गरमपंथी चरण के अति महत्वपूर्ण प्रश्न

गरमपंथी चरण का मॉक टेस्ट For UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, CDS, CPF, NDA, SSC, RAILWAY, BIHAR DAROGA, UP DAROGA, JHARKHAND DAROGA, POLICE, AIRFORCE, NAVY, CTET, BTET, STET, UPTET & ALL COMPETITIVE EXAMINATIONS
किस भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन का शीर्ष गीत बना 'वंदे मातरम्' ?
A) असहायोग आन्दोलन का
B) स्वदेशी आन्दोलन का
C) भारत छोड़ो आन्दोलन का
D) संयुक्त मोर्चा आन्दोलन का


अतिवादियों व उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी कौन थीं ?
A) रवींद्रनाथ टैगोर
B) महात्मा गांधी
C) भगत सिंह
D) ऐनी बेसेंट


किसे भारतीय 'अशांति के जनक' के रूप में जाना जाता है ?
A) बाल गंगाधर तिलक को
B) सुभाष चंद्र बोस को
C) भगत सिंह को
D) विनोबा भावे को


1915-16 में दो होमरूल लीग आरम्भ की गई थी नेतृत्व में -
A) बाल गंगाधर तिलक व विनोबा भावे के
B) सुभाष चंद्र बोस व भगत सिंह के
C) तिलक व ऐनी बेसेंट के
D) महात्मा गांधी व लाला लाजपत राय के


राष्ट्रीय आन्दोलन की अवधि में जिस घटना ने मतभेद के बीज बोये एवं अन्तत: देश का विभाजन कराया थी – विधानसभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्रों व स्थानों का आरक्षण
A) भारत छोड़ो आन्दोलन के
B) विभाजन आन्दोलन के
C) खिलाफत आन्दोलन के
D) स्वदेशी आन्दोलन के
Explanation: राष्ट्रीय आन्दोलन की अवधि में मुसलमानों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण विधानसभाओं में प्रस्तुत किया गया था, जिसने मतभेद के बीज बोए और अंतत: भारत का विभाजन किया।


'अभिनव भारत' नामक अंग्रेज विरोध संगठन की स्थापना की थी ? -
A) भगत सिंह ने
B) सुभाष चंद्र बोस ने
C) रवींद्रनाथ टैगोर ने
D) वी. डी. सावरकर ने
Explanation: 'अभिनव भारत' नामक अंग्रेज विरोध संगठन की स्थापना वी. डी. सावरकर ने की थी।


किसने मोहम्मद अली जिन्ना को 'हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत' कहा था ? –
A) सरोजिनी नायडू ने
B) जवाहरलाल नेहरू ने
C) लाला लाजपत राय ने
D) महात्मा गांधी ने
Explanation: मोहम्मद अली जिन्ना को 'हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत' कहा गया था, जो सरोजिनी नायडू ने किया था।


'लाल-बाल-पाल' त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ ? -
A) लाला लाजपत राय
B) बाल गंगाधर तिलक
C) सुभाष चंद्र बोस
D) मोहन दास कर्मचंद गांधी
Explanation: 'लाल-बाल-पाल' त्रिगुट का अध्यक्ष लाला लाजपत राय था।


काँग्रेस की प्रार्थना और याचिका की नीति अंततोगत्वा समाप्त हो गई -
A) अब्दुल घाफ़्फार खान के नेतृत्व में
B) बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में
C) चित्तरंजन दास के नेतृत्व में
D) लाला लाजपत राय के नेतृत्व में
Explanation: काँग्रेस की प्रार्थना और याचिका की नीति अंततोगत्वा समाप्त हो गई, बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में।


वह कौन था जो काकोरी षड्यंत्र काण्ड में फाँसी की सजा से बच गया था ? -
A) रमेश चंद्र्र अजद
B) भगत सिंह
C) सुखदेव
D) चन्द्रशेखर आजाद
Explanation: काकोरी षड्यंत्र काण्ड में फाँसी की सजा से बच गया था चन्द्रशेखर आजाद।


किसने स्वदेशी आन्दोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था ? -
A) सैयद हैदर रजा ने
B) लाला लाजपत राय ने
C) बाल गंगाधर तिलक ने
D) मोहनदास करमचंद गाँधी ने
Explanation: स्वदेशी आन्दोलन का नेतृत्व दिल्ली में सैयद हैदर रजा ने किया था।


स्वदेशी आन्दोलन (1905-08) के प्रारम्भ का तात्कालिक कारण क्या था ? -
A) लार्ड कर्जन द्वारा किया गया पंजाब के विभाजन
B) ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों के विरुद्ध कानून लागू करना
C) लार्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
D) भारतीय सेना के गोलीबारी का निर्देश
Explanation: स्वदेशी आन्दोलन (1905-08) के प्रारम्भ का तात्कालिक कारण लार्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन था।


प्रथम महायुद्ध के दौरान कहाँ पर भारत की एक अनन्तिम सरकार बनी थी, जिसके प्रेसीडेंट राजा महेन्द्र प्रताप थे ? -
A) बांग्लादेश में
B) अफगानिस्तान में
C) पाकिस्तान में
D) भारत में
Explanation: प्रथम महायुद्ध के दौरान भारत की एक अनन्तिम सरकार अफगानिस्तान में बनी थी, जिसके प्रेसीडेंट राजा महेन्द्र प्रताप थे।


सूरत की फूट (1907) के बाद कांग्रेस किसके हाथ में आ गई ? -
A) होशियार दल वालों के
B) अब्दुल घाफ़्फार खान के
C) राजनीतिक दलों के
D) नरम दल वालों के
Explanation: सूरत की फूट (1907) के बाद कांग्रेस नरम दल वालों के हाथ में आ गई।


'राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है' यह कथन किसका है ? -
A) अरविंद घोष का
B) मोहनदास करमचंद गाँधी का
C) जवाहरलाल नेहरू का
D) सरदार वल्लभभाई पटेल का
Explanation: 'राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है' यह कथन अरविंद घोष का है।


राष्ट्रीय शोक दिवस कब मनाया गया था ? -
A) बंगाल विभाजन लागू होने के दिन
B) स्वतंत्रता दिवस के दिन
C) स्वतंत्रता संग्राम के दिन
D) पूर्वी पाकिस्तान के अस्तित्व से लोगों को निकालने के दिन
Explanation: राष्ट्रीय शोक दिवस बंगाल विभाजन लागू होने के दिन मनाया गया था।


श्रीमती ऐनी बेसेंट काँग्रेस की अध्यक्ष कब निर्वाचित हुई ? -
A) कलकत्ता अधिवेशन, 1914 में
B) कलकत्ता अधिवेशन, 1917 में
C) बॉम्बे अधिवेशन, 1918 में
D) नागपुर अधिवेशन, 1920 में
Explanation: श्रीमती ऐनी बेसेंट काँग्रेस की अध्यक्ष कलकत्ता अधिवेशन, 1917 में निर्वाचित हुई थी।


अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ? -
A) सरोजिनी नायडू
B) बीजू बाबू
C) अन्नी बेसेंट
D) श्रीमती एनी बेसेंट
Explanation: अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती एनी बेसेंट थी।


मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया ? -
A) 1905 में
B) 1907 में
C) 1908 में
D) 1910 में
Explanation: मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास 1908 में किया गया था।


लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया ? -
A) 1905 में
B) 1908 में
C) 1911 में
D) 1913 में
Explanation: लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन 1911 में रद्द किया था।


मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ? -
A) स्येड अमीर हुसैन ने
B) आगा खाँ ने
C) मोहम्मद अली जिन्ना ने
D) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने
Explanation: मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष आगा खाँ था।


'गीता रहस्य' नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया ? -
A) बाल गंगाधर तिलक द्वारा
B) महात्मा गांधी द्वारा
C) स्वामी विवेकानंद द्वारा
D) आर्य समाज के द्वारा
Explanation: 'गीता रहस्य' नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया था, यह बाल गंगाधर तिलक द्वारा लिखा गया था।


कौन सा नेता काँग्रेस के गरम दल से सम्बन्धित था ? –
A) अरविन्द घोष
B) बाल गंगाधर तिलक
C) सरोजिनी नायडू
D) भगत सिंह
Explanation: अरविन्द घोष ने काँग्रेस के गरम दल से सम्बन्ध रखा था।


कामागाटामारू था -
A) भारत की एक राजस्थानी लड़की
B) एक पुरानी शिलालेख
C) कनाडा की यात्रा पर निकला एक जहाज
D) एक रोमांचक कहानी का नाम
Explanation: कामागाटामारू एक जहाज था जो कनाडा की यात्रा पर निकला था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने