विजयनगर साम्राज्य पर MCQ

विजयनगर साम्राज्य मॉक टेस्ट : उत्तर प्रदेश पी.सी .एस.: मध्यकालीन भारत का इतिहास
विजय नगर साम्राज्य की स्थापना किसने की ?
A) राजा बुद्ध ने
B) हरिहर एवं बुक्का ने
C) शिवाजी ने
D) अकबर ने
Explanation: विजय नगर साम्राज्य की स्थापना हरिहर एवं बुक्का ने की थी।


विजय नगर साम्राज्य का सबसे प्रभावशाली शासक कौन था ?
A) राजा बल्बन
B) अकबर
C) शेर शाह सूरी
D) कृष्णदेव राय
Explanation: विजय नगर साम्राज्य का सबसे प्रभावशाली शासक कृष्णदेव राय था।


कृष्णदेव राय ने किसके साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रखे थे ?
A) पुर्तगालियों के
B) मुघलों के
C) ब्रिटिश के
D) सिकंदर बट्लर के
Explanation: कृष्णदेव राय ने पुर्तगालियों के साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रखे थे।


विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
A) यमुना के
B) गोदावरी के
C) तुंगभद्रा के
D) कृष्णा के
Explanation: विजयनगर तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित है।


बहमनी राजाओं की राजधानी थी ?
A) बिजापुर
B) गुलबर्गा
C) बिदर
D) बिजापुर
Explanation: बहमनी राजाओं की राजधानी गुलबर्गा थी।


विजयनगर के महान् साम्राज्य के अवशेष कहाँ पाए जाते हैं ?
A) कालिंगपुरम
B) बिजापुर
C) बीजापुर
D) हम्पी में
Explanation: विजयनगर के महान् साम्राज्य के अवशेष हम्पी में पाए जाते हैं।


विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की ?
A) कृष्णदेव राव
B) बुक्का राय
C) हरिहर राय
D) कृष्णदेव राय
Explanation: विजयनगर का प्रथम शासक था जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की, कृष्णदेव राय था।


किसने बीजापुर में स्थित गोल गुम्बज का निर्माण किया जो विश्व का दूसरा बड़ा गुम्बज है और अपने मर-मरश्रावी गैलरी (Whispering Gallery) के लिए प्रसिद्ध है ?
A) मुहम्मद आदिलशाह ने
B) अहमद शाह ने
C) अलाउद्दीन खिलजी ने
D) मोहम्मद गौरी ने
Explanation: बीजापुर में स्थित गोल गुम्बज का निर्माण मुहम्मद आदिलशाह ने किया था, जो विश्व का दूसरा बड़ा गुम्बज है और अपने मर-मरश्रावी गैलरी (Whispering Gallery) के लिए प्रसिद्ध है।


कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे ?
A) हुमायूं के
B) बाबर के
C) अकबर के
D) शेरशाह सूरी के
Explanation: कृष्णदेव राय बाबर के समकालीन थे।


हम्पी, तिरुवनमलै, चिदम्बर्, श्रीरंगम्, तिरुपति आदि मन्दिरों के सामने की ओर बने हुए 'रायगोपुरम' का निर्माता कौन था ?
A) हरिहर एवं बुक्का ने
B) विजयादित्य राय
C) कृष्णदेव राय
D) हरिहर राय
Explanation: 'रायगोपुरम' का निर्माता कृष्णदेव राय था।


जिस संत के प्रभाव में आकर विजयनगर राज्य की स्थापना की, उसका नाम था -
A) माधव विद्यारण्य
B) संत तुकाराम
C) संत कबीर
D) संत रामदास
Explanation: जिस संत के प्रभाव में आकर विजयनगर राज्य की स्थापना की गई, उसका नाम था - माधव विद्यारण्य।


कौन-सा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था ?
A) कालीकट
B) द्वारका
C) अजंता
D) वैशाली
Explanation: विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था - कालीकट।


मीनाक्षी मन्दिर कहाँ स्थित है ?
A) अहमदाबाद में
B) मदुरई में
C) वाराणसी में
D) अजमेर में
Explanation: मीनाक्षी मन्दिर मदुरई में स्थित है।


विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
A) 12वीं सदी में
B) 13वीं सदी में
C) 15वीं सदी में
D) 14वीं सदी में
Explanation: विजयनगर साम्राज्य की स्थापना 14वीं सदी में हुई थी।


कृष्णदेव राय राजा थे-
A) विजयनगर के
B) गोलकोंड के
C) मालवा के
D) उड़ीसा के
Explanation: कृष्णदेव राय विजयनगर के राजा थे।


चारमीनार का निर्माण किसने कराया था ?
A) अकबर ने
B) शेरशाह सूरी ने
C) कुली कुतुबशाह ने
D) हुमायूं ने
Explanation: चारमीनार का निर्माण कुली कुतुबशाह ने कराया था।


गोलकुण्डा कहाँ अवस्थित है ?
A) बेंगलुरु में
B) हैदराबाद में
C) चेन्नई में
D) मुंबई में
Explanation: गोलकुण्डा हैदराबाद में अवस्थित है।


हम्पी का खुला संग्रहालय किस राज्य में है?
A) तेलंगाना में
B) तमिलनाडु में
C) केरल में
D) कर्नाटक में
Explanation: हम्पी का खुला संग्रहालय कर्नाटक में है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने