किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानान्तरित की?
A) बाबर ने
B) शाहजहाँ ने
C) हुमायूं ने
D) जहाँगीर ने
Explanation: शाहजहाँ ने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानान्तरित किया था।
अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था?
A) तोदरमल
B) अबुल फजल
C) बीरबल
D) बैरम खाँ
Explanation: अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक बैरम खाँ था।
किस स्थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नहीं की थी?
A) कन्नौज
B) पानीपत
C) हल्दीघाटी
D) तालिकोट
Explanation: नादिरशाह ने कन्नौज पर चढ़ाई नहीं की थी।
किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परम्परा की शुरुआत की थी?
A) हुमायूं ने
B) शेरशाह सूरी ने
C) बाबर ने
D) अकबर ने
Explanation: बाबर ने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परम्परा की थी।
राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी?
A) अकबर को
B) महेश दास को
C) बाबर को
D) जहाँगीर को
Explanation: राजा बीरबल की उपाधि महेश दास को दी गई थी।
औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया क्योंकि?
A) वह धर्मनिरपेक्ष था
B) उसे अपने समय में समृद्धि का अभाव था
C) उसे अपने लिए राजमहल की आवश्यकता नहीं थी
D) उसे अपने शासनकाल में निरन्तर युद्ध करने पड़े
Explanation: औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया क्योंकि उसे अपने शासनकाल में निरन्तर युद्ध करने पड़े।
किस मुगल शासक का दो बार राज्याभिषेक हुआ?
A) औरंगजेब का
B) जहाँगीर का
C) बाबर का
D) हुमायूं का
Explanation: औरंगजेब का दो बार राज्याभिषेक हुआ।
कोलकाता व अमृतसर को- ग्रांड ट्रंक सड़क जोड़ती है।
A) गोरखपुर
B) लखनऊ
C) दिल्ली
D) वाराणसी
Explanation: कोलकाता व अमृतसर को- ग्रांड ट्रंक सड़क दिल्ली से जोड़ती है।
वर्ष 1526 ई. में लड़ी गई पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था?
A) राणा सांगा
B) इब्राहिम लोदी
C) हेमू
D) राणा प्रताप
Explanation: वर्ष 1526 ई. में लड़ी गई पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर से इब्राहिम लोदी पराजित हुआ था।
शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है?
A) दिल्ली में
B) आगरा में
C) सासाराम में
D) ग्वालियर में
Explanation: शेरशाह सूरी का मकबरा सासाराम में स्थित है।
अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?
A) कालानौर में
B) दिल्ली में
C) आगरा में
D) लाहौर में
Explanation: अकबर का राज्याभिषेक कालानौर में हुआ था।
गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे —
A) जहाँगीर के
B) अकबर के
C) हुमायूं के
D) शाहजहाँ के
Explanation: गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे जहाँगीर के।
किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था?
A) मेवाड़ वंश
B) सिसोदिया वंश
C) अमेर वंश
D) मारवाड़ वंश
Explanation: सिसोदिया वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था।
किस मुगल शासक को 'आलमगीर' कहा जाता था?
A) बाबर को
B) हुमायूं को
C) जहाँगीर को
D) औरंगजेब को
Explanation: 'आलमगीर' कहा जाता था औरंगजेब को।
सम्राट् अकबर द्वारा किसको 'जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था?
A) मोहम्मद हुसैन को
B) बाबर को
C) हुमायूं को
D) जहाँगीर को
Explanation: सम्राट् अकबर ने मोहम्मद हुसैन को 'जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया था।
बाबर ने पहली बार पश्चिम से कहाँ होकर भारत में प्रवेश किया?
A) पंजाब
B) राजस्थान
C) हरियाणा
D) उत्तर प्रदेश
Explanation: बाबर ने पहली बार पश्चिम से कहाँ होकर भारत में प्रवेश किया - पंजाब।
हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?
A) 1556 ई. में
B) 1576 ई. में
C) 1526 ई. में
D) 1605 ई. में
Explanation: हल्दीघाटी का युद्ध 1576 ई. में लड़ा गया।
फैजी किसके दरबार में रहा ?
A) हुमायूँ के
B) अकबर के
C) बाबर के
D) शेरशाह सूरी के
Explanation: फैजी अकबर के दरबार में रहा।
किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने 'पद्मावत' की रचना की ?
A) शेरशाह के
B) बाबर के
C) हुमायूँ के
D) अकबर के
Explanation: मलिक मोहम्मद जायसी ने 'पद्मावत' की रचना शेरशाह के समय में की थी।
किसने चौसा की लड़ाई (1539 ई.) में हुमायूँ को पराजित किया था ?
A) बाबर ने
B) शाहजहाँ ने
C) शेरशाह ने
D) औरंगजेब ने
Explanation: चौसा की लड़ाई (1539 ई.) में शेरशाह ने हुमायूँ को पराजित किया था।
हुमायूँ का मकबरा कहाँ है ?
A) लाहौर में
B) दिल्ली में
C) आगरा में
D) फतेहपुर सीकरी में
Explanation: हुमायूँ का मकबरा दिल्ली में है।
किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया ?
A) अकबर ने
B) जहाँगीर ने
C) शाहजहाँ ने
D) हुमायूँ ने
Explanation: हुमायूँ ने दो बार शासन किया।
भारत में बीबी का मकबरा स्थित है।
A) लखनऊ में
B) दिल्ली में
C) आगरा में
D) औरंगाबाद में
Explanation: भारत में बीबी का मकबरा औरंगाबाद में स्थित है।
फतेहपुर सीकरी स्थित लाल पत्थर से निर्मित शेख सलीम चिश्ती के मकबरे को किसने संगमरमर का करवाया ?
A) बाबर ने
B) हुमायूँ ने
C) जहाँगीर ने
D) अकबर ने
Explanation: फतेहपुर सीकरी स्थित लाल पत्थर से निर्मित शेख सलीम चिश्ती के मकबरे को जहाँगीर ने संगमरमर का करवाया।
किस मुगल शासक को पहले आगरा में दफनाया गया बाद में उसकी एक अफगान विधवा शव को काबुल ले गयी और वहीं एक बाग में दफनाया ?
A) हुमायूँ को
B) बाबर को
C) अकबर को
D) जहाँगीर को
Explanation: बाबर को पहले आगरा में दफनाया गया था, बाद में उसकी एक अफगान विधवा शव को काबुल ले गयी और वहीं एक बाग में दफनाया गया था।
किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?
A) हल्दीघाटी का युद्ध
B) पानीपत का प्रथम युद्ध
C) तालिकोट का युद्ध
D) बिलग्राम का युद्ध
Explanation: शेरशाह ने बिलग्राम के युद्ध को जीतने के बाद दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की थी।
शाहजहाँ ने किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?
A) आगरा में
B) दिल्ली में
C) लाहौर में
D) फतेहपुर सीकरी में
Explanation: शाहजहाँ ने आगरा में मोती मस्जिद बनवाई थी।
किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुनः लगाया ?
A) बाबर ने
B) हुमायूँ ने
C) औरंगजेब ने
D) अकबर ने
Explanation: औरंगजेब ने जजिया नामक कर पुनः लगाया।
अकबर के शासनकाल में ' अमलगुजार' नामक अधिकारी का कार्य था
A) भूमि का वित्तीय व्यवस्था सम्बन्धी कार्यों का प्रबंधन
B) भूमि राजस्व का मूल्यांकन और संग्रह करना
C) सैन्य अधिकारियों की नियुक्ति और प्रबंधन
D) राजकीय अभियंताओं के परियोजनाओं का निर्माण
Explanation: अकबर के शासनकाल में 'अमलगुजार' नामक अधिकारी का कार्य भूमि राजस्व का मूल्यांकन और संग्रह करना था।
शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तान्तरित किया ?
A) पाणिपत की संधि
B) तालिकोट की संधि
C) हल्दीघाटी की संधि
D) पुरंदर की संधि
Explanation: शिवाजी ने मुगलों को 'पुरंदर की संधि' के द्वारा किलों को हस्तान्तरित किया था।
मुगल प्रशासन में 'मुहतसिब' था
A) लोक आचरण अधिकारी
B) शिक्षा अधिकारी
C) आर्थिक सलाहकार
D) सैन्य अधिकारी
Explanation: मुगल प्रशासन में 'मुहतसिब' लोक आचरण अधिकारी था।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%