एसएससी सीजीएल (SSC-CGL) ऑनलाइन टेस्ट

SSC CGL टियर 1 मॉक टेस्ट
जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखी गई पुस्तक है -
A) भारत की आज़ादी
B) डिस्कवरी ऑफ इंडिया
C) भारतीय संविधान
D) भारतीय इतिहास
Explanation: जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखी गई पुस्तक 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' है।


नेहरू रिपोर्ट को अन्तिम रूप से अगस्त, 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन में स्वीकार किया गया था, इस सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी ? -
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) लाला लाजपत राय
C) सरदार पटेल
D) डॉ. अंसारी
Explanation: नेहरू रिपोर्ट को अन्तिम रूप से अगस्त, 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन में स्वीकार किया गया था, इस सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. अंसारी ने की थी।


1923 ई. में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने कहाँ स्वराज पार्टी की स्थापना की थी ? -
A) इलाहाबाद
B) मुंबई
C) कोलकाता
D) नई दिल्ली
Explanation: 1923 ई. में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने इलाहाबाद में स्वराज पार्टी की स्थापना की थी।


ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा की कि उनकी मंशा भारत में धीरे-धीरे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की है, द्वारा -
A) जनवरी 1919 घोषणा
B) मई 1921 घोषणा
C) अगस्त 1917 घोषणा
D) नवम्बर 1915 घोषणा
Explanation: ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा की कि उनकी मंशा भारत में धीरे-धीरे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की है, अगस्त 1917 में की गई घोषणा के द्वारा।
चौरी-चौरा नामक प्रसिद्ध स्थल कहाँ है ?
A) लखनऊ में
B) गोरखपुर में
C) वाराणसी में
D) कानपुर में
Explanation: चौरी-चौरा नामक प्रसिद्ध स्थल गोरखपुर में है।


किसने कहा, 'मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा' ?
A) सरदार वल्लभभाई पटेल
B) लाल बहादुर शास्त्री
C) भगत सिंह
D) जवाहरलाल नेहरू ने
Explanation: 'मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा' यह उक्ति जवाहरलाल नेहरू ने कही थी।


'Who lives if India dies' किसकी उक्ति है?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) महात्मा गाँधी
C) सरदार पटेल
D) भगत सिंह
Explanation: 'Who lives if India dies' यह उक्ति जवाहरलाल नेहरू की है।


गाँधीजी भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने ?
A) तीन बार
B) एक बार
C) चार बार
D) दो बार
Explanation: गाँधीजी एक बार भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष रहे।
'इंकबाल जिंदाबाद' का नारा किसने दिया ?
A) भगत सिंह ने
B) आशफाक उल्ला खान ने
C) चंद्रशेखर आजाद ने
D) भगत जी की सहायिका ने
Explanation: 'इंकबाल जिंदाबाद' का नारा आशफाक उल्ला खान ने दिया था।


भारत में जब क्रिप्स मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कौन था ?
A) लार्ड वेल्सली
B) लार्ड चेम्सफोर्ड
C) लार्ड लिनलिथगो
D) लार्ड वेवेल
Explanation: भारत में क्रिप्स मिशन के समय भारत का वायसराय लार्ड लिनलिथगो था।


भारत की आजादी के समय काँग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
A) जी. बी. कृपलानी
B) सरदार पटेल
C) जवाहरलाल नेहरू
D) लाल बहादुर शास्त्री
Explanation: भारत की आजादी के समय काँग्रेस के अध्यक्ष जी. बी. कृपलानी थे।


भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ?
A) सर वावेल
B) सर चेम्सफोर्ड
C) सर सीरिल रेडक्लिफ ने
D) सर लाइनलिथगो
Explanation: भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन सर सीरिल रेडक्लिफ ने किया था।
महात्मा गाँधी ने 'हिन्द स्वराज' की रचना की थी जब वे -
A) जेल में बंद थे
B) जहाज से इंग्लैण्ड से दक्षिण अफ्रीका यात्रा कर रहे थे
C) आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए थे
D) इंग्लैण्ड में विद्या लेने गए थे
Explanation: महात्मा गाँधी ने 'हिन्द स्वराज' की रचना की थी जब वे जहाज से इंग्लैण्ड से दक्षिण अफ्रीका यात्रा कर रहे थे।


'इण्डियन लिबरल फेडरेशन' की स्थापना किसने की थी ?
A) मोहन दास करमचंद गांधी ने
B) बाल गंगाधर तिलक ने
C) लाला लाजपत राय ने
D) एस. एन. बनर्जी ने
Explanation: 'इण्डियन लिबरल फेडरेशन' की स्थापना एस. एन. बनर्जी ने की थी।


दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था —
A) इंडियन ओपिनियन
B) अफ्रीकन लेटर
C) दक्षिण अफ्रीका टाइम्स
D) नेशनल इंडियन
Explanation: दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम 'इंडियन ओपिनियन' था।


सविनय अवज्ञा आन्दोलन 1930 की पराकाष्ठा में गाँधीजी ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
A) लार्ड माउंटबेटन के
B) लार्ड चेम्सफोर्ड के
C) लार्ड इरविन के
D) लार्ड वेल्सली के
Explanation: सविनय अवज्ञा आन्दोलन 1930 की पराकाष्ठा में गाँधीजी ने लार्ड इरविन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
वर्ष 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक कौन थे ?
A) बी. आर. अंबेडकर
B) महात्मा गाँधी
C) रवींद्रनाथ टैगोर
D) सुभाष चंद्र बोस
Explanation: वर्ष 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक महात्मा गाँधी थे।


कहाँ 21 अक्टूबर, 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की घोषणा की गई थी ?
A) मुंबई
B) दिल्ली
C) लाहौर
D) सिंगापुर
Explanation: 21 अक्टूबर, 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की घोषणा सिंगापुर में की गई थी।


भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान साइमन कमीशन की नियुक्ति किस उद्देश्य के लिए हुई थी ?
A) 1919 के सुधारों की प्रगति की समीक्षा
B) अर्थव्यवस्था को सुधारना
C) राजनीतिक स्थिति का मूल्यांकन
D) शिक्षा के क्षेत्र में सुधार
Explanation: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान साइमन कमीशन की नियुक्ति 1919 के सुधारों की प्रगति की समीक्षा के लिए हुई थी।


भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री था -
A) विन्स्टन चर्चिल
B) स्टैनली बॉल्डविन
C) चर्चिल
D) ल्लॉय्ड जॉर्ज
Explanation: भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री विन्स्टन चर्चिल था।
1947 के भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) सरदार पटेल
D) लाल बहादुर शास्त्री
Explanation: 1947 के भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने की।


स्वतंत्रता प्राप्ति के समय महात्मा गाँधी– कॉंग्रेस के सदस्य नहीं थे
A) सही
B) गलत
C) निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता
D) सटीक जानकारी नहीं है
Explanation: यह प्रश्न सटीक जानकारी नहीं है।


वर्ष 1919 में पंजाब में हुए क्रूर अत्याचारों के विरोधस्वरूप ब्रिटिश सरकार से प्राप्त 'सर' की उपाधि किसने लौटी दी ?
A) रबींद्रनाथ टैगोर
B) महात्मा गाँधी
C) भगत सिंह
D) विनोबा भावे
Explanation: वर्ष 1919 में पंजाब में हुए क्रूर अत्याचारों के विरोधस्वरूप ब्रिटिश सरकार से प्राप्त 'सर' की उपाधि रबींद्रनाथ टैगोर ने लौटी दी थी।


जलियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था ?
A) लार्ड मौंटबेटन
B) लार्ड रिपन
C) लाई चेम्सफोर्ड
D) लॉर्ड कर्जन
Explanation: जलियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय लाई चेम्सफोर्ड था।


भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस 1947 में देश के विभाजन पर सहमत हो गई, इसका मुख्य कारण क्या था ?
A) विद्रोही आंदोलनों की कमजोरी
B) काँग्रेस बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों को टालना चाहती थी
C) ब्रिटिश साम्राज्य की अनुपस्थिति
D) नेताओं की भ्रष्टाचारी आदतें
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस 1947 में देश के विभाजन पर सहमत हो गई, क्योंकि काँग्रेस बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों को टालना चाहती थी।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने