विश्व इतिहास मॉक टेस्ट सीरीज

Top 10 Important Questions Of World History
सौर पंचांग किस देश की देन है ?
A) चीन
B) मिस्र
C) भारत
D) यूनान
Explanation: सौर पंचांग मिस्र की देन है।


मिस्र के विशाल पिरामिड का निर्माण किसने करवाया ?
A) रामसेस
B) तुतनखामुन
C) अखेनातेन
D) सम्राट खुफु ने गीजा में
Explanation: मिस्र के विशाल पिरामिड का निर्माण सम्राट खुफु ने गीजा में करवाया।


मिस्र के राजा को क्या कहा जाता था ?
A) फराओ
B) शहंशाह
C) सम्राट
D) राजा
Explanation: मिस्र के राजा को फराओ कहा जाता था।


चीन की सभ्यता को किस नाम से जाना जाता है ?
A) मेसोपोटामिया
B) सिंधु घाटी सभ्यता
C) पीली नदी घाटी सभ्यता
D) माया सभ्यता
Explanation: चीन की सभ्यता को पीली नदी घाटी सभ्यता के नाम से जाना जाता है।


पतंग उड़ाने की कला सर्वप्रथम किसने विकसित की थी ?
A) चीन ने
B) भारत ने
C) जापान ने
D) कोरिया ने
Explanation: पतंग उड़ाने की कला सर्वप्रथम चीन ने विकसित की थी।


चीन का राष्ट्रपिता किसे कहा जाता है ?
A) माओत्से तुंग को
B) सनयात सेन को
C) च्यांग काई शेक को
D) चाउ एन लाई को
Explanation: चीन का राष्ट्रपिता सनयात सेन को कहा जाता है।


चीनी क्रांति का नेता कौन था ?
A) च्यांग काई शेक
B) सनयात सेन
C) माओत्से तुंग
D) डेंग शियाओ पिंग
Explanation: चीनी क्रांति के नेता सनयात सेन थे।


एशिया का मरीज किसे कहा जाता है ?
A) चीन को
B) भारत को
C) जापान को
D) ईरान को
Explanation: एशिया का मरीज चीन को कहा जाता है।


यूरोप का मरीज किसे कहा जाता है ?
A) जर्मनी को
B) फ्रांस को
C) इटली को
D) तुर्की को
Explanation: यूरोप का मरीज तुर्की को कहा जाता है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने