SSC के अति महत्वपूर्ण प्रश्न

SSC Question Answer in Hindi
किस एक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश (Ordinance) जारी करने की शक्ति प्रदान की गई ?
A) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784
B) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861
C) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773
D) चार्टर एक्ट, 1833
Explanation: इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861 के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई।


किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी ?
A) लार्ड मिंटो ने
B) लार्ड कर्जन ने
C) लार्ड डलहौजी ने
D) वेलेजली ने
Explanation: वेलेजली ने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी।


कौन भारत में मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए पृष्ठ-पृष्ठक बने ?
A) सर सैयद अहमद खाँ
B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
C) मोहम्मद अली जिन्ना
D) हकीम अजमल खान
Explanation: सर सैयद अहमद खाँ भारत में मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए पृष्ठ-पृष्ठक बने।


किसके अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई ?
A) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784
B) चार्टर एक्ट, 1833
C) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773
D) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861
Explanation: रेगुलेटिंग एक्ट, 1773 के अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई।


पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाले प्रथम भारतीय थे
A) बाल गंगाधर तिलक
B) राजा राममोहन राय
C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
D) विपिन चन्द्र पाल
Explanation: बाल गंगाधर तिलक पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाले प्रथम भारतीय थे।


स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था ?
A) लार्ड माउंटबेटन
B) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
C) सी. राजगोपालाचारी
D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Explanation: स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी था।


‘गोदान’ और ‘गबन’ दोनों एक ही लेखक की रचनाएँ हैं। उनका नाम क्या है?
A) मुंशी प्रेमचंद
B) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
D) महादेवी वर्मा
Explanation: ‘गोदान’ और ‘गबन’ मुंशी प्रेमचंद की रचनाएँ हैं।


बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (B.H.U.) पुस्तक किसने लिखी है ?
A) पं. मदन मोहन मालवीय
B) महात्मा गांधी
C) मदन मोहन मालवीय ने
D) पं. जवाहरलाल नेहरू
Explanation: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (B.H.U.) पुस्तक मदन मोहन मालवीय ने लिखी है।


‘गिल्टी मैन ऑफ इंडियाज़ पार्टिशन’ पुस्तक किसने लिखी है?
A) पं. नेहरू
B) डॉ. राममनोहर लोहिया ने
C) डॉ. आंबेडकर
D) लाला लाजपत राय
Explanation: ‘गिल्टी मैन ऑफ इंडियाज़ पार्टिशन’ पुस्तक डॉ. राममनोहर लोहिया ने लिखी है।


किस विद्रोह के बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने अपने उपन्यास ‘आनंदमठ’ में उल्लेख कर प्रसिद्ध किया ?
A) संन्यासी विद्रोह
B) संन्यासियों के विद्रोह को
C) आदिवासी विद्रोह
D) चुआर विद्रोह
Explanation: बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने संन्यासियों के विद्रोह को अपने उपन्यास ‘आनंदमठ’ में उल्लेख कर प्रसिद्ध किया।


‘लेक्सर्स फ्रॉम कोलम्बो टू अल्मोड़ा’ किस एक के अनुभवों पर आधारित है?
A) स्वामी विवेकानंद
B) स्वामी दयानंद
C) महात्मा गांधी
D) पं. जवाहरलाल नेहरू
Explanation: ‘लेक्सर्स फ्रॉम कोलम्बो टू अल्मोड़ा’ स्वामी विवेकानंद के अनुभवों पर आधारित है।


मॅण्टेग्यु-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट के आधार बनी
A) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784
B) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773
C) भारत सरकार अधिनियम, 1919
D) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861
Explanation: मॅण्टेग्यु-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार अधिनियम, 1919 बनी।


1854 की वुड डिस्पैच (Wood’s Dispatch) में अधिव्यवहार शिक्षा का लक्ष्य था
A) भारत में पाश्चात्य संस्कृति का विस्तार
B) भारतीय संस्कृति का विस्तार
C) भारतीय शिक्षा का पुनर्निर्माण
D) भारतीय राजनीति का विस्तार
Explanation: 1854 की वुड डिस्पैच में अधिव्यवहार शिक्षा का लक्ष्य भारत में पाश्चात्य संस्कृति का विस्तार था।


1942 के क्रिप्स मिशन का एक महत्वपूर्ण पहलू था
A) भारत में समाजवाद की स्थापना करना
B) द्वितीय विश्व युद्ध के तुरंत पश्चात भारत संघ की स्थापना करना और उसे डोमिनियन पद प्रदान करना
C) भारतीय रियासतों का एकीकरण
D) भारतीय स्वतंत्रता का समर्थन
Explanation: 1942 के क्रिप्स मिशन का एक महत्वपूर्ण पहलू द्वितीय विश्व युद्ध के तुरंत पश्चात भारत संघ की स्थापना करना और उसे डोमिनियन पद प्रदान करना था।


भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर समाप्त हो गया था
A) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
B) भारतीय नेताओं के असहयोग से
C) भारतीय जनमत के विरोध से
D) ब्रिटिश नेताओं के विरोध से
Explanation: भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही समाप्त हो गया था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने