मुगल काल (Mughal Period) Questions and Answers in Hindi

मुगलकाल (1526 ई.-1857 ई.) मॉक टेस्ट : बिहार पी.सी .एस.: मध्यकालीन भारत का इतिहास
भारत के इतिहास के संदर्भ में अब्दुल हमीद लाहौरी कौन था ?
A) अकबर के शासन का एक महत्वपूर्ण साक्षात्कार
B) शाहजहाँ के शासन का एक राजकीय इतिहासकार
C) हुमायूँ के शासन का एक धर्मग्रंथकार
D) अकबर के वाक्यगत शब्दकोष
Explanation: अब्दुल हमीद लाहौरी शाहजहाँ के शासन का एक राजकीय इतिहासकार था।


किस मुगल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई ?
A) अकबर की
B) जहाँगीर की
C) शाहजहाँ की
D) हुमायूँ की
Explanation: मुगल बादशाह हुमायूँ की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई।


किस मुगल बादशाह के दुर्भाग्य पर व्यंग्य करते हुए लेनपूल ने लिखा है, 'वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हुआ' ?
A) हुमायूँ के
B) जहाँगीर के
C) शाहजहाँ के
D) बाबर के
Explanation: लेनपूल ने हुमायूँ के दुर्भाग्य पर व्यंग्य किया था।


मुगल प्रशासन में 'मदद-ए-माश' इंगित करता है -
A) निराधार लोगों को सहारा
B) राजद्रोहियों को सजा
C) विद्वानों को दी जाने वाली राजस्वमुक्त अनुदत्त भूमि
D) गरीबों को शिक्षा
Explanation: 'मदद-ए-माश' मुगल प्रशासन में विद्वानों को दी जाने वाली राजस्वमुक्त अनुदत्त भूमि का संग्रह करता है।


मुमताज महल का असली नाम था -
A) नदीया महल
B) अर्जुमन्द बानो बेगम
C) सोना महल
D) महारानी महल
Explanation: मुमताज महल का असली नाम था - अर्जुमन्द बानो बेगम।


किस मुगल बादशाह को 'जिन्दा पीर' कहा जाता था ?
A) जहाँगीर को
B) बाबर को
C) अकबर को
D) औरंगजेब को
Explanation: 'जिन्दा पीर' का उपाधि औरंगजेब को दिया जाता था।


अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है ?
A) लाल किला
B) हुमायूँ का मकबरा
C) पंचमहल
D) जामा मस्जिद
Explanation: अकबर द्वारा बनाई गई 'पंचमहल' का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है।


पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था ?
A) धर्म और साहस
B) उसकी सैन्य कुशलता
C) अच्छी तैयारी
D) भूमिगत स्थिति
Explanation: पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण उसकी सैन्य कुशलता थी।


'जाब्ती प्रणाली' किसकी उपज थी ?
A) अकबर की
B) हुमायूँ की
C) बाबर की
D) शेरशाह की
Explanation: 'जाब्ती प्रणाली' शेरशाह सूरी की उपज थी।


'जवाबित' का सम्बन्ध किससे था?
A) राज्य कानून से
B) सेना से
C) धर्म से
D) आर्थिक नीति से
Explanation: 'जवाबित' का सम्बन्ध राज्य कानून से था।


ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी ?
A) धर्म
B) सम्राट
C) कंधार
D) भाषा
Explanation: ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ 'कंधार' (राजसी अधिकार) में थी।


मयूर सिंहासन ('तख्त-ए-ताऊस') पर बैठने वाला अन्तिम मुगल बादशाह कौन था ?
A) जहाँगीर
B) मुहम्मद शाह 'रंगीला'
C) बहादुर शाह II
D) अकबर II
Explanation: मयूर सिंहासन ('तख्त-ए-ताऊस') पर बैठने वाला अन्तिम मुगल बादशाह मुहम्मद शाह 'रंगीला' था।


किस में हिन्द तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय देखने को मिलता है ?
A) शेरशाह के मकबरे में
B) हुमायूँ के मकबरे में
C) अकबर के मकबरे में
D) बाबर के मकबरे में
Explanation: हिन्द तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय शेरशाह के मकबरे में देखने को मिलता है।


शेरशाह के बचपन का नाम था
A) राजा
B) बाबर
C) फरीद खाँ
D) हमायूँ
Explanation: शेरशाह के बचपन का नाम था 'फरीद खाँ'।


शेरशाह को उसके पिता हसन खाँ ने एक जागीर के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया था, वह जागीर थी
A) दिल्ली
B) अजमेर
C) सहसराम / सासाराम
D) लाहौर
Explanation: शेरशाह को उसके पिता हसन खाँ ने एक जागीर के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया था, वह जागीर 'सहसराम / सासाराम' थी।


औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है।
A) जन्मभूमि की रक्षा
B) दार उल इस्लाम
C) ज्ञान का प्रसार
D) धर्म की स्थापना
Explanation: औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है 'दार उल इस्लाम'।


दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ?
A) अकबर ने
B) हुमायूँ ने
C) शेरशाह ने
D) शाहजहाँ ने
Explanation: दिल्ली के लाल किले का निर्माण शाहजहाँ ने करवाया था।


किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का 'स्वर्णयुग' कहा है ?
A) ए. एल. श्रीवास्तव
B) रामनाथ शर्मा
C) निर्मल चंद्र
D) सतीश चंद्र
Explanation: शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का 'स्वर्णयुग' कहा गया है, इसका अद्वितीय उल्लेख ए. एल. श्रीवास्तव ने किया है।


पटना को प्रान्तीय राजधानी बनाया था
A) हुमायूँ ने
B) अकबर ने
C) शेरशाह ने
D) बाबर ने
Explanation: पटना को प्रान्तीय राजधानी बनाया था शेरशाह ने।


'दास्तान-ए-अमीर हम्जा' का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?
A) मीर ताकी मीर
B) अब्दुस्समद द्वारा
C) मीर्ज़ा ग़ालिब
D) कृष्णचंदर
Explanation: 'दास्तान-ए-अमीर हम्जा' का चित्रांकन अब्दुस्समद द्वारा किया गया था।


किस सुल्तान ने पहले 'हजरत-ए-आला' की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की ?
A) फीरोज तुग़लक
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) शेरशाह सूरी ने
Explanation: शेरशाह सूरी ने पहले 'हजरत-ए-आला' की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की।


किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया ?
A) शाह आलम द्वितीय को
B) जहाँगीर को
C) बाबर को
D) अकबर को
Explanation: वजीर गाजीउद्दीन ने शाह आलम द्वितीय को दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया।


मसनवी जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है
A) तुजुक-ए-बाबरी
B) अकबरनामा
C) मुबायीन
D) बाबरनामा
Explanation: मसनवी जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है 'मुबायीन' है।


किस वर्ष वैशाखी के दिन 13 अप्रैल को गुरु गोविन्द सिंह ने ' खालसा पंथ ' की नींव रखी थी ?
A) 1669 में
B) 1699 में
C) 1709 में
D) 1679 में
Explanation: गुरु गोविन्द सिंह ने 'खालसा पंथ' की नींव 13 अप्रैल 1699 में रखी थी।


कौन - सा मुगल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद में जीवनपर्यन्त मराठों का पेंशनभोगी रहा ?
A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बाबर
D) शाहआलम II
Explanation: शाहआलम II पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद में जीवनपर्यन्त मराठों का पेंशनभोगी रहा।


दक्षिण में किसके शासन में मुगल साम्राज्य तमिल राज्य क्षेत्र तक फैला ?
A) औरंगजेब के
B) जहाँगीर के
C) हुमायूँ के
D) बाबर के
Explanation: दक्षिण में औरंगजेब के शासनकाल में मुगल साम्राज्य तमिल राज्य क्षेत्र तक फैला।


मुगलकाल में किस बन्दरगाह को बाबुल मक्का (मक्का द्वार) कहा जाता था ?
A) सूरत को
B) हज़ीरा को
C) बोंबे को
D) कोचीन को
Explanation: मुगलकाल में सूरत को 'बाबुल मक्का' यानी 'मक्का द्वार' कहा जाता था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने