गरमपंथी चरण का मॉक टेस्ट

गरमपंथी/उग्रवादी चरण (1905-1917)
'पंजाब केसरी' का खिताब किसको दिया गया था ?
A) बाल गंगाधर तिलक को
B) लाला लाजपत राय को
C) अशोका चक्र को
D) सरदार पटेल को
Explanation: 'पंजाब केसरी' का खिताब लाला लाजपत राय को दिया गया था।


भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था ?
A) 1905 ई. में
B) 1909 ई. में
C) 1912 ई. में
D) 1907 ई. में
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 ई. में हुआ था।


महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरम्भ करने का श्रेय किसको प्राप्त है ?
A) बाल गंगाधर तिलक को
B) लाला लाजपत राय को
C) सरदार पटेल को
D) अशोका चक्र को
Explanation: महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरम्भ करने का श्रेय बाल गंगाधर तिलक को प्राप्त है।


स्वदेशी आन्दोलन शुरू किया गया था -
A) चित्तगोंग विभाजन के विरोध के रूप में
B) कानपुर विभाजन के विरोध के रूप में
C) बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में
D) मध्यप्रदेश विभाजन के विरोध के रूप में
Explanation: स्वदेशी आन्दोलन शुरू किया गया था बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में।


बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
A) बाल गंगाधर तिलक ने
B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
C) लाला लाजपत राय ने
D) अरविंद घोष ने
Explanation: बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने किया था।


1907 के कांग्रेस के सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
A) बाल गंगाधर तिलक ने
B) लाला लाजपत राय ने
C) अरविंद घोष ने
D) डॉ. रास बिहारी घोष ने
Explanation: 1907 के कांग्रेस के सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता डॉ. रास बिहारी घोष ने की थी।


'अनुशीलन समिति' थी -
A) एक क्रांतिकारी संगठन
B) एक धार्मिक संगठन
C) एक राजनीतिक संगठन
D) एक शैक्षिक संगठन
Explanation: 'अनुशीलन समिति' एक क्रांतिकारी संगठन थी।


किसने कहा था : 'कांग्रेस आन्दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था ?
A) लाला लाजपत राय
B) बाल गंगाधर तिलक
C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
D) अरविंद घोष
Explanation: 'कांग्रेस आन्दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था' कहने वाले व्यक्ति लाला लाजपत राय थे।


'निष्क्रिय विरोध' (Passive Resistance) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
A) बाल गंगाधर तिलक ने
B) अरविन्द घोष ने
C) लाला लाजपत राय ने
D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
Explanation: 'निष्क्रिय विरोध' (Passive Resistance) के सिद्धान्त का प्रतिपादन अरविन्द घोष ने किया।


बंगाल 1905 में विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्वरूप यह पुनः एकीकृत हुआ -
A) 1909 ई. में
B) 1913 ई. में
C) 1917 ई. में
D) 1911 ई. में
Explanation: बंगाल 1905 में विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्वरूप यह पुनः एकीकृत हुआ - 1911 ई. में।


युद्ध के समय भारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को, जिसे 1915 में पंजाब के गदर के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया था, शांति के समय भी जारी रखना चाहा था -
A) लाला लाजपत राय
B) बाल गंगाधर तिलक
C) लार्ड हार्डिंग
D) अरविन्द घोष
Explanation: युद्ध के समय भारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को, जिसे 1915 में पंजाब के गदर के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया था, शांति के समय भी जारी रखना चाहा था - लार्ड हार्डिंग।


1906 में मिण्टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की -
A) मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन वर्ग की
B) हिन्दुओं के लिए पृथक निर्वाचन वर्ग की
C) सभी वर्गों के लिए पृथक निर्वाचन वर्ग की
D) किसी भी पृथक निर्वाचन वर्ग की
Explanation: 1906 में मिण्टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की - मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन वर्ग की।


बंगाल का विभाजन हुआ -
A) 26 जनवरी, 1905 को
B) 15 अगस्त, 1905 को
C) 2 अक्टूबर, 1905 को
D) 5 दिसम्बर, 1905 को
Explanation: बंगाल का विभाजन 15 अगस्त, 1905 को हुआ।


किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?
A) बाल गंगाधर तिलक ने
B) लाला लाजपत राय ने
C) गोपाल कृष्ण गोखले ने
D) दादाभाई नौरोजी ने
Explanation: दादाभाई नौरोजी ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी।


भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आया -
A) 1906 के बाद
B) 1900 के बाद
C) 1910 के बाद
D) 1890 के बाद
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आया 1906 के बाद।


1908 में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई -
A) 5 वर्ष की
B) 6 वर्ष की
C) 7 वर्ष की
D) 8 वर्ष की
Explanation: 1908 में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई 6 वर्ष की।


बिहार, बंगाल से अलग हुआ -
A) 1905 में
B) 1912 में
C) 1916 में
D) 1920 में
Explanation: बिहार, बंगाल से अलग 1912 में हुआ।


होमरूल आन्दोलन, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नये चरण के आरम्भ का द्योतक था, क्योंकि -
A) इसने आन्दोलन के प्रति संघर्ष बढ़ाया
B) इसने स्वतंत्रता संग्राम में संघर्ष की नई दिशा दी
C) इसने देश के सामने स्वशासन (Self Government) की एक ठोस योजना रखी
D) इसने अंग्रेजों के प्रति सहयोग का आह्वान किया
Explanation: होमरूल आन्दोलन, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नये चरण के आरम्भ का द्योतक था, क्योंकि इसने देश के सामने स्वशासन (Self Government) की एक ठोस योजना रखी।


गदर पार्टी की स्थापना हुई, वर्ष -
A) 1910 में
B) 1911 में
C) 1912 में
D) 1913 में
Explanation: गदर पार्टी की स्थापना 1913 में हुई।


किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी ?
A) नवाब सलीमुल्लाह खाँ
B) मोहम्मद अली जिन्ना
C) आब्दुल कलाम आज़ाद
D) लियाकत अली खान
Explanation: ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी, यह नवाब सलीमुल्लाह खाँ ने की थी।


गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण क्या था ?
A) विदेशी शासन के खिलाफ नारा बुलंद करना
B) प्रथम विश्वयुद्ध का शुरू होना
C) विद्रोही नेताओं का प्रेरणा देना
D) स्वतंत्रता की आकांक्षा
Explanation: गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण प्रथम विश्वयुद्ध का शुरू होना था।


किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके ?
A) काँग्रेस का 1907 का सूरत अधिवेशन
B) काँग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन
C) काँग्रेस का 1920 का कलकत्ता अधिवेशन
D) काँग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन
Explanation: होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके थे, काँग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में।


वारीन्द्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने एक गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया -
A) अनुशीलन समिति
B) युगंतर
C) आर्य समाज
D) गदर पार्टी
Explanation: वारीन्द्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने एक गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया, जिसका नाम था 'अनुशीलन समिति'।


किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरुद्ध 'अनुनय, विनय और विरोध' की राजनीति का दोष लगाया था ?
A) बाल गंगाधर तिलक
B) गोपाल कृष्ण गोखले
C) लोकमान्य तिलक
D) मोतीलाल नेहरू
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरुद्ध 'अनुनय, विनय और विरोध' की राजनीति का दोष लगाने वाला था बाल गंगाधर तिलक।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने