भारत के प्रमुख जल प्रपात मॉक टेस्ट || MPPCS

प्रायद्वीपीय भारत की नदियां और जल प्रपात
कावेरी नदी कहाँ गिरती है?
A) बंगाल की खाड़ी में
B) अरब सागर में
C) महानदी में
D) गंगा में
Explanation: कावेरी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है।


कावेरी नदी जल विवाद मुख्यतः किन दो राज्यों के बीच है?
A) केरल एवं कर्नाटक
B) आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु
C) महाराष्ट्र एवं कर्नाटक
D) कर्नाटक एवं तमिलनाडु
Explanation: कावेरी नदी जल विवाद मुख्यतः कर्नाटक एवं तमिलनाडु के बीच है।


दक्षिण भारत की गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
A) कावेरी
B) कृष्णा
C) गोदावरी
D) ताप्ती
Explanation: दक्षिण भारत की गंगा के नाम से कावेरी नदी को जाना जाता है।


कृष्णा नदी कहाँ से निकलती है?
A) महाबलेश्वर से
B) अमरकंटक से
C) त्र्यंबकेश्वर से
D) ब्रह्मगिरि से
Explanation: कृष्णा नदी महाबलेश्वर से निकलती है।


गोदावरी नदी कहाँ गिरती है?
A) बंगाल की खाड़ी में
B) अरब सागर में
C) महानदी में
D) गंगा में
Explanation: गोदावरी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है।


पेनार नदी का बहाव क्षेत्र कहाँ स्थित है?
A) तमिलनाडु और कर्नाटक नदी के बीच
B) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक नदी के बीच
C) कर्नाटक और तेलंगाना नदी के बीच
D) केरल और कर्नाटक नदी के बीच
Explanation: पेनार नदी का बहाव क्षेत्र कर्नाटक और तेलंगाना नदी के बीच स्थित है।


महानदी कहाँ से निकलती है?
A) मध्य प्रदेश से
B) छत्तीसगढ़ से
C) झारखंड से
D) उड़ीसा से
Explanation: महानदी छत्तीसगढ़ से निकलती है।


महानदी कहाँ गिरती है?
A) बंगाल की खाड़ी में
B) अरब सागर में
C) गोदावरी में
D) गंगा में
Explanation: महानदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है।


बंगालियों द्वारा गंगा नदी को पुकारा जाता है
A) पद्मा
B) भागीरथी
C) हुगली
D) सुवर्णरेखा
Explanation: बंगालियों द्वारा गंगा नदी को पद्मा नाम से पुकारा जाता है।


भागीरथी नदी निकलती है
A) गोमुख से
B) गंगोत्री से
C) तपोवन से
D) विष्णु प्रयाग से
Explanation: भागीरथी नदी गोमुख से निकलती है।


दामोदर बंगाल के किस क्षेत्र में गिरता है?
A) गंगा
B) हुगली
C) यमुना
D) पद्मा
Explanation: दामोदर नदी हुगली में गिरती है।


निर्दिष्ट नदियों में से किस नदी का उद्गम स्थान भारत में नहीं है?
A) व्यास
B) ब्रह्मपुत्र
C) रावी
D) सतलज
Explanation: ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थान भारत में नहीं है।


जोग या गेरसोप्पा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
A) शरावती
B) कावेरी
C) गोदावरी
D) महानदी
Explanation: जोग या गेरसोप्पा जलप्रपात शरावती नदी पर स्थित है।


जोग जलप्रपात किस राज्य में स्थित है?
A) कर्नाटक
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) आंध्र प्रदेश
Explanation: जोग जलप्रपात कर्नाटक राज्य में स्थित है।


भारत का सबसे ऊंचा ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है?
A) जोग जलप्रपात
B) दूधसागर जलप्रपात
C) चुल्लियार जलप्रपात
D) हुसेन सागर जलप्रपात
Explanation: भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात जोग जलप्रपात है।


जोग जलप्रपात का नया नाम क्या है?
A) महात्मा गांधी जलप्रपात
B) जवाहरलाल नेहरू जलप्रपात
C) सरदार पटेल जलप्रपात
D) नेताजी सुभाष जलप्रपात
Explanation: जोग जलप्रपात का नया नाम महात्मा गांधी जलप्रपात है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने