उत्तराखंड पी.सी.एस. मॉक टेस्ट सीरीज

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 13 Question Mock टेस्ट
1935 के भारत अधिनियम (India Act) द्वारा प्रस्तावित फेडरल यूनियन में रियासी प्रांतों को शामिल करने के पीछे अंग्रेजों की असली मंशा थी
A) ब्रिटिश साम्राज्य का विस्तार करना
B) राष्ट्रवादी नेताओं के साम्राज्यवाद विरोधी रुझानों को व्यर्थ करने के लिए रियासों का इस्तेमाल करना
C) भारतीय उपमहाद्वीप की एकता को मजबूत करना
D) भारतीय प्रशासनिक प्रणाली को सुधारना
Explanation: 1935 के भारत अधिनियम द्वारा प्रस्तावित फेडरल यूनियन में रियासी प्रांतों को शामिल करने के पीछे अंग्रेजों की असली मंशा राष्ट्रवादी नेताओं के साम्राज्यवाद विरोधी रुझानों को व्यर्थ करने के लिए रियासों का इस्तेमाल करना थी।


‘गोल्डन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता संग्रह की रचनाकार कौन हैं ?
A) महादेवी वर्मा
B) सुभद्रा कुमारी चौहान
C) मीराबाई
D) सरोजिनी नायडू
Explanation: ‘गोल्डन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता संग्रह की रचनाकार सरोजिनी नायडू हैं।


1935 के भारत सरकार अधिनियम की कौन-सी एक विशेषता नहीं थी ?
A) केन्द्र के साथ ही राज्यों में द्वैध शासन (Diarchy)
B) राज्यों में स्वायत्त शासन
C) केन्द्रीय विधानमंडल में द्विसदनीय व्यवस्था
D) भारतीय संघ का गठन
Explanation: 1935 के भारत सरकार अधिनियम की एक विशेषता केन्द्र के साथ ही राज्यों में द्वैध शासन (Diarchy) थी।


भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में सबसे लंबा समय तक चला
A) 1858 का भारत शासन अधिनियम
B) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम
C) 1909 का भारतीय कौंसिल एक्ट
D) 1919 का भारत शासन अधिनियम
Explanation: भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में सबसे लंबा समय 1909 का भारतीय कौंसिल एक्ट तक चला।


‘इसका प्रस्ताव मई में आया। इसमें अभी भी भारत को विभाजन मुक्त रखने की आकांक्षा थी जिसका ब्रिटिश प्रांतों से मिलकर बने एक संधीय राज्य का स्वरूप होना था।’ –उपयुक्त उद्धरण का सम्बन्ध है
A) कैबिनेट मिशन से
B) साइमन कमीशन से
C) क्रिप्स मिशन से
D) वेवेल योजना से
Explanation: ‘इसका प्रस्ताव मई में आया। इसमें अभी भी भारत को विभाजन मुक्त रखने की आकांक्षा थी जिसका ब्रिटिश प्रांतों से मिलकर बने एक संधीय राज्य का स्वरूप होना था।’ – यह उद्धरण कैबिनेट मिशन से सम्बन्धित है।


उस समय जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे, किस एक गवर्नर जनरल ने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व स्थापित रखा ?
A) वॉरेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हेस्टिंग्स
C) लार्ड कॉर्नवालिस
D) लार्ड डलहौजी
Explanation: उस समय जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे, लार्ड हेस्टिंग्स ने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व स्थापित रखा।


कांग्रेस के नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था ?
A) सरदार पटेल
B) महात्मा गांधी
C) जवाहरलाल नेहरू
D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
Explanation: कांग्रेस के नेताओं में से सरदार पटेल एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से थे।


भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लिखा गया गीत ‘आमार सोनार बांग्ला’ ने बांग्लादेश को उसकी स्वतंत्रता संग्राम में प्रोत्साहित किया और इसे बांग्लादेश ने राष्ट्रगान के रूप में अपनाया। यह गीत किसने लिखा था ?
A) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
B) काजी नजरुल इस्लाम
C) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
D) महात्मा गांधी
Explanation: ‘आमार सोनार बांग्ला’ गीत रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा था जिसे बांग्लादेश ने अपने स्वतंत्रता संग्राम में प्रोत्साहित किया और इसे राष्ट्रगान के रूप में अपनाया।


लार्ड मैकाले सम्बन्धित हैं
A) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से
B) अंग्रेजी शिक्षा से
C) भारतीय कृषि सुधार से
D) भारतीय प्रशासनिक सेवा से
Explanation: लार्ड मैकाले अंग्रेजी शिक्षा से सम्बन्धित हैं।


किसने ‘सुभे आजादी’ नामक कविता लिखी ?
A) मुहम्मद इकबाल
B) फैज अहमद फैज ने
C) सरोजिनी नायडू
D) रामधारी सिंह दिनकर
Explanation: ‘सुभे आजादी’ कविता फैज अहमद फैज ने लिखी।


भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता, मद्रास, बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
A) 1857 में
B) 1861 में
C) 1877 में
D) 1881 में
Explanation: भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता, मद्रास, बंबई) की स्थापना 1857 में हुई।


किसने ‘सोमप्रकाश’ नामक समाचार पत्र शुरू किया ?
A) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने
B) राजा राममोहन राय
C) बाल गंगाधर तिलक
D) दादाभाई नौरोजी
Explanation: ‘सोमप्रकाश’ समाचार पत्र ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने शुरू किया था।


किस अधिनियम ने भारतीयों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना सम्भव बनाया ?
A) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773
B) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861 ने
C) चार्टर एक्ट, 1833
D) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784
Explanation: इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861 ने भारतीयों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना सम्भव बनाया।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने