बिहार राज्य परीक्षा मॉक टेस्ट सीरीज

बिहार पी.सी.एस.का मॉक टेस्ट
देवबंद के उस विद्वान का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
A) जवाहरलाल नेहरू
B) अबुल कलाम आजाद
C) महात्मा गांधी
D) भगत सिंह
Explanation: अबुल कलाम आजाद ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


बंगाल दुर्भिक्ष का वर्ष, जिसमें लाखों लोग दिवंगत हुए थे, क्या है?
A) 1940
B) 1941
C) 1942
D) 1943
Explanation: 1943 का बंगाल दुर्भिक्ष लाखों लोगों की मृत्यु का कारण बना।


15 अगस्त, 1947 के बाद भारत का कौनसा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा?
A) गोवा
B) पांडिचेरी
C) दमन और दीव
D) कराइकल
Explanation: गोवा 15 अगस्त, 1947 के बाद भी पुर्तगाल के अधीन बना रहा।


‘प्रेम पचिसी’ के रचनाकार हैं
A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
B) महादेवी वर्मा
C) प्रेमचंद
D) सुभद्राकुमारी चौहान
Explanation: ‘प्रेम पचिसी’ के रचनाकार प्रेमचंद हैं।


‘विश्व इतिहास की झलक’ (Glimpses of World History) के रचनाकार हैं
A) जवाहरलाल नेहरू
B) महात्मा गांधी
C) सुभाष चंद्र बोस
D) सरदार पटेल
Explanation: ‘विश्व इतिहास की झलक’ (Glimpses of World History) के रचनाकार जवाहरलाल नेहरू हैं।


27 दिसंबर, 1911 में पहली बार ‘जन-गण-मन’ कहाँ गाया गया था?
A) मुंबई में
B) कोलकाता में
C) दिल्ली में
D) चेन्नई में
Explanation: 27 दिसंबर, 1911 में पहली बार ‘जन-गण-मन’ कोलकाता में गाया गया था।


भारत में पहला समाचार-पत्र किसने शुरू किया?
A) जेम्स ऑगस्टस हिक्की
B) राजा राममोहन राय
C) बाल गंगाधर तिलक
D) महात्मा गांधी
Explanation: भारत में पहला समाचार-पत्र जेम्स ऑगस्टस हिक्की ने शुरू किया था।


‘The Wheels of History’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) अबुल कलाम आजाद
C) राम मनोहर लोहिया
D) सुभाष चंद्र बोस
Explanation: ‘The Wheels of History’ नामक पुस्तक के लेखक राम मनोहर लोहिया हैं।


‘पोस्ट ऑफिस’ के लेखक कौन हैं?
A) प्रेमचंद
B) महादेवी वर्मा
C) सुभद्राकुमारी चौहान
D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Explanation: ‘पोस्ट ऑफिस’ के लेखक रवीन्द्रनाथ टैगोर हैं।


किस ‘इस्पात का नायक’ (Steel Frame) की संज्ञा दी गई?
A) भारतीय नागरिक सेवा (आई.सी.एस.) को
B) भारतीय सेना को
C) भारतीय पुलिस सेवा को
D) भारतीय न्यायिक सेवा को
Explanation: भारतीय नागरिक सेवा (आई.सी.एस.) को ‘इस्पात का नायक’ की संज्ञा दी गई थी।


‘गोदान’ किसकी रचना है?
A) रामधारी सिंह दिनकर
B) प्रेमचंद
C) महादेवी वर्मा
D) सुभद्राकुमारी चौहान
Explanation: ‘गोदान’ के रचनाकार प्रेमचंद हैं।


‘भारत भारती’ के रचनाकार हैं
A) जयशंकर प्रसाद
B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
C) मैथिलीशरण गुप्त
D) रामधारी सिंह दिनकर
Explanation: ‘भारत भारती’ के रचनाकार मैथिलीशरण गुप्त हैं।


सेडलर आयोग का सम्बन्ध किससे था ?
A) शिक्षा से
B) स्वास्थ्य से
C) परिवहन से
D) उद्योग से
Explanation: सेडलर आयोग का सम्बन्ध शिक्षा से था।


ब्रिटिश ने भारत में प्रांतीय स्वायत्तता (Provincial Autonomy) कब से लागू कर दी थी ?
A) 1932 के अधिनियम
B) भारत सरकार अधिनियम, 1935
C) 1942 के प्रस्ताव
D) 1947 के अधिनियम
Explanation: भारत सरकार अधिनियम, 1935 के तहत प्रांतीय स्वायत्तता लागू की गई थी।


हिल्सलाफ आंदोलन का आरम्भ किया था
A) अली बंधुओं ने
B) महात्मा गांधी ने
C) जवाहरलाल नेहरू ने
D) सुभाष चंद्र बोस ने
Explanation: हिल्सलाफ आंदोलन का आरम्भ जवाहरलाल नेहरू ने किया था।


भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया ?
A) लार्ड कार्नवालिस ने
B) लार्ड मिंटो ने
C) लार्ड कर्जन ने
D) लार्ड डलहौजी ने
Explanation: लार्ड कार्नवालिस ने भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किया।


‘अमृत बाजार पत्रिका’ को स्थापना की
A) राजा राममोहन राय ने
B) शिवनाथ शास्त्री और किशोरी लाल गोष ने
C) बाल गंगाधर तिलक ने
D) महात्मा गांधी ने
Explanation: ‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना शिवनाथ शास्त्री और किशोरी लाल गोष ने की।


‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला’ किसने लिखा है?
A) जयशंकर प्रसाद
B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
C) रामधारी सिंह दिनकर
D) महादेवी वर्मा
Explanation: ‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला’ जयशंकर प्रसाद ने लिखा है।


भारतीय नागरिक सेवाओं के लिए प्रतिज्ञा परीक्षा प्रणाली को सिद्धांततः स्वीकृत किया गया
A) 1853 में
B) 1845 में
C) 1861 में
D) 1873 में
Explanation: भारतीय नागरिक सेवाओं के लिए प्रतिज्ञा परीक्षा प्रणाली को सिद्धांततः 1853 में स्वीकृत किया गया।


किस अधिनियम के तहत लार्ड कार्नवालिस को अपनी कौंसिल के फैसलों को दर करने का अधिकार मिला था?
A) 1773 का रेग्युलेटिंग एक्ट
B) 1786 का पिट्स इंडिया एक्ट
C) 1793 का चार्टर एक्ट
D) 1813 का चार्टर एक्ट
Explanation: 1786 के पिट्स इंडिया एक्ट के तहत लार्ड कार्नवालिस को अपनी कौंसिल के फैसलों को दर करने का अधिकार मिला था।


उपन्यास ‘दुर्गेशनन्दिनी’ के लेखक हैं
A) प्रेमचंद
B) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
D) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय
Explanation: उपन्यास ‘दुर्गेशनन्दिनी’ के लेखक बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय हैं।


भारतीय राजनीति में 1974 के बाद किस महिला ने सक्रिय भूमिका निभाई?
A) अरुणा आसफ अली
B) सुचेता कृपलानी
C) विजयलक्ष्मी पंडित
D) सरोजिनी नायडू
Explanation: अरुणा आसफ अली ने 1974 के बाद भारतीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई।


‘वन्दे मातरम्’ गीत लिखा था
A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
B) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
C) महात्मा गांधी
D) सुभाष चंद्र बोस
Explanation: ‘वन्दे मातरम्’ गीत बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने लिखा था।


किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?
A) 1936 में
B) 1942 में
C) 1947 में
D) 1950 में
Explanation: उड़ीसा 1936 में बिहार से पृथक हुआ।


1878 का वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया ?
A) लार्ड रिपन ने
B) लार्ड मिंटो ने
C) लार्ड कर्जन ने
D) लार्ड डलहौजी ने
Explanation: 1878 का वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट लार्ड रिपन ने रद्द किया।


अमेरिका में ‘फ्री हिन्दुस्तान’ अखबार किसने शुरू किया ?
A) तारकनाथ दास ने
B) लाला लाजपत राय ने
C) बाल गंगाधर तिलक ने
D) महात्मा गांधी ने
Explanation: तारकनाथ दास ने अमेरिका में ‘फ्री हिन्दुस्तान’ अखबार शुरू किया।


‘इंडियन मिस्ट्रेस’ का लेखक कौन था ?
A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
B) प्रेमचंद
C) वेलेन्टाइन शिरोल
D) महादेवी वर्मा
Explanation: ‘इंडियन मिस्ट्रेस’ का लेखक वेलेन्टाइन शिरोल था।


‘स्वदेश वाहिनी’ के सम्पादक थे
A) के. रामकृष्ण पिल्लई
B) शिवनाथ शास्त्री
C) महात्मा गांधी
D) बाल गंगाधर तिलक
Explanation: ‘स्वदेश वाहिनी’ के सम्पादक के. रामकृष्ण पिल्लई थे।


किस भाषा में “द इंडियन ओपिनियन” पत्र नहीं छापा जाता था ?
A) तमिल में
B) अंग्रेजी में
C) गुजराती में
D) हिंदी में
Explanation: “द इंडियन ओपिनियन” पत्र तमिल में नहीं छापा जाता था।


हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था ?
A) प्रारम्भिक शिक्षा
B) उच्च शिक्षा
C) महिला शिक्षा
D) तकनीकी शिक्षा
Explanation: हंटर कमीशन की रिपोर्ट में प्रारम्भिक शिक्षा के विकास पर विशेष जोर दिया गया।

रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने