अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई ?
A) नवम्बर 1856
B) दिसम्बर 1856
C) जनवरी 1857
D) फरवरी 1857
Explanation: एनफील्ड राइफल दिसम्बर 1856 में अंग्रेजी भारतीय सेना में शामिल की गई थी।
1857 की क्रान्ति सर्वप्रथम कहाँ से प्रारम्भ हुई ?
A) दिल्ली
B) कानपुर
C) बेनारस
D) मेरठ
Explanation: 1857 की क्रान्ति सर्वप्रथम मेरठ से प्रारंभ हुई थी।
1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या थी -
A) अवध से
B) बिहार से
C) उत्तर प्रदेश से
D) पंजाब से
Explanation: 1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या अवध से थी।
कुंवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रान्त से किया ?
A) बिहार से
B) उत्तर प्रदेश से
C) अवध से
D) मध्य प्रदेश से
Explanation: कुंवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार से किया था।
किस घटना के बाद भारत का शासन ईस्ट इंडिया कम्पनी के हाथों से निकलकर ब्रिटिश सम्राट के हाथों में आ गया ?
A) सिपाही विद्रोह
B) 1857 की क्रांति
C) सिपाही बाग मास्साकर
D) जलियांवाला बाग हत्याकांड
Explanation: 1857 की क्रांति के बाद भारत का शासन ईस्ट इंडिया कम्पनी के हाथों से निकलकर ब्रिटिश सम्राट के हाथों में आ गया।
मंगल पाण्डे, जिसने अकेले 1857 ई. में विद्रोह का सूत्रपात किया, सम्बन्धित था -
A) गोरखा रेजिमेंट
B) महाराणा प्रताप की सेना
C) महाराजा रणजीत सिंह की सेना
D) 34वी नेटिव इंफैंट्री से
Explanation: मंगल पाण्डे, जो अकेले 1857 ई. में विद्रोह का सूत्रपात किया, 34वी नेटिव इंफैंट्री से सम्बन्धित था।
बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस शहर से किया था ?
A) लखनऊ से
B) कानपुर से
C) दिल्ली से
D) बिहार से
Explanation: बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व लखनऊ से किया था।
1857 का विद्रोह मुख्यत: किस कारण से असफल रहा ?
A) धर्मान्तरण की आग्रहणीयता
B) ब्रिटिश नागरिकों के प्रति विद्रोह की अविश्वासनीयता
C) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी
D) नेतृत्व की कमजोरी
Explanation: 1857 का विद्रोह मुख्यत: केंद्रीय संगठन और कोई सामान्य योजना की कमी के कारण असफल रहा।
किसने 1857 के विद्रोह को एक 'षडयंत्र' की संज्ञा दी ?
A) राम मोहन राय
B) जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू. टेलर ने
C) लाला लाजपत राय
D) बहादुरशाह झफर
Explanation: जेम्स आउट्रम और डब्ल्यू. टेलर ने 1857 के विद्रोह को एक 'षडयंत्र' की संज्ञा दी।
किस वर्ग ने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया?
A) किसान
B) श्रमिक
C) साहूकार और जमींदार
D) व्यापारी
Explanation: साहूकार और जमींदार वर्ग ने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया।
1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?
A) रानी लक्ष्मीबाई
B) लार्ड कैनिंग ने
C) तात्या टोपे
D) बाजीराव II
Explanation: लार्ड कैनिंग ने 1857 में इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था।
गुडकरी विद्रोह (1844) का केन्द्र था -
A) पुणे
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) कोल्हापुर
Explanation: गुडकरी विद्रोह (1844) का केन्द्र कोल्हापुर था।
1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था ?
A) बहादुरशाह झफर
B) तात्या टोपे
C) खान बहादुर
D) रानी लक्ष्मीबाई
Explanation: खान बहादुर ने 1857 के बरेली विद्रोह का नेतृत्व किया था।
आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया ?
A) भगत सिंह
B) चंद्रशेखर आजाद
C) सुभाष चंद्र बोस
D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Explanation: भगत सिंह ने आजादी की पहली लड़ाई 1857 में भाग नहीं लिया।
किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया ?
A) रानी लक्ष्मीबाई
B) शहादत खान ने
C) बाहादुर शाह झफर
D) तात्या टोपे
Explanation: शहादत खान ने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया।
भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था -
A) अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह
B) अंग्रेजों का आर्थिक उत्पीड़न
C) भारतीय सामाजिक सुधार आंदोलन
D) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की चेष्टाएँ
Explanation: भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह।
1857 में भारत में हुए विद्रोह के एक नेता तात्या टोपे का मूल नाम क्या था ?
A) कुंवर सिंह
B) रामगोपाल दत्त
C) रामचन्द्र पाण्डुरंग
D) मंगल पाण्डे
Explanation: तात्या टोपे का मूल नाम रामचन्द्र पाण्डुरंग था।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%