MPPSC Medieval History Questions in Hindi || मध्य प्रदेश पी.सी.एस. मॉक टेस्ट

20 MPPSC MCQ of Preliminary Exam : मध्य प्रदेश पी.सी.एस.मॉक टेस्ट
सुगौली की संधि (1816 ई.) किनके बीच सम्पन्न हुई थी ? -
A) ईस्ट इंडिया कंपनी और ब्रिटिश सरकार के
B) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल के
C) ईस्ट इंडिया कंपनी और फ्रांस के
D) ईस्ट इंडिया कंपनी और पोर्टुगीज सरकार के
Explanation: सुगौली की संधि (1816 ई.) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल के बीच सम्पन्न हुई थी।


टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई. में कहाँ हुई थी ? -
A) प्लासी में
B) मैसूर में
C) फ़र्रुखाबाद में
D) श्रीरंगपट्टनम में
Explanation: टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई. में श्रीरंगपट्टनम में हुई थी।


हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के अन्तर्गत कौन से भारतीय राज्य कब्जे में किये गये थे ? -
A) झाँसी, नागपुर व सतारा
B) उड़ीसा, मैसूर व सिक्किम
C) जैसलमेर, अजमेर व बीकानेर
D) बुंदेलखंड, रायगढ़ व कालांतर
Explanation: हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के अन्तर्गत झाँसी, नागपुर व सतारा भारतीय राज्य कब्जे में किये गये थे।


किस राज्य के शासक 'नवाब वजीर' कहलाते थे? -
A) अवध के नवाब
B) बिजापुर के नवाब
C) बुंदेलखंड के नवाब
D) अजमेर के नवाब
Explanation: नवाब वजीर कहलाने वाले शासक बुंदेलखंड के नवाब थे।


किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया ? -
A) रामजी दादा भालेराव
B) चूरामन (चूड़ामणि) ने
C) ज्याजी राव गायकवाड
D) राणा सागर सिंह
Explanation: चूरामन (चूड़ामणि) ने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया।


किसे 'जाटों का अफलातून' (Plato of Jats) एवं 'जाटों का आदरणीय व विद्वान् व्यक्ति' (The Jat Ulysses) कहा जाता है ? -
A) चौधरी चरण सिंह
B) गोकुल चंद नरंग
C) रामस्वरूप जाट
D) सूरजमल को
Explanation: 'जाटों का अफलातून' और 'जाटों का आदरणीय व विद्वान् व्यक्ति' कहा जाता है सूरजमल को।


भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को 'ईरान का नेपोलियन' कहा जाता है ? -
A) नादिरशाह को
B) अब्दुल्ला ख़ाँ
C) नदीर शाह
D) शाह आलम
Explanation: 'ईरान का नेपोलियन' कहा जाता है नादिरशाह को।


भारत के किस गवर्नर जनरल के समय में सिंध का विलय (1843) अंग्रेजी राज्य में किया गया था ? -
A) वारेन हास्टिंग्स
B) लॉर्ड कर्नवालिस
C) लार्ड एलनबरो
D) लॉर्ड डलहौजी
Explanation: सिंध का विलय (1843) अंग्रेजी राज्य में लार्ड एलनबरो के समय में किया गया था।


सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है ? -
A) लॉर्ड डलहौजी को
B) सर चार्ल्स नेपियर को
C) लॉर्ड वेलेसली को
D) लॉर्ड हेस्टिंग्स को
Explanation: सिंध विजय का श्रेय सर चार्ल्स नेपियर को दिया जाता है।


ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल थे -
A) लॉर्ड कर्नवालिस
B) लॉर्ड वेलेसली
C) बैंटिक
D) लॉर्ड लिटन
Explanation: ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल बैंटिक थे।


वोडयार कहाँ के शासक थे ? -
A) मैसूर रियासत के
B) हैदराबाद रियासत के
C) त्रावणकोर रियासत के
D) बरोड़ा रियासत के
Explanation: वोडयार मैसूर रियासत के शासक थे।


टीपू सुल्तान की राजधानी थी -
A) मैसूर
B) हैदराबाद
C) श्रीरंगपट्टनम
D) मंगलौर
Explanation: टीपू सुल्तान की राजधानी श्रीरंगपट्टनम थी।


क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया -
A) 1760 ई. में
B) 1758 ई. में
C) 1764 ई. में
D) 1756 ई. में
Explanation: क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया 1758 ई. में।


भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था -
A) लॉर्ड कर्नवालिस
B) लॉर्ड वेलेसली
C) विलियम बैंटिक
D) लॉर्ड हेस्टिंग्स
Explanation: भारत का प्रथम गवर्नर जनरल विलियम बैंटिक था।


द्वैध शासन नीति को किसने समाप्त किया था ? -
A) वारेन हेस्टिंग्स ने
B) लॉर्ड क्लाइव ने
C) लॉर्ड कर्नवालिस ने
D) लॉर्ड वेलेसली ने
Explanation: द्वैध शासन नीति को वारेन हेस्टिंग्स ने समाप्त किया था।


अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था ? -
A) मुगलों ने
B) निजाम ने
C) मराठों ने
D) सिक्खों ने
Explanation: अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध मराठों ने किया था।


प्लासी का युद्ध (1757 ई.) अत्यधिक ऐतिहासिक महत्व का था क्योंकि -
A) इसने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया
B) इसने बंगाल में ब्रिटिश वर्चस्व के लिए मार्ग प्रशस्त किया और उसके बाद सम्पूर्ण भारत पर ब्रिटिश नियंत्रण के लिए रास्ता खुल गया
C) इसमें भारतीय साम्राज्यों की सशक्तिकरण प्रक्रिया शुरू हुई
D) इससे मुघल साम्राज्य का अंत हुआ
Explanation: प्लासी का युद्ध (1757 ई.) अत्यधिक ऐतिहासिक महत्व का था क्योंकि इसने बंगाल में ब्रिटिश वर्चस्व के लिए मार्ग प्रशस्त किया और उसके बाद सम्पूर्ण भारत पर ब्रिटिश नियंत्रण के लिए रास्ता खुल गया।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने