गांधी युग से संबंधित प्रश्न

महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण 27 प्रश्न
1939 में पहली बार, महात्मा गांधी ने देशी राज्य में नियंत्रित जनसंघर्ष चलाने की विशेष तकनीक को अपनाया। उन्होंने अपने एक निकट सहयोगी को सत्याग्रह करने की इजाजत दी, वह निकट सहयोगी था -
A) विनोबा भावे
B) राजकोट में वल्लभभाई पटेल
C) जवाहरलाल नेहरू
D) सरदार भगत सिंह
Explanation: 1939 में पहली बार, महात्मा गांधी ने देशी राज्य में नियंत्रित जनसंघर्ष चलाने की विशेष तकनीक को अपनाया और अपने निकट सहयोगी राजकोट में वल्लभभाई पटेल को सत्याग्रह करने की इजाजत दी थी।


किस आन्दोलन में महात्मा गाँधी ने भूख हड़ताल को एक हथियार के रूप में पहली बार प्रयोग किया ? -
A) खिलाफत आन्दोलन
B) चम्पारण आन्दोलन
C) असहयोग आन्दोलन
D) 1918 का अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल
Explanation: महात्मा गांधी ने 1918 का अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल के दौरान भूख हड़ताल को एक हथियार के रूप में पहली बार प्रयोग किया था।


जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था –
A) चर्चिल ने
B) लॉर्ड मिंटो ने
C) ओ. डायर ने
D) रॉबर्ट क्लाइव ने
Explanation: जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश ओ. डायर ने दिया था।


महात्मा गांधी को सर्वप्रथम 'राष्ट्रपिता' किसने कहा ? -
A) सुभाष चन्द्र बोस ने
B) जवाहरलाल नेहरू ने
C) सरदार भगत सिंह ने
D) विनोबा भावे ने
Explanation: महात्मा गांधी को सर्वप्रथम 'राष्ट्रपिता' सुभाष चन्द्र बोस ने कहा था।


क्रिप्स मिशन (1942) के असफल होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण कौन-सा था ? -
A) गाँधीजी की अहिंसा अभियान
B) क्रिप्स का ग्रहण करने या छोड़ देने वाला दृष्टिकोण
C) अमेरिका की सहायता के अभाव
D) विभाजन के तरीके पर सहमति न होना
Explanation: क्रिप्स मिशन (1942) के असफल होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण क्रिप्स का ग्रहण करने या छोड़ देने वाला दृष्टिकोण था।


भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे ? -
A) जवाहरलाल नेहरू
B) सरदार पटेल
C) बाल गंगाधर तिलक
D) अबुल कलाम आजाद
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद रहे।


जब 15 अगस्त, 1947 को भारत ने अपनी पहली आजादी का जश्न मनाया तब महात्मा गाँधी थे -
A) नई दिल्ली में
B) कोलकाता में
C) मुंबई में
D) लाहौर में
Explanation: जब 15 अगस्त, 1947 को भारत ने अपनी पहली आजादी का जश्न मनाया तब महात्मा गाँधी कोलकाता में थे।


भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ? -
A) कृष्ण-गोदावरी योजना
B) सिमोन कमीशन
C) माउंटबेटन योजना
D) चिन्ह-प्रांत योजना
Explanation: भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन माउंटबेटन योजना के तहत हुआ था।


महात्मा गांधी की हत्या कब हुई थी ? -
A) 15 अगस्त, 1947
B) 30 जनवरी, 1948 को
C) 2 अक्टूबर, 1947
D) 26 जनवरी, 1948
Explanation: महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी, 1948 को हुई थी।


कौन-सा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल बना ? -
A) वल्लभभाई पटेल
B) जवाहरलाल नेहरू
C) सी. राजगोपालाचारी
D) लाल बहादुर शास्त्री
Explanation: सी. राजगोपालाचारी भारतीय स्वतंत्रता के पहले गवर्नर जनरल बने।


'कायदे आजम' किसे कहा जाता है ? -
A) मोहम्मद अली जिन्ना को
B) लाला लाजपत राय को
C) सरदार पटेल को
D) भगत सिंह को
Explanation: 'कायदे आजम' को मोहम्मद अली जिन्ना कहा जाता है।


गाँधीजी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे ? -
A) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
B) पहला गोलमेज सम्मेलन
C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
D) चौथा गोलमेज सम्मेलन
Explanation: गाँधीजी द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे।


असहयोग आन्दोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे ? -
A) लॉर्ड लिनलिथ्गो
B) लार्ड चेम्सफोर्ड
C) लॉर्ड वेलेस्ली
D) लॉर्ड कर्जन
Explanation: असहयोग आन्दोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय लार्ड चेम्सफोर्ड थे।


भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान चर्चित पुस्तक 'इंडिया फार इंडियन्स' के लेखक थे -
A) मौलाना अज़ाद
B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
C) सुभाष चंद्र बोस
D) चित्तरंजन दास
Explanation: 'इंडिया फार इंडियन्स' के लेखक चित्तरंजन दास थे।


जनरल माइक ओ डायर की हत्या किसने की थी ? -
A) ऊधम सिंह ने
B) भगत सिंह ने
C) चंद्रशेखर आजाद ने
D) राजगुरु ने
Explanation: जनरल माइक ओ डायर की हत्या ऊधम सिंह ने की थी।


साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष में हुआ -
A) 1926 में
B) 1930 में
C) 1928 में
D) 1932 में
Explanation: साइमन कमीशन का भारत आगमन 1928 में हुआ था।


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया ? -
A) 1917 में
B) 1921 में
C) 1930 में
D) 1942 में
Explanation: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व 1921 में आया।


महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु थे -
A) बाल गंगाधर तिलक
B) भगत सिंह
C) विनोबा भावे
D) गोपाल कृष्ण गोखले
Explanation: महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले थे।


'सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां' के रचनाकार हैं -
A) इकबाल
B) फैज़ अहमद फैज़
C) गालिब
D) मीर ताक़ी मीर
Explanation: 'सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां' के रचनाकार इकबाल हैं।


'दीबन्धु' के नाम से कौन विख्यात था ?-
A) रवींद्रनाथ टैगोर
B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
C) सी. एफ. एण्डूज
D) सरोजिनी नायडू
Explanation: 'दीबन्धु' के नाम से सी. एफ. एण्डूज विख्यात था।


'माई एस्क्सपेरिमेंट विथ ट्रुथ' के रचनाकार हैं। -
A) भगत सिंह
B) महात्मा गाँधी
C) सुभाष चंद्र बोस
D) चंद्रशेखर आजाद
Explanation: 'माई एस्क्सपेरिमेंट विथ ट्रुथ' के रचनाकार महात्मा गाँधी हैं।


दांडी यात्रा में गांधीजी ने कितनी दूरी तय करके नमक का विरोध किया था ? -
A) 200 किमी
B) 300 किमी
C) 385 किमी
D) 500 किमी
Explanation: दांडी यात्रा में गांधीजी ने 385 किमी की दूरी तय करके नमक का विरोध किया था।


गाँधीजी ने किस कानून को 'काला कानून' कहा था ? -
A) रॉलेट एक्ट
B) भारतीय संविधान
C) इंडियन कानून
D) स्वतंत्रता संग्राम अधिनियम
Explanation: गाँधीजी ने रॉलेट एक्ट को 'काला कानून' कहा था।


चंपारण सत्याग्रह के दौरान महात्मा गाँधी के साथ कौन शामिल थे ? -
A) राजेन्द्र प्रसाद व अनुग्रह नारायण सिंह
B) भगत सिंह व सुखदेव
C) सरदार पटेल व जवाहरलाल नेहरू
D) लाला लाजपत राय व बाल गंगाधर तिलक
Explanation: चंपारण सत्याग्रह के दौरान महात्मा गाँधी के साथ राजेन्द्र प्रसाद व अनुग्रह नारायण सिंह शामिल थे।


स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी ? -
A) 1919 में
B) 1923 में
C) 1927 में
D) 1931 में
Explanation: स्वराज पार्टी की स्थापना 1923 में हुई थी।


काँग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 के सूरत अधिवेशन में हुआ था। इसमें दूसरा विभाजन कब हुआ ? -
A) लखनऊ, 1916 में
B) बेंगलोर, 1918 में
C) मद्रास, 1919 में
D) मुंबई, 1918 में
Explanation: काँग्रेस का दूसरा विभाजन मुंबई, 1918 में हुआ था।


किसे लोकप्रिय नाम 'लाल कुर्ती' (कमीजों) के रूप में जाना जाता है ? -
A) खुदाई खिदमतगारों को
B) स्वराज पार्टी को
C) गाँधीजी को
D) अमृतसर के जलियांवाला बाग के हत्याकांड में मारे गए लोगों को
Explanation: 'लाल कुर्ती' (कमीजों) के रूप में 'खुदाई खिदमतगारों' को जाना जाता है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने