दिल्ली सल्तनत मॉक टेस्ट || उत्तर प्रदेश पुलिस

उत्तर प्रदेश पुलिस : सल्तनत काल (1206 ई. - 1526 ई.) मॉक टेस्ट : मध्यकालीन भारत का इतिहास
नासिरुद्दीन खुसरोशाह ने कौन सी उपाधि धारण की ?
A) सम्राट
B) पैगम्बर का सेनापति
C) महाराजा
D) सल्तनत का नवाब
Explanation: नासिरुद्दीन खुसरोशाह ने 'पैगम्बर का सेनापति' की उपाधि धारण की थी।


दिल्ली का प्रथम अफगान शासक कौन था ?
A) इल्तुतमिश
B) बाबर
C) शेर शाह सूरी
D) बहलोल लोदी
Explanation: दिल्ली का प्रथम अफगान शासक बहलोल लोदी था।


इक्ता प्रथा की शुरुआत किसने की थी ?
A) इल्तुतमिश ने
B) बाबर ने
C) सिकन्दर लोदी ने
D) शेर शाह सूरी ने
Explanation: इक्ता प्रथा की शुरुआत इल्तुतमिश ने की थी।


ऐबक ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई थी ?
A) दिल्ली में
B) आगरा में
C) लाहौर में
D) वाराणसी में
Explanation: ऐबक ने अपनी राजधानी लाहौर में बनाई थी।


महमूद गजनवी ने थानेश्वर पर कब आक्रमण किया था ?
A) 1020 ई. में
B) 1014 ई. में
C) 1030 ई. में
D) 1045 ई. में
Explanation: महमूद गजनवी ने थानेश्वर पर 1014 ई. में आक्रमण किया था।


मुहम्मद गोरी द्वारा चलाए सिक्के को क्या कहा जाता था ?
A) लाल सिक्का
B) काला सिक्का
C) सोने का सिक्का
D) देहलीवाला सिक्का
Explanation: मुहम्मद गोरी द्वारा चलाए सिक्के को 'देहलीवाला सिक्का' कहा जाता था।


सुल्तान का पद सामान्यत: कैसा था ?
A) पैतृक
B) सम्राट
C) महाराजा
D) सरदार
Explanation: सुल्तान का पद सामान्यत: 'पैतृक' था।


सल्तानतकाल में प्रभावशाली पद किसके अधीन होते थे? – अमीरों के
A) विद्वानों के
B) सैनिकों के
C) अमीरों के
D) ग़ुलामों के
Explanation: सल्तानतकाल में प्रभावशाली पद 'अमीरों के' अधीन होते थे।


प्रान्तों को अन्य किस नाम से जाना जाता था ?
A) उपनिवेश
B) इक्ता
C) प्रदेश
D) जगीर
Explanation: प्रान्तों को 'इक्ता' नाम से जाना जाता था।


सल्तनतकालीन शब्दावली के अनुसार सुल्तान के कर्मचारियों को दी गई भूमि क्या कहलाती थी ?
A) खास
B) इक्ता
C) इबलाक
D) जागीर
Explanation: सल्तानतकालीन शब्दावली के अनुसार सुल्तान के कर्मचारियों को दी गई भूमि 'इबलाक' कहलाती थी।


धर्मोपदेश के लिए क्या शब्द प्रयोग होता था ?
A) तजकीर
B) मुआज्जिन
C) मुहतासिब
D) शरीयत
Explanation: धर्मोपदेश के लिए 'तजकीर' शब्द प्रयोग होता था।


शरीयत के आधार पर किसी समस्या के समाधान का निर्णय क्या कहलाता था ?
A) निगाहदास्त
B) इल्तुतमिश
C) फतवा
D) दवाब
Explanation: शरीयत के आधार पर किसी समस्या के समाधान का निर्णय 'फतवा' कहलाता था।


प्रान्तों में सुल्तान का प्रतिनिधि कौन था ?
A) अमीर
B) वली
C) मुआज्जिन
D) दावा
Explanation: प्रान्तों में सुल्तान का प्रतिनिधि 'वली' था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने