अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बीवाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई ?
A) अक्टूबर 1856 में
B) जनवरी 1857 में
C) मार्च 1857 में
D) अगस्त 1857 में
Explanation: अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बीवाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल जनवरी 1857 में शामिल की गई थी।
कौन - सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से सम्बन्धित है ?
A) आईसीएस
B) रिप्ली
C) किचनर
D) पील आयोग
Explanation: 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से सम्बन्धित पील आयोग है।
1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ?
A) मिर्जा गालिब
B) अल्लामा इक़बाल
C) जोश मलिहाबादी
D) फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Explanation: 1857 के विद्रोह को मिर्जा गालिब ने देखा था।
कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था ?
A) रानी लक्ष्मीबाई
B) कुंवर सिंह
C) बहादुर शाह जफर
D) बाहादुर शाह जफर
Explanation: 1857 के विद्रोह में कुंवर सिंह अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था।
जगदीशपुर के राजा थे -
A) राममोहन राय
B) मौलवी अहमदुल्ला शाह
C) दयानंद सरस्वती
D) राजा राममोहन राय
Explanation: जगदीशपुर के राजा मौलवी अहमदुल्ला शाह थे।
1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया ?
A) बहादुर शाह जफर
B) नाना साहेब
C) तात्या टोपे
D) कुँवर सिंह
Explanation: 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में कुँवर सिंह ने किया था।
1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमन्त्री कौन था ?
A) लार्ड पामर्स्टन
B) लॉर्ड कैनिंग
C) लॉर्ड रेन्जिंग
D) लॉर्ड वेलेजली
Explanation: 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमन्त्री लार्ड पामर्स्टन था।
वर्ष 1857 के विद्रोह के सन्दर्भ में किसे उसके मित्र ने धोखा दिया तथा जिसे अंग्रेजों द्वारा बन्दी बनाकर मार दिया गया।
A) नाना साहेब
B) तानाजी मालुसरे
C) तात्या टोपे
D) रानी लक्ष्मीबाई
Explanation: वर्ष 1857 के विद्रोह के सन्दर्भ में तात्या टोपे को उसके मित्र ने धोखा दिया तथा अंग्रेजों द्वारा बन्दी बनाकर मार दिया गया।
कौन - सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था ?
A) कोलकाता
B) चित्तौड़
C) मुंबई
D) लखनऊ
Explanation: चित्तौड़ क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था।
1857 के विद्रोह के दौरान दिल्ली में विद्रोह का सैन्य नेतृत्व किसने किया?
A) रानी लक्ष्मीबाई ने
B) तात्या टोपे ने
C) नाना साहेब ने
D) बख्त खाँ ने
Explanation: 1857 के विद्रोह के दौरान दिल्ली में विद्रोह का सैन्य नेतृत्व बख्त खाँ ने किया था।
सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह के तुरन्त बाद इसे एक "राष्ट्रीय विद्रोह" की संज्ञा दी ?
A) बेंजामिन डिजरायली ने
B) महात्मा गाँधी ने
C) भगत सिंह ने
D) लाल बहादुर शास्त्री ने
Explanation: सर्वप्रथम बेंजामिन डिजरायली ने 1857 के विद्रोह के तुरंत बाद इसे एक "राष्ट्रीय विद्रोह" की संज्ञा दी।
1857 की क्रान्ति के सम्बन्ध में किसने कहा : 'यह विद्रोह भारत की स्वतंत्रता के लिए सुनियोजित युद्ध था ?
A) चंद्रशेखर आजाद ने
B) भगत सिंह ने
C) वी. डी. सावरकर ने
D) अशफाक़ उल्लाह खान ने
Explanation: वी. डी. सावरकर ने 1857 की क्रान्ति के सम्बन्ध में कहा: 'यह विद्रोह भारत की स्वतंत्रता के लिए सुनियोजित युद्ध था।'
जातीय आधार पर 1857 के विद्रोह के दमन में अंग्रेजों का सहयोग करने वाले थे -
A) सिंधी, जैन
B) सिख, गोरखा, पठान
C) भोजपुरी, गुजराती, मराठी
D) मलयालम, तमिल, तेलुगु
Explanation: सिख, गोरखा, पठान जातीय आधार पर 1857 के विद्रोह के दमन में अंग्रेजों का सहयोग करने वाले थे।
किसे 1857 के विद्रोह की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में देखा जाता है ?
A) बाजीराव ||
B) रानी लक्ष्मीबाई
C) बहादुरशाह
D) नाना साहेब
Explanation: बहादुरशाह को 1857 के विद्रोह की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में देखा जाता है।
1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह || को कहाँ निर्वासित कर दिया गया ?
A) रंगून
B) लंदन
C) दिल्ली
D) कोलकाता
Explanation: बहादुरशाह || को 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद रंगून में निर्वासित कर दिया गया।
वह कौन-सा ब्रिटिश सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही?
A) जॉन रसेल
B) हुग रोज
C) कैम्पबेल
D) वेलेजली
Explanation: कैम्पबेल वह ब्रिटिश सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज (British crown) के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी?
A) 15 अगस्त, 1857
B) 1 नवम्बर, 1858 को
C) 26 जनवरी, 1861
D) 10 मई, 1858
Explanation: महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज (British crown) के नियंत्रण में लेने की घोषणा 1 नवम्बर, 1858 को की थी।
1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रांतों से चयन किया -
A) बंगाल, बिहार, ओडिशा
B) मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड
C) महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश
D) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रांत से
Explanation: 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रांत से चयन किया।
भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का सरकारी इतिहासकार था -
A) एस. एन. सेन
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) सुभाष चंद्र बोस
Explanation: भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का सरकारी इतिहासकार एस. एन. सेन था।
मंगल पाण्डे कहाँ के विप्लव से जुड़े हैं ?
A) मुंबई के
B) कोलकाता के
C) बैरकपुर के
D) लखनऊ के
Explanation: मंगल पाण्डे बैरकपुर के विप्लव से जुड़े हैं।
आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को 'स्वतंत्रता की पहली लड़ाई' कहा था -
A) रवींद्र नाथ टैगोर
B) वी. डी. सावरकर
C) बाल गंगाधर तिलक
D) जवाहरलाल नेहरू
Explanation: आधुनिक इतिहासकार, वी. डी. सावरकर ने 1857 के विद्रोह को 'स्वतंत्रता की पहली लड़ाई' कहा था।
मेरठ में विद्रोह आरम्भ हुआ -
A) 15 अगस्त, 1857
B) 26 जनवरी, 1861
C) 10 मई, 1857 को
D) 10 मई, 1857 को
Explanation: मेरठ में विद्रोह 10 मई, 1857 को आरम्भ हुआ।
1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारम्भ हुआ ?
A) लखनऊ से
B) कानपुर से
C) मेरठ से
D) दिल्ली से
Explanation: 1857 का विद्रोह मेरठ से प्रारम्भ हुआ।
1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था -
A) भारतीय स्वतंत्रता की मांग
B) भारतीय ब्राह्मणों के प्रति अत्याचार
C) चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरम्भ करना
D) गोरखा और सिख सेनाओं के प्रवेश की अनुमति न देना
Explanation: 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरम्भ करना।
वह पहला भारतीय सिपाही कौन था, जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंकार कर दिया ?
A) बहादुरशाह ज़फर
B) मंगल पाण्डे
C) तात्या टोपे
D) बक्षी जीवन सिंह
Explanation: मंगल पाण्डे वह पहला भारतीय सिपाही था जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंकार कर दिया।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%