सौर मण्डल मॉक टेस्ट || UPPCS

सौरमंडल question in hindi
'भूगोल का जनक' किसे कहा जाता है?
A) एराटोस्थनीज को
B) हिकैटियस को
C) स्ट्रैबो को
D) प्लेनी को
Explanation: एराटोस्थनीज को भूगोल का जनक कहा जाता है।


भूगोल को एक अलग अध्ययनशास्त्र के रूप में स्थापित करने का श्रेय किस विद्वान को है?
A) हिकैटियस को
B) स्ट्रैबो को
C) प्लेनी को
D) एराटोस्थनीज को
Explanation: एराटोस्थनीज ने भूगोल को एक अलग अध्ययनशास्त्र के रूप में स्थापित किया।


भूगोल के लिए 'ज्योग्रैफिका' (Geographica) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
A) एराटोस्थनीज ने
B) स्ट्रैबो ने
C) प्लेनी ने
D) हिकैटियस ने
Explanation: एराटोस्थनीज ने 'ज्योग्रैफिका' शब्द का प्रयोग किया।


'भूगोल भूस्थल का अध्ययन है'—किसने कहा था?
A) क्लार्क ने
B) एराटोस्थनीज ने
C) काण्ट ने
D) स्ट्रैबो ने
Explanation: काण्ट ने कहा कि 'भूगोल भूस्थल का अध्ययन है'।


भूगोल को 'मानव पर्यावरणिकीकरण' के रूप में परिभाषित करने वाला विद्वान कौन है?
A) एच. एच. बेरस
B) एच. एच. बैरोज
C) प्लेनी
D) कैण्ट
Explanation: एच. एच. बेरस ने भूगोल को 'मानव पर्यावरणिकीकरण' के रूप में परिभाषित किया।


गणितीय भूगोल का प्रारंभकर्ता कौन है?
A) टॉलेमी
B) स्ट्रैबो
C) प्लेनी
D) थेल्स
Explanation: थेल्स गणितीय भूगोल के प्रारंभकर्ता माने जाते हैं।


क्षेत्रीय भूगोल (Regional Geography) का पिता किस भूगोलवेत्ता को कहा जाता है?
A) कार्ल रिटर को
B) हिकैटियस को
C) एराटोस्थनीज को
D) स्ट्रैबो को
Explanation: कार्ल रिटर को क्षेत्रीय भूगोल का पिता कहा जाता है।


'मानव भूगोल का संस्थापक' किसको कहा जाता है?
A) प्लेनी को
B) स्ट्रैबो को
C) कार्ल रिटर को
D) टॉलेमी को
Explanation: कार्ल रिटर को 'मानव भूगोल का संस्थापक' कहा जाता है।


सूर्य के चारों और घूमने वाले गोलाभुज पिण्ड क्या कहलाते हैं?
A) धूमकेतु
B) ग्रह
C) उपग्रह
D) नक्षत्र
Explanation: सूर्य के चारों और घूमने वाले गोलाभुज पिण्ड ग्रह कहलाते हैं।


पृथ्वी ग्रह के चारों और परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं?
A) नक्षत्र
B) ग्रह
C) उपग्रह
D) धूमकेतु
Explanation: पृथ्वी ग्रह के चारों और परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड उपग्रह कहलाते हैं।


ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया?
A) न्यूटन
B) केपलर
C) गैलीलियो
D) कोपरनिकस
Explanation: केपलर ने ग्रहों की गति का नियम प्रतिपादित किया।


आकार के अनुसार सौरमण्डल के ग्रहों का क्रम क्या है?
A) बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
B) शनि, बृहस्पति, वरुण, अरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
C) वरुण, शनि, अरुण, बृहस्पति, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
D) अरुण, वरुण, शनि, बृहस्पति, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
Explanation: आकार के अनुसार सौरमण्डल के ग्रहों का क्रम है: बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध।


सूर्य के चारों और चक्कर लगाने वाले पिण्ड क्या कहलाते हैं?
A) ग्रह
B) उपग्रह
C) धूमकेतु
D) नक्षत्र
Explanation: सूर्य के चारों और चक्कर लगाने वाले पिण्ड ग्रह कहलाते हैं।


आकाश में कुल कितने तारामण्डल हैं?
A) 78
B) 88
C) 98
D) 108
Explanation: आकाश में कुल 88 तारामण्डल हैं।


सौर-प्रणाली की खोज किसने की?
A) टायको ब्राहे ने
B) कोपरनिकस ने
C) केपलर ने
D) न्यूटन ने
Explanation: कोपरनिकस ने सौर-प्रणाली की खोज की।


नार्वे में अर्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है
A) 21 जून को
B) 21 दिसम्बर को
C) 23 सितम्बर को
D) 23 मार्च को
Explanation: ग्रीष्म संक्रांति का समय 21 जून को होता है।


एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है?
A) अपसौर
B) उपसौर
C) नोड
D) नाइटसाइड
Explanation: एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को अपसौर कहा जाता है।


एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?
A) उपसौर
B) अपसौर
C) नोड
D) नाइटसाइड
Explanation: एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को उपसौर कहा जाता है।


किनके बीच की औसत दूरी को 'खगोलीय एकक' कहा जाता है?
A) पृथ्वी एवं सूर्य
B) पृथ्वी एवं चन्द्रमा
C) सूर्य एवं बृहस्पति
D) पृथ्वी एवं मंगल
Explanation: पृथ्वी एवं सूर्य के बीच की औसत दूरी को 'खगोलीय एकक' कहा जाता है।


'मध्य रात्रि सूर्य' का क्या अर्थ है?
A) सूर्योदय के समय सूर्य
B) सूर्य का ध्रुवीय व्रृत में देर तक चमकना
C) सूर्यास्त के समय सूर्य
D) चन्द्रमा का सूर्य की चमक
Explanation: 'मध्य रात्रि सूर्य' का अर्थ है सूर्य का ध्रुवीय व्रृत में देर तक चमकना।


मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है?
A) आर्कटिक क्षेत्र में
B) एंटार्कटिक क्षेत्र में
C) समशीतोष्ण क्षेत्र में
D) भूमध्य रेखीय क्षेत्र में
Explanation: मध्य रात्रि का सूर्य आर्कटिक क्षेत्र में दिखाई देता है।


सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिरूप कितना है?
A) 81%
B) 91%
C) 71%
D) 61%
Explanation: सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिरूप 71% है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने