किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है?
A) कोसी नदी
B) चंबल नदी
C) नर्मदा नदी
D) गोदावरी नदी
Explanation: कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है।
चंबल नदी की लम्बाई कितनी है?
A) 800 किमी
B) 900 किमी
C) 850 किमी
D) 960 किमी
Explanation: चंबल नदी की लम्बाई 960 किमी है।
ब्रह्मपुत्र नदी कहाँ से निकलती है?
A) मानसरोवर झील के पास चीमा युंग दुंग दुंग हिमनद से
B) तिब्बत से
C) हिमाचल प्रदेश से
D) अरुणाचल प्रदेश से
Explanation: ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास चीमा युंग दुंग दुंग हिमनद से निकलती है।
ब्रह्मपुत्र को तिब्बत में किस नाम से जाना जाता है?
A) यरलुंग
B) त्संगपो
C) सोंग पो
D) दिहांग
Explanation: ब्रह्मपुत्र को तिब्बत में सोंग पो नाम से जाना जाता है।
एशिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप “माजुली” किस नदी में है?
A) ब्रह्मपुत्र नदी में
B) गंगा नदी में
C) यमुना नदी में
D) गोदावरी नदी में
Explanation: एशिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली ब्रह्मपुत्र नदी में है।
नर्मदा नदी भारत के किस राज्य में बहती है?
A) महाराष्ट्र
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात
Explanation: नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में बहती है।
नर्मदा नदी कहाँ से निकलती है?
A) ओंकारेश्वर
B) अमरकंटक
C) जबलपुर
D) अमरकंटक पठार (छत्तीसगढ़)
Explanation: नर्मदा नदी अमरकंटक पठार (छत्तीसगढ़) से निकलती है।
नर्मदा नदी की कुल लम्बाई कितनी है?
A) 1,300 किमी
B) 1,400 किमी
C) 1,500 किमी
D) 1,600 किमी
Explanation: नर्मदा नदी की कुल लम्बाई 1,300 किमी है।
नर्मदा नदी जिस घाटी से होकर गुजरती है उसे क्या कहते हैं?
A) नर्मदा घाटी
B) नर्मदा बेसिन
C) विषम घाटी (Rift Valley)
D) नर्मदा रिफ्ट
Explanation: नर्मदा नदी जिस घाटी से होकर गुजरती है उसे विषम घाटी (Rift Valley) कहते हैं।
नर्मदा नदी कहाँ गिरती है?
A) खम्भात की खाड़ी में
B) बंगाल की खाड़ी में
C) अरबसागर में
D) अंडमान सागर में
Explanation: नर्मदा नदी खम्भात की खाड़ी में गिरती है।
ताप्ती नदी कहाँ से निकलती है?
A) अमरकंटक
B) जबलपुर
C) सतपुड़ा श्रेणी से
D) विन्ध्याचल श्रेणी
Explanation: ताप्ती नदी सतपुड़ा श्रेणी से निकलती है।
ताप्ती नदी की कुल लम्बाई कितनी है?
A) 700 किमी
B) 800 किमी
C) 900 किमी
D) 1000 किमी
Explanation: ताप्ती नदी की कुल लम्बाई 700 किमी है।
ताप्ती नदी किस घाटी से होकर गुजरती है?
A) विषम घाटी
B) नर्मदा घाटी
C) गोदावरी घाटी
D) यमुना घाटी
Explanation: ताप्ती नदी विषम घाटी से होकर गुजरती है।
ताप्ती नदी मुहाना कहाँ बनाती है?
A) मुंबई के पास
B) नागपुर के पास
C) सूरत शहर के नीचे
D) दिल्ली के पास
Explanation: ताप्ती नदी सूरत शहर के नीचे मुहाना बनाती है।
शारावती नदी कहाँ से निकलती है?
A) शिमोगा जिला (कर्नाटक)
B) बैंगलोर
C) मैसूर
D) बेलगाम
Explanation: शारावती नदी शिमोगा जिला (कर्नाटक) से निकलती है।
गैरसंधी जल-प्रवाह या गैरसंधी जल-प्रवाह किस नदी पर है?
A) शारावती नदी पर
B) गंगा नदी पर
C) गोदावरी नदी पर
D) यमुना नदी पर
Explanation: गैरसंधी जल-प्रवाह शारावती नदी पर है।
भारत की लवण जल की नदी के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
A) लूनी नदी
B) कावेरी नदी
C) गंगा नदी
D) यमुना नदी
Explanation: लूनी नदी को भारत की लवण जल की नदी कहा जाता है।
लूनी नदी कहाँ गिरती है?
A) खम्भात की खाड़ी में
B) कच्छ के रण में
C) अरबसागर में
D) बंगाल की खाड़ी में
Explanation: लूनी नदी कच्छ के रण में गिरती है।
साबरमती नदी कहाँ गिरती है?
A) बंगाल की खाड़ी में
B) खम्भात की खाड़ी में
C) अरबसागर में
D) कच्छ के रण में
Explanation: साबरमती नदी खम्भात की खाड़ी में गिरती है।
बनास नदी कहाँ गिरती है?
A) अरबसागर में
B) कच्छ के रण में
C) खम्भात की खाड़ी में
D) बंगाल की खाड़ी में
Explanation: बनास नदी कच्छ के रण में गिरती है।
माही नदी कहाँ गिरती है?
A) कच्छ के रण में
B) बंगाल की खाड़ी में
C) खम्भात की खाड़ी में
D) अरबसागर में
Explanation: माही नदी खम्भात की खाड़ी में गिरती है।
गोदावरी नदी कहाँ से निकलती है?
A) अमरकंटक (मध्य प्रदेश)
B) पुणे (महाराष्ट्र)
C) नासिक (महाराष्ट्र)
D) वर्धा (महाराष्ट्र)
Explanation: गोदावरी नदी नासिक (महाराष्ट्र) से निकलती है।
गोदावरी नदी कहाँ गिरती है?
A) अरबसागर में
B) बंगाल की खाड़ी में
C) खम्भात की खाड़ी में
D) कच्छ के रण में
Explanation: गोदावरी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
दक्षिण भारत या प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
A) गोदावरी
B) कृष्णा
C) कावेरी
D) तुंगभद्रा
Explanation: दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी गोदावरी है।
वृद्ध गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
A) गोदावरी
B) कावेरी
C) यमुना
D) गंगा
Explanation: वृद्ध गंगा के नाम से गोदावरी नदी को जाना जाता है।
वेण्गंगा तथा पैनगंगा किसकी सहायक नदियाँ हैं?
A) गंगा की
B) यमुना की
C) गोदावरी की
D) कावेरी की
Explanation: वेण्गंगा तथा पैनगंगा गोदावरी की सहायक नदियाँ हैं।
कावेरी नदी कहाँ से निकलती है?
A) सह्याद्री पर्वत
B) पश्चिम घाट
C) ब्रह्मगिरी श्रेणी से
D) पालनी हिल्स
Explanation: कावेरी नदी ब्रह्मगिरी श्रेणी से निकलती है।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%