भारत के विभाजन का बालकन प्लान उपज था
A) लॉर्ड वेवेल के
B) लॉर्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क का
C) स्टेफोर्ड क्रिप्स के
D) क्लेमेंट एटली के
Explanation: भारत के विभाजन का बालकन प्लान लॉर्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क का उपज था।
किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे इंश्योरेंस प्रीमियम के रूप में देखा जिसमें भारतीयों को उस नीति से अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिला ?
A) जवाहरलाल नेहरू ने
B) महात्मा गांधी ने
C) सुभाष चंद्र बोस ने
D) लाला लाजपत राय ने
Explanation: भारतीय राष्ट्रवादी नेता सुभाष चंद्र बोस ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे इंश्योरेंस प्रीमियम के रूप में देखा जिसमें भारतीयों को उस नीति से अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिला।
किसने कहा था, 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी'?
A) लाला लाजपत राय ने
B) बाल गंगाधर तिलक ने
C) महात्मा गांधी ने
D) भगत सिंह ने
Explanation: लाला लाजपत राय ने कहा था, 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी'।
किसके कारण सार्वजनिक तौर की लहर उठी जिसके फलस्वरूप जलियाँवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी ?
A) रॉलेट एक्ट
B) दंड संहिता
C) जलियाँवाला बाग हत्या कांड
D) असहयोग आंदोलन
Explanation: रॉलेट एक्ट के कारण सार्वजनिक तौर की लहर उठी जिसके फलस्वरूप जलियाँवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी।
पुस्तक ‘द स्टोरी ऑफ़ माई एक्सपेरिमेंट्स विथ ट्रुथ’ किसने लिखी?
A) महात्मा गांधी ने
B) जवाहरलाल नेहरू ने
C) सुभाष चंद्र बोस ने
D) बाल गंगाधर तिलक ने
Explanation: पुस्तक ‘द स्टोरी ऑफ़ माई एक्सपेरिमेंट्स विथ ट्रुथ’ महात्मा गांधी ने लिखी।
1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा सम्बन्ध था?
A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
B) मुस्लिम लीग
C) भारतीय दलित वर्ग
D) हिंदू महासभा
Explanation: 1932 के पूना समझौते के साथ भारतीय दलित वर्ग का सीधा सम्बन्ध था।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किसने ‘फ्री इंडियन लीग’ नामक सेना बनाई ?
A) सुभाष चंद्र बोस ने
B) महात्मा गांधी ने
C) जवाहरलाल नेहरू ने
D) सरदार पटेल ने
Explanation: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सुभाष चंद्र बोस ने ‘फ्री इंडियन लीग’ नामक सेना बनाई।
वर्ष 1928 में ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ (एच. एस. आर. ए.) की स्थापना कहाँ हुई थी ?
A) दिल्ली में
B) लाहौर में
C) बंबई में
D) कानपुर में
Explanation: वर्ष 1928 में ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ (एच. एस. आर. ए.) की स्थापना दिल्ली में हुई थी।
जलियाँवाला बाग में प्रदर्शन के लिए क्यों लोग जमा हुए ?
A) सत्यपाल के खिलाफ बने
B) अंग्रेज सरकार के खिलाफ बने
C) रॉलेट एक्ट के खिलाफ बने
D) सभी उत्तर सही हैं
Explanation: जलियाँवाला बाग में प्रदर्शन के लिए सत्यपाल के खिलाफ लोग जमा हुए थे।
1942 के आंदोलन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद को किस जेल में रखा गया था ?
A) नासिक जेल में
B) लाहौर जेल में
C) बांकीपुर जेल में
D) आगरा जेल में
Explanation: 1942 के आंदोलन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद को बांकीपुर जेल में रखा गया था।
जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे ?
A) सोशलिस्ट पार्टी से
B) कांग्रेस से
C) हिंदू महासभा से
D) मुस्लिम लीग से
Explanation: जयप्रकाश नारायण सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े थे।
भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
A) 9 अगस्त, 1942 को
B) 15 अगस्त, 1942 को
C) 2 अक्टूबर, 1942 को
D) 26 जनवरी, 1942 को
Explanation: भारत छोड़ो आंदोलन 9 अगस्त, 1942 को प्रारंभ हुआ।
वे व्यक्ति जिनसे 4 अप्रैल, 1919 की दिल्ली सभा में हिंदू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया, वे कौन थे?
A) स्वामी श्रद्धानंद
B) जवाहरलाल नेहरू
C) महात्मा गांधी
D) सरदार पटेल
Explanation: वे व्यक्ति जिनसे 4 अप्रैल, 1919 की दिल्ली सभा में हिंदू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया, वे स्वामी श्रद्धानंद थे।
रॉलेट एक्ट का लक्ष्य था
A) बिना मुकदमा चलाये और मुकदमे की सुनवाई की
B) मुकदमे की सुनवाई की
C) बिना मुकदमा चलाये और बिना सुनवाई की
D) कोई नहीं
Explanation: रॉलेट एक्ट का लक्ष्य बिना मुकदमा चलाये और बिना सुनवाई की सजा देना था।
ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया था, वह थी ?
A) भारत रत्न
B) कैसर-ए-हिंद
C) नाइटहुड
D) भारत केसरी
Explanation: ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया था।
व्यवहारिक सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था। दूसरा सत्याग्रही कौन था ?
A) महात्मा गांधी
B) सरदार पटेल
C) पं. जवाहरलाल नेहरू
D) राजेंद्र प्रसाद
Explanation: व्यवहारिक सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था और दूसरा सत्याग्रही पं. जवाहरलाल नेहरू को चुना गया था।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में कांग्रेस का हरिपुरा अधिवेशन (1938 ई.) एक मील का पत्थर था क्योंकि
A) इसमे योजना आयोग की अवधारणा को प्रस्तुत किया गया
B) इसमें मुस्लिम लीग का प्रवेश हुआ
C) इसमें गांधीजी को अध्यक्ष चुना गया
D) इसमें भारत को पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की गयी
Explanation: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में कांग्रेस का हरिपुरा अधिवेशन (1938 ई.) एक मील का पत्थर था क्योंकि इसमे योजना आयोग की अवधारणा को प्रस्तुत किया गया।
रॉलेट एक्ट पारित किया गया
A) भारतीयों के लिए
B) राष्ट्रवादी और क्रांतिकारी विचार कलापों (गतिविधियों) में कमी लाने के लिए
C) आर्थिक सुधार के लिए
D) प्रशासनिक सुधार के लिए
Explanation: रॉलेट एक्ट राष्ट्रवादी और क्रांतिकारी विचार कलापों (गतिविधियों) में कमी लाने के लिए पारित किया गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में शुरू हुए भारतीय सत्याग्रह की मुख्य मांग क्या थी ?
A) भारतीय श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा
B) नई कृषि हुई प्रणाली दर को वापस लेना
C) भारतीय किसानों की स्थिति में सुधार
D) भारतीय व्यापारियों के हितों की सुरक्षा
Explanation: सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में शुरू हुए भारतीय सत्याग्रह की मुख्य मांग नई कृषि हुई प्रणाली दर को वापस लेना थी।
भारत के लिए एक डोमिनियन स्टेटस कांस्टिट्यूशन के प्रारूप (drafting of a Dominion Status Constitution) का प्रारूप किस भारतीय प्रतिक्रिया में किया गया था ?
A) महात्मा गांधी द्वारा
B) मोन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
C) नेहरू रिपोर्ट
D) सुभाष चंद्र बोस द्वारा
Explanation: भारत के लिए एक डोमिनियन स्टेटस कांस्टिट्यूशन का प्रारूप मोन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार में किया गया था।
कौन-सा गोल मेज सम्मेलन (Round Table Conference) 1932 ई. में हुआ था ?
A) तीसरा
B) दूसरा
C) पहला
D) चौथा
Explanation: 1932 ई. में तीसरा गोल मेज सम्मेलन (Round Table Conference) हुआ था।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%