राजस्थान पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट : बौद्ध धर्म व जैन धर्म : प्राचीन भारत का इतिहास

राजस्थान पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट : बौद्ध धर्म व जैन धर्म : प्राचीन भारत का इतिहास
गौतम बुद्ध का गुरु कौन था ?
A) महावीर
B) आलार कलाम
C) कन्ना
D) रामा
बुद्ध में वैराग्य भावना किन चार दृश्यों के कारण बलवती हुई?
A) युवा, स्वस्थ, सुन्दर, संतुष्ट
B) समृद्ध, स्वास्थ्य, धनी, सुखी
C) बूढ़ा, रोगी, लाश, संन्यासी
D) युवा, स्वस्थ, सुन्दर, शक्तिशाली
बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहाँ दिए ?
A) श्रावस्ती में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) राजगृह में
बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था-
A) सारनाथ
B) बोधगया
C) विक्रमशिला
D) कुशीनगर
भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है?
A) लुम्बिनी
B) सांची में
C) बोधगया
D) तक्षशिला
किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ?
A) अशोक
B) कनिष्क
C) हर्ष
D) धर्मपाल ने
किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया था ?
A) अशोक
B) कनिष्क
C) सम्राट विक्रमादित्य
D) सम्राट हर्ष
बौद्ध ग्रंथ 'पिटकों' की रचना किस भाषा में की गई थी ?
A) पालि
B) संस्कृत
C) प्राकृत
D) अवधि
कश्मीर में कनिष्क के शासनकाल में जो बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्यक्षता किसने की थी ?
A) अशोक
B) वसुमित्र ने
C) हर्ष
D) कानिश्क
मठ, मन्दिर और स्तूप किस धर्म से सम्बन्धित हैं?
A) हिन्दू धर्म
B) सिख धर्म
C) बौद्ध धर्म
D) जैन धर्म
बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे?
A) अशोक के
B) वसुमित्र के
C) बिम्बिसार के
D) कानिश्क के
गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?
A) सारनाथ में
B) बोधगया में
C) लुम्बिनी में
D) वाराणसी में
बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली पहली महिला कौन थी ?
A) यशोधरा
B) महाप्रजापति गौतमी
C) किम्बिला
D) सुन्दरा
बोधगया स्थित है-
A) उत्तर प्रदेश में
B) मध्य प्रदेश में
C) झारखंड में
D) बिहार में
'जातक' किसका ग्रन्थ है ?
A) बौद्धों का
B) हिन्दुओं का
C) सिखों का
D) जैनों का
सिद्धार्थ (बुद्ध) को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी ?
A) बोधगया
B) कुशीनगर
C) सारनाथ
D) लुम्बिनी
सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहलाता है -
A) महापरिनिर्वाण
B) धर्मचक्रप्रवर्तन
C) लुम्बिनी
D) बोधगया
बौद्ध धर्म ने समाज के किन वर्गों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला ?
A) महिला और शूद्र
B) ब्राह्मण और क्षत्रिय
C) वैश्य और क्षत्रिय
D) ब्राह्मण और वैश्य
बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है-
A) मानवीय दया
B) घोड़ा
C) दीपक
D) ध्यान
गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?
A) बोधगया में
B) सारनाथ में
C) कपिलवस्तु में
D) लुम्बिनी में
सर्वप्रथम शून्यवाद (शून्यता का सिद्धान्त) का प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है -
A) अशोक
B) नागार्जुन
C) बुद्धघोष
D) अश्वघोष
किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ?
A) अशोक
B) सम्राट हर्ष
C) चंद्रगुप्त मौर्य
D) अशोक
सांची क्यों विख्यात है ?
A) बौद्ध संघ की सभा के लिए
B) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप
C) बौद्ध मंदिर के लिए
D) ध्यान के लिए
किस भाषा का ज्यादा प्रयोग बौद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है ?
A) पालि
B) संस्कृत
C) प्राकृत
D) अरबी

रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने