सीटीईटी नि:शुल्क मॉक टेस्ट

सीटीईटी मॉक टेस्ट 2024 नि:शुल्क
गांधीजी ने दांडी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन किया था
A) 5 मार्च, 1930 को
B) 12 मार्च, 1930 को
C) 1 अप्रैल, 1930 को
D) 6 अप्रैल, 1930 को
Explanation: गांधीजी ने 12 मार्च, 1930 को दांडी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन किया था।


‘इंडिया डिवाइडेड’ पुस्तक के लेखक थे
A) महात्मा गांधी
B) सुभाष चंद्र बोस
C) जवाहरलाल नेहरू
D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Explanation: ‘इंडिया डिवाइडेड’ पुस्तक के लेखक डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे।


किसने सभी तीनों गोल मेज सम्मेलनों में भाग लिया था ?
A) बी. आर. आंबेडकर
B) मोतीलाल नेहरू
C) महात्मा गांधी
D) सुभाष चंद्र बोस
Explanation: बी. आर. आंबेडकर ने सभी तीनों गोल मेज सम्मेलनों में भाग लिया था।


“मैं एक समाजवादी और गणराज्यवादी हूँ और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं है।” - यह वक्तव्य किसने दिया?
A) महात्मा गांधी
B) जवाहरलाल नेहरू
C) सुभाष चंद्र बोस
D) बी. आर. आंबेडकर
Explanation: जवाहरलाल नेहरू ने यह वक्तव्य दिया था।


गांधी जी विदेशी अभियानों में कितने वर्ष रहे थे ?
A) 21 वर्ष
B) 15 वर्ष
C) 10 वर्ष
D) 5 वर्ष
Explanation: गांधी जी विदेशी अभियानों में 21 वर्ष रहे थे।


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1924 के अधिवेशन में महात्मा गांधी द्वारा मात्र एक बार अध्यक्षता की गई। यह अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
A) नागपुर में
B) बेलगाम में
C) मुंबई में
D) दिल्ली में
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1924 का अधिवेशन बेलगाम में हुआ था, जिसकी अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की थी।


कौन किस मिशन के साथ कांग्रेस के आधिकारिक वार्ताकार थे?
A) महात्मा गांधी एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू
B) मौलाना अबुल कलाम आजाद एवं सरदार वल्लभभाई पटेल
C) पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं मौलाना अबुल कलाम आजाद
D) महात्मा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल
Explanation: पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं मौलाना अबुल कलाम आजाद कांग्रेस के आधिकारिक वार्ताकार थे।


वे राष्ट्रीय नेता कौन थे जो 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे?
A) विट्ठलभाई पटेल
B) सरदार वल्लभभाई पटेल
C) मदन मोहन मालवीय
D) महात्मा गांधी
Explanation: विट्ठलभाई पटेल 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।


गोड प्रथा पर प्रतिबन्ध लगाने वाला गवर्नर जनरल था
A) लॉर्ड रिपन
B) लॉर्ड कर्जन
C) लॉर्ड डलहौजी
D) लॉर्ड मिंटो
Explanation: लॉर्ड डलहौजी गोड पप्रथाा पर प्रतिबन्ध लगाने वाले गवर्नर जनरल थे।


‘आनंदमठ’ के लेखक कौन हैं ?
A) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
B) रविंद्रनाथ टैगोर
C) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय
D) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
Explanation: ‘आनंदमठ’ के लेखक बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय हैं।


भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?
A) महात्मा गांधी
B) जवाहरलाल नेहरू
C) मोतीलाल नेहरू
D) विनोबा भावे
Explanation: सविनय अवज्ञा विनोबा भावे ने प्रारंभ किया था।


‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
A) अरविंद घोष
B) रविंद्रनाथ टैगोर
C) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
D) महात्मा गांधी
Explanation: ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक अरविंद घोष हैं।


बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्थापित) के प्रमुख थे
A) डब्ल्यू. एच. हंटर
B) सर विलियम जोन्स
C) अलेक्जेंडर डफ
D) हेनरी लुइस विवियन डेरोजियो
Explanation: बंगाल की एशियाटिक सोसायटी के प्रमुख सर विलियम जोन्स थे।


भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठन की गई ?
A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
B) कैबिनेट मिशन योजना
C) माउंटबेटन योजना
D) क्रिप्स प्रस्ताव
Explanation: भारत की संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार किया गया था।


पहला भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता कौन है ?
A) रवींद्रनाथ टैगोर
B) मदर टेरेसा
C) सी. वी. रमन
D) अमर्त्य सेन
Explanation: पहला भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर हैं।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने