गाँधी युग का मॉक टेस्ट

महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न
महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रयुक्त की ? -
A) अहमदाबाद में
B) चम्पारण में
C) दिल्ली में
D) वारणसी में
Explanation: महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले चम्पारण में प्रयुक्त की।


अंग्रेज पुलिस अफसर कैप्टेन सांडर्स किसके द्वारा गोली से मारा गया था ? -
A) चंद्रशेखर आजाद ने
B) राजगुरु ने
C) भगत सिंह ने
D) भगत सिंह ने
Explanation: अंग्रेज पुलिस अफसर कैप्टेन सांडर्स किस्के द्वारा गोली से मारा गया था, यह भगत सिंह द्वारा किया गया था।


'जय हिन्द' का नारा किसने दिया ? -
A) सुभाष चन्द्र बोस ने
B) भगत सिंह ने
C) चंद्रशेखर आजाद ने
D) लाला लाजपत राय ने
Explanation: 'जय हिन्द' का नारा सुभाष चन्द्र बोस ने दिया था।


किस वर्ष में मुस्लिम लीग ने एक पृथक् राष्ट्र का संकल्प (पाकिस्तान प्रस्ताव ) स्वीकार किया था ? -
A) 1937 में
B) 1942 में
C) 1940 में
D) 1945 में
Explanation: मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान प्रस्ताव को स्वीकार किया था, जो 1940 में हुआ था।


वर्ष 1947 के बाद किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिलाया गया ? -
A) केरल को
B) हैदराबाद को
C) मैसूर को
D) त्रिपुरा को
Explanation: वर्ष 1947 के बाद हैदराबाद को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिलाया गया।


किसने कहा था, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा' ? -
A) महात्मा गाँधी ने
B) भगत सिंह ने
C) चंद्रशेखर आजाद ने
D) सुभाष चन्द्र बोस ने
Explanation: 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा' यह कथन सुभाष चन्द्र बोस ने किया था।


'देशबंधु' की उपाधि सम्बन्धित है -
A) चितरंजन (सी. आर.) दास से
B) लाला लाजपत राय से
C) भगत सिंह से
D) जवाहरलाल नेहरू से
Explanation: 'देशबंधु' की उपाधि चितरंजन (सी. आर.) दास से सम्बन्धित है।


काँग्रेस का 1929 का अधिवेशन, जिसमें 'पूर्ण स्वराज्य' का लक्ष्य घोषित किया गया था, कहाँ पर हुआ था ? -
A) मुंबई में
B) कोलकाता में
C) नागपुर में
D) लाहौर में
Explanation: काँग्रेस का 1929 का अधिवेशन, जिसमें 'पूर्ण स्वराज्य' का लक्ष्य घोषित किया गया था, लाहौर में हुआ था।


कांग्रेस ने भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया ? -
A) 1940 में
B) 1942 में
C) 1945 में
D) 1947 में
Explanation: कांग्रेस ने भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव 1942 में पारित किया था।


सुभाषचन्द्र बोस ने सिंगापुर में 'दिल्ली चलो' का नारा दिया –
A) 1940 में
B) 1941 में
C) 1942 में
D) 1943 में
Explanation: सुभाषचन्द्र बोस ने सिंगापुर में 'दिल्ली चलो' का नारा 1943 में दिया था।


असहयोग आन्दोलन (1920-22) को क्यों निलंबित किया गया ? -
A) चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण
B) सामूहिक बेरोजगारी के कारण
C) अंग्रेजों की निर्ममता के कारण
D) सत्याग्रह की असफलता के कारण
Explanation: असहयोग आन्दोलन (1920-22) को चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण निलंबित किया गया था।


वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ ? -
A) कोलकाता में
B) दिल्ली में
C) अमृतसर में
D) मुंबई में
Explanation: वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड अमृतसर में हुआ था।


नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारम्भ हुआ था ? -
A) 1929
B) 1930
C) 1931
D) 1932
Explanation: नमक सत्याग्रह 1930 में प्रारम्भ हुआ था।


किस कृत्य के कारण भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च 1931 में फाँसी दी गई थी ? -
A) चौरी-चौरा घटना के कारण
B) साविनय अवज्ञा आन्दोलन के कारण
C) वर्ष 1928 में लाहौर में सांडर्स की हत्या के कारण
D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन के विरोध में
Explanation: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च 1931 में फाँसी दी गई थी लाहौर में सांडर्स की हत्या के कारण।


किस अधिनियम के तहत बिना मुकदमा और दोषसिद्धि के ही विधि न्यायालय ने किसी भी व्यक्ति को कैद करने का प्राधिकार सरकार को दिया गया था ? -
A) 1920 का रॉलेट एक्ट
B) 1922 का साइमन कमीशन अधिनियम
C) वर्ष 1919 का रॉलेट अधिनियम
D) 1935 का भारत संविधान
Explanation: वर्ष 1919 का रॉलेट अधिनियम के तहत बिना मुकदमा और दोषसिद्धि के ही विधि न्यायालय ने किसी भी व्यक्ति को कैद करने का प्राधिकार सरकार को दिया गया था।


गांधी-इरविन समझौता (5 मार्च, 1931 ) किससे सम्बन्धित है ? -
A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से
B) खिलाफत आंदोलन से
C) दण्डी मार्च से
D) स्वाधीनता संग्राम से
Explanation: गांधी-इरविन समझौता (5 मार्च, 1931) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से सम्बन्धित है।


स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल (गवर्नर जनरल) कौन थे ? -
A) लार्ड वेलेजली
B) लार्ड माउंटबेटन
C) लार्ड लिनलिथगो
D) लार्ड चेल्म्सफोर्ड
Explanation: स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल (गवर्नर जनरल) लार्ड माउंटबेटन थे।


किस अधिनियम में पहली बार भारत के लिए संघीय संरचना प्रस्तुत की गई ? -
A) 1919 का अधिनियम
B) 1920 का अधिनियम
C) 1930 का अधिनियम
D) 1935 का अधिनियम
Explanation: पहली बार भारत के लिए संघीय संरचना 1935 के अधिनियम में प्रस्तुत की गई थी।


काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे ? -
A) अशफाकुल्ला
B) राजेन्द्र लाल
C) चंद्रशेखर आजाद
D) राम प्रसाद बिस्मिल
Explanation: काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक राम प्रसाद बिस्मिल थे।


1919 के अधिनियम में द्वैध शासन (Dyarchy) धारणा को जिस व्यक्ति ने परिचित कराया, वे कौन थे ? -
A) लार्ड मिनो
B) लॉर्ड कर्झन
C) चेम्सफोर्ड
D) लार्ड माउंटबेटन
Explanation: 1919 के अधिनियम में द्वैध शासन (Dyarchy) धारणा को जिस व्यक्ति ने परिचित कराया था, वे चेम्सफोर्ड थे।


किसने 23 फरवरी, 1946 को रॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किया ? -
A) महात्मा गांधी ने
B) वल्लभ भाई पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना ने
C) सरदार भगत सिंह ने
D) जवाहरलाल नेहरू ने
Explanation: 23 फरवरी, 1946 को रॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए वल्लभ भाई पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना ने राजी किया था।


यर्वदा जेल में महात्मा गांधी ने आमरण अनशन किसके विरोध में किया ? –
A) ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध
B) सांप्रदायिक समाज के विरुद्ध
C) रैम्से मैकडोनाल्ड के सांप्रदायिक पंचाट(Communal Award) के विरुद्ध
D) भारतीय संविधान के विरुद्ध
Explanation: यर्वदा जेल में महात्मा गांधी ने आमरण अनशन रैम्से मैकडोनाल्ड के सांप्रदायिक पंचाट(Communal Award) के विरुद्ध में किया था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने