मध्यकालीन इतिहास के पिछले वर्ष के प्रश्न || उत्तर प्रदेश पी.सी .एस. प्रारंभिक परीक्षा मॉक टेस्ट

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा मध्यकालीन इतिहास प्रश्न मॉक टेस्ट
'पृथ्वीराज विजय' का लेखक कौन था ?-
A) जयदेव
B) जयनक
C) तुलसीदास
D) बाणभट्ट
Explanation: 'पृथ्वीराज विजय' का लेखक जयनक था।


नागर, द्राविड़ और वेसर है - किसकी मुख्य शैलियाँ हैं ?
A) भारतीय लोकनृत्य
B) भारतीय संगीत
C) भारतीय सिनेमा
D) भारतीय मंदिर वस्तु
Explanation: नागर, द्राविड़ और वेसर हैं - भारतीय मंदिर वस्तु की तीन मुख्य शैलियाँ।


बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है ?
A) अगरतला में
B) रांची में
C) लखनऊ में
D) पुणे में
Explanation: बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में स्थित है।


किस राजपूत शासक ने 'जिच मुहम्मदशाही' नामक आँकड़ों का समूह बनाया जिससे लोग खगोल सम्बन्धी अवलोकन कर सके ?-
A) सवाई जयसिंह
B) महाराणा प्रताप
C) महाराजा शेरशाह
D) राणा सांगा
Explanation: 'जिच मुहम्मदशाही' नामक आँकड़ों का समूह बनाने वाला राजपूत शासक सवाई जयसिंह था।


हवामहल कहाँ अवस्थित है ? -
A) उदयपुर में
B) जयपुर में
C) जोधपुर में
D) भोपाल में
Explanation: हवामहल जयपुर में अवस्थित है।


प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे सम्बन्धित है ? -
A) महाराणा सांगा से
B) महाराणा खेमू से
C) प्रिथ्वीराज चौहान से
D) राणा प्रताप से
Explanation: प्रसिद्ध चेतक घोड़ा राणा प्रताप से सम्बन्धित है।


कौन-सा कथन 8वीं सदी के संत शंकराचार्य के बारे में सही नहीं है ? -
A) उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया
B) उनकी माता का नाम शिवा था
C) उन्होंने भारत के वेदान्त दर्शन का प्रचार किया
D) उनका जन्म केरल में हुआ था
Explanation: कथन 8वीं सदी के संत शंकराचार्य के बारे में गलत है कि उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया।


किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे 'जंतर मंतर' कहते हैं, बनवायी थी ? -
A) अकबर ने
B) शेरशाह सूरी ने
C) जयसिंह ने
D) शाहजहाँ ने
Explanation: दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे 'जंतर मंतर' कहते हैं, को जयसिंह ने बनवाया था।


गोविंद महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है। -
A) जयपुर में
B) दतिया में
C) उदयपुर में
D) भोपाल में
Explanation: गोविंद महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, दतिया में स्थित है।


कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है ?-
A) आर्यभट्ट
B) ब्रह्मगुप्त
C) वराहमिहिर
D) भास्कर
Explanation: भास्कर बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है।


कौन सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है ? -
A) वीणा
B) मृदंग
C) शंख
D) सरोद
Explanation: वीणा सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है।


कौन-से वृहत् मंदिर के प्रारंभिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन ॥ के राज्यकाल के दौरान हुए ? -
A) महाबोधि मंदिर
B) कैलाशनाथ मंदिर
C) अंकोरवाट मंदिर
D) बृहदीश्वर मंदिर
Explanation: अंकोरवाट मंदिर के प्रारंभिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन ॥ के राज्यकाल के दौरान हुए थे।


किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल सेवा प्रारंभ की? -
A) इस्ट इंडिया कंपनी
B) ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर (GIP) रेलवे
C) वेस्टर्न रेलवे
D) मध्य रेलवे
Explanation: ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर (GIP) रेलवे ने सर्वप्रथम भारत में रेल सेवा प्रारंभ की।


वर्ष 1798 ई. में लार्ड वेलेसली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि (Subsi- diary Alliance) को स्वीकार करने वाला सबसे पहला भारतीय शासक था -
A) टिपू सुल्तान
B) मिर जाफर
C) शिवाजी
D) हैदराबाद का निजाम
Explanation: हैदराबाद का निजाम वर्ष 1798 ई. में लार्ड वेलेसली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि (Subsidiary Alliance) को स्वीकार करने वाला सबसे पहला भारतीय शासक था।


भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय था -
A) लार्ड कैनिंग
B) लॉर्ड हेस्टिंग्स
C) लॉर्ड वेलेस्ली
D) लॉर्ड कॉर्नवालिस
Explanation: भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय लार्ड कैनिंग था।


तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की ?-
A) पलासी की संधि
B) बक्सर की संधि
C) श्रीरंगपट्टनम की संधि
D) प्लासी की संधि
Explanation: तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ श्रीरंगपट्टनम की संधि की।


किस सिख गुरु ने फारसी में 'जफरनामा' लिखा था ? -
A) गुरु नानक देव
B) गुरु गोबिंद सिंह
C) गुरु अंगददेव
D) गुरु रामदास
Explanation: गुरु गोबिंद सिंह ने फारसी में 'जफरनामा' लिखा था।


किस सिख गुरु ने नानक की जीवनी लिखी थी ? -
A) गुरु गोबिंद सिंह
B) गुरु गोबिंद राय
C) गुरु अमरदास
D) गुरु अंगददेव
Explanation: गुरु अंगददेव ने नानक की जीवनी लिखी थी।


सिक्खों के सैन्य सम्प्रदाय 'खालसा पंथ' का प्रवर्तन किसने किया? -
A) गुरु गोबिंद सिंह
B) गुरु हरगोबिंद सिंह
C) गुरु अंगददेव
D) गुरु रामदास
Explanation: सिक्खों के सैन्य सम्प्रदाय 'खालसा पंथ' का प्रवर्तन गुरु गोबिंद सिंह ने किया।


1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया ? -
A) अवध के नवाब किया
B) हिज्बुल्ला खां
C) क्लाइव द्वारा
D) अजीत सिंह
Explanation: 1757 में सिराजुद्दौला को क्लाइव द्वारा पराजित किया गया।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने