B) अकबर ने
C) हुमायूँ ने
D) बाबर ने
Explanation: शेरशाह ने स्वयं ही सुल्तान-उल-अदल की उपाधि धारण की थी।


शेरशाह ने कौन-सा नया सिक्का प्रचलित किया?
A) रुपया
B) मोहर
C) आना
D) पैसा
Explanation: शेरशाह ने 'रुपया' का नया सिक्का प्रचलित किया।


सिक्कों पर शेरशाह का नाम और पद किस लिपि में लिखे गए हैं?
A) गुरुमुखी में
B) देवनागरी में
C) अरबी में
D) पर्सी में
Explanation: सिक्कों पर शेरशाह का नाम और पद देवनागरी में लिखे गए हैं।


शेरशाह द्वारा बनवाई गई 1700 सरायों का प्रबन्ध कौन करता था?
A) प्रधानमंत्री
B) मंत्री समूह
C) शिकदार
D) मंत्रीमंडल
Explanation: शेरशाह द्वारा बनवाई गई 1700 सरायों का प्रबन्ध शिकदार करता था।


अकबर की माता का नाम क्या था?
A) हमीदा बानू बेगम
B) जोधा बाई
C) मुमताज़ महल
D) रुपमती देवी
Explanation: अकबर की माता का नाम हमीदा बानू बेगम था।


अकबर के राजकवि तथा प्रसिद्ध संगीतकार कौन थे?
A) तानसेन
B) रवींद्रनाथ टैगोर
C) जयदेव
D) कालिदास
Explanation: अकबर के राजकवि तथा प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन थे।


अकबर ने मालवा पर विजय कब प्राप्त की?
A) 1556 ई.
B) 1561 ई.
C) 1572 ई.
D) 1586 ई.
Explanation: अकबर ने मालवा पर विजय 1561 ई. में प्राप्त की थी।


1561 ई. में मालवा का शासक कौन था?
A) मानसिंह
B) राणा सांगा
C) बहादुरशाह
D) बाज बहादुर
Explanation: 1561 ई. में मालवा का शासक बाज बहादुर था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने