UPPCS ऑनलाइन मॉक टेस्ट बौद्ध धर्म व जैन धर्म प्राचीन भारत का इतिहास

UPPCS ऑनलाइन मॉक टेस्ट : बौद्ध धर्म व जैन धर्म : प्राचीन भारत का इतिहास
गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ?
A) 486 ई.पू.
B) 563 ई.पू.
C) 624 ई.पू.
D) 742 ई.पू.
गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व हुआ था।


गौतम बुद्ध का जन्म-स्थल था-
A) कुशीनगर
B) सारनाथ
C) गया
D) लुम्बिनी
गौतम बुद्ध का जन्म-स्थल लुम्बिनी था।


वह आद्यतम बौद्ध साहित्य जो बुद्ध के विभिन्न जन्मों की कथाओं के विषय में है, क्या है ?
A) जातक
B) विनय पिटक
C) अभिधम्म पिटक
D) सूत्र पिटक
आद्यतम बौद्ध साहित्य 'जातक' है, जो बुद्ध के विभिन्न जन्मों की कथाओं को विस्तार से बताता है।


'त्रिपिटक' धर्म ग्रन्थ है -
A) हिन्दूओं का
B) जैनों का
C) बौद्धों का
D) सिखों का
'त्रिपिटक' धर्म ग्रन्थ बौद्धों का है।


बुद्ध ने किस स्थान पर महापरिनिर्वाण (मृत्यु) प्राप्त किया था ?
A) सारनाथ में
B) कुशीनगर में
C) बोधगया में
D) लुम्बिनी में
बुद्ध ने महापरिनिर्वाण (मृत्यु) कुशीनगर में प्राप्त किया था।


भारत में सबसे प्राचीन विहार है
A) सांची
B) अजंता
C) नालंदा
D) ताक्षशिला
नालंदा भारत में सबसे प्राचीन विहार है।


बुद्ध की मृत्यु के बाद प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की ?
A) महाकस्सप
B) आनंद
C) शारिपुत्र
D) मोद्गलायना
बुद्ध की मृत्यु के बाद प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता महाकस्सप ने की थी।


नागार्जुन कौन थे?
A) हिन्दू दार्शनिक
B) जैन धर्मगुरु
C) बौद्ध दार्शनिक
D) सिख धर्मगुरु
नागार्जुन एक प्रमुख बौद्ध दार्शनिक थे।


किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीति / सभा आयोजित की गई थी ?
A) लुम्बिनी
B) राजगृह
C) वाराणसी
D) कपिलवस्तु
प्रथम बौद्ध संगीति / सभा राजगृह में आयोजित की गई थी।


आष्टांगिक मार्ग की संकल्पना, अंग है
A) अज्ञान
B) कर्म
C) ध्यान
D) धर्म
आष्टांगिक मार्ग की संकल्पना का एक अंग है ध्यान।


'मिलिंदपण्हो' राजा मिलिंद और किस बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद के रूप में हैं ?
A) नागसेन
B) अश्वगोष
C) बुद्धघोष
D) धर्मरक्ष
‘मिलिंदपण्हो’ राजा मिलिंद और नागसेन भिक्षु के मध्य संवाद के रूप में हैं।


महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं ?
A) मन्जुश्री
B) तारा
C) पद्यपाणि
D) मैत्रेयी
महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को 'पद्यपाणि' नाम से भी जाना जाता है।


बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म दोनों ही विश्वास करते हैं कि
A) ईश्वर अस्तित्व में है
B) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही है
C) संसार का अस्तित्व है
D) ऋण का अस्तित्व है
बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म दोनों ही विश्वास करते हैं कि कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही है।


निष्क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीति / सभा किस नगर में आयोजित की गई थी ?
A) कुण्डलवन, कश्मीर
B) लुम्बिनी
C) बोधगया
D) वाराणसी
निष्क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीति / सभा कुण्डलवन, कश्मीर में आयोजित की गई थी।


तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई ?
A) पुष्कलावती में
B) उज्जैन
C) पाटलिपुत्र में
D) काशी
तृतीय बौद्ध संगीति पाटलिपुत्र में आयोजित हुई थी।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने