सौर मण्डल से पिछले वर्ष में पूछे गये टॉप 30 प्रश्न

Saur Mandal quiz in hindi
सूर्य क्या है?
A) एक ग्रह
B) एक तारा
C) एक उपग्रह
D) एक तारा समूह


सौर पृष्ठ पर लगभग कितना तापमान होता है?
A) 5000℃
B) 5500℃
C) 5800℃
D) 6000℃


सूर्य से सबसे दूर कौन-सा ग्रह है?
A) वरुण
B) बृहस्पति
C) मंगल
D) पृथ्वी


सूर्य प्रकाश धरती तक पहुँचने में कितने मिनट लेता है?
A) 7-8
B) 8-9
C) 8-3
D) 9-10


कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट स्थित है?
A) पृथ्वी
B) बुध
C) शुक्र
D) मंगल


कौन-सा ग्रह सूर्य की परिक्रमा 88 दिनों में पूरी करता है?
A) शुक्र
B) पृथ्वी
C) बुध
D) मंगल


दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं, वे हैं
A) बुध और शुक्र
B) मंगल और बृहस्पति
C) पृथ्वी और मंगल
D) शनि और वरुण


कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है
A) पृथ्वी
B) शुक्र
C) बुध
D) मंगल


सबसे तीव्र गति से सूर्य का चक्कर लगाने वाला ग्रह है
A) मंगल
B) बुध
C) पृथ्वी
D) शुक्र


सौरमंडल का कौन-सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है?
A) मंगल
B) बुध
C) वीनस (शुक्र)
D) बृहस्पति


किस ग्रह को "पृथ्वी की बहन" कहा जाता है?
A) मंगल
B) शुक्र
C) बुध
D) वरुण


किस ग्रह को 'सांय का तारा' (Evening Star) कहा जाता है?
A) बुध
B) शुक्र
C) मंगल
D) वरुण


सबसे चमकीला ग्रह है
A) शुक्र
B) बुध
C) मंगल
D) पृथ्वी


सूर्य तथा पृथ्वी के निकटतम ग्रह क्रमशः कौन से हैं?
A) शुक्र और बुध
B) मंगल और बृहस्पति
C) पृथ्वी और मंगल
D) शनि और वरुण


सबसे अधिक बृहस्पति के चंद्रमा हैं
A) 16
B) 17
C) 18
D) 19


सौरमंडल का स्वभाविक गर्म ग्रह कौन है?
A) पृथ्वी
B) शुक्र
C) मंगल
D) वरुण


पृथ्वी से निकटतम दूरी पर स्थित ग्रह है?
A) शुक्र
B) बुध
C) मंगल
D) वरुण


किस ग्रह को 'सुबह का तारा' कहा जाता है?
A) बुध
B) मंगल
C) शुक्र
D) वरुण


ग्रहों में किसे 'सौंदर्य का देवता' कहा जाता है?
A) शुक्र
B) मंगल
C) बुध
D) वरुण


उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की?
A) अमुंडसेन ने
B) रॉबर्ट पियरी ने
C) नील आर्मस्ट्रांग ने
D) एडमंड हिलेरी ने


दक्षिणी ध्रुव की खोज किसने की?
A) रॉबर्ट पियरी ने
B) नील आर्मस्ट्रांग ने
C) अमुंडसेन ने
D) एडमंड हिलेरी ने


पृथ्वी के सबसे निकटतम खगोलीय पिंड है
A) चंद्रमा
B) बुध
C) शुक्र
D) मंगल


पृथ्वी का परिधि: अपनी कक्षा में लगभग, किन गति से चक्कर लगाती है?
A) 10° प्रतिदिन
B) 1° प्रतिदिन
C) 2° प्रतिदिन
D) 3° प्रतिदिन


पृथ्वी के घुमाव की गति है
A) 20 किमी/सै
B) 21 किमी/सै
C) 27 किमी/मिनट
D) 30 किमी/सै


भू-मध्य रेखा पर पृथ्वी का व्यास है लगभग
A) 12,600 किमी
B) 12,800 किमी
C) 13,000 किमी
D) 13,200 किमी


पृथ्वी की उपसौर (Perihelion) स्थिति किस महीने में होती है?
A) जनवरी
B) फरवरी
C) मार्च
D) अप्रैल


तारे पूर्व से पश्चिम में किस कारण ज्यादा दिखते हैं?
A) पृथ्वी की अपने अक्ष पर घूर्णन
B) पृथ्वी परिपथ में पूर्व से पश्चिम घूम रही है
C) तारे का घूर्णन
D) सूर्य का परिपथ


किसे 'ब्लू प्लेनेट' कहा जाता है?
A) शुक्र को
B) पृथ्वी को
C) मंगल को
D) वरुण को


पृथ्वी सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है
A) 12 जुलाई को
B) 4 जुलाई को
C) 4 फरवरी को
D) 4 मार्च को


दिन व रात होने का कारण क्या है?
A) सूर्य का परिपथ
B) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
C) पृथ्वी का परिपथ
D) सूर्य का घूर्णन


सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
A) 149.5 लाख किमी
B) 149.6 मिलियन किमी
C) 150 मिलियन किमी
D) 148 मिलियन किमी


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

,
,
Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने