उत्तराखंड पीसीएस विगत वर्षों के प्रश्नपत्र का मॉक टेस्ट

UKPSC Previous Year Paper in Hindi
कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक 'नील दर्पण' के लेखक कौन थे ?
A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
B) दीनबन्धु मित्र
C) स्वामी विवेकानन्द
D) महात्मा गांधी
Explanation: 'नील दर्पण' के लेखक थे दीनबन्धु मित्र।


अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे -
A) नीलगिरि में
B) ओडिशा में
C) उत्तर प्रदेश में
D) वायनाड जनपद में
Explanation: अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे वायनाड जनपद में।


अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के ' आर्थिक दोहन' के विचार का प्रतिपादन किसने किया था ?
A) दादाभाई नौरोजी
B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
C) बल गंगाधर तिलक
D) सरोजिनी नायडू
Explanation: अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के ' आर्थिक दोहन' के विचार का प्रतिपादन दादाभाई नौरोजी ने किया था।


सर टामस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से सम्बन्धित हैं ?
A) जमींदारी बंदोबस्त
B) रैयतवाड़ी बंदोबस्त
C) महालबंदी बंदोबस्त
D) दिवानी बंदोबस्त
Explanation: सर टामस मुनरो रैयतवाड़ी बंदोबस्त से सम्बन्धित थे।


भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण 1853 ई. में किन नगरों के बीच हुआ ?
A) कोलकाता और दिल्ली
B) मुंबई और चेन्नई
C) दिल्ली और लखनऊ
D) बम्बई और थाणे
Explanation: भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण 1853 ई. में बम्बई और थाणे के बीच हुआ था।


भारत में उपनिवेशी काल में 'ह्विटली आयोग' (1929) का उद्देश्य था -
A) श्रमिकों की मौजूदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन पर सिफारिशें प्रस्तुत करना
B) स्वराज्य की मांग करना
C) शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना
D) भारतीय राजनीति में सुधार करना
Explanation: 'ह्विटली आयोग' का उद्देश्य था श्रमिकों की मौजूदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन पर सिफारिशें प्रस्तुत करना।


स्वतंत्रता- पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य था -
A) किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना
B) समाज में सामाजिक सुधार करना
C) छोटे प्राशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आवश्यकता
D) धार्मिक संगठनों की स्थिति में सुधार करना
Explanation: स्वतंत्रता- पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य था छोटे प्राशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आवश्यकता।


भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था -
A) भारतीय व्यापार बैंक
B) अवध कॉमर्शियल बैंक
C) भारतीय बैंक
D) भारतीय कमर्शियल बैंक
Explanation: अवध कॉमर्शियल बैंक भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ था।


अंग्रेजों द्वारा रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त लागू किया गया था -
A) मुंबई प्रेसीडेंसी एवं चेन्नई प्रेसीडेंसी
B) दिल्ली प्रेसीडेंसी एवं कोलकाता प्रेसीडेंसी
C) लखनऊ प्रेसीडेंसी एवं कोलकाता प्रेसीडेंसी
D) मद्रास प्रेसीडेंसी एवं बम्बई प्रेसीडेंसी
Explanation: अंग्रेजों द्वारा रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त मद्रास प्रेसीडेंसी एवं बम्बई प्रेसीडेंसी में लागू किया गया था।


भारत में उपनिवेशी शासन के सन्दर्भ में 1883 ई. में पारित ' इल्बर्ट बिल' का सम्बन्ध था, भारतीय तथा यूरोपीय लोगों को बराबरी पर रोकना -
A) था
B) नहीं था
C) नहीं पता
D) अविश्वास
Explanation: 'इल्बर्ट बिल' का सम्बन्ध था, भारतीय तथा यूरोपीय लोगों को बराबरी पर रोकना।


ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में उद्योगों का कोई स्वतंत्र विकास नहीं हुआ। इसका कारण था-
A) अधिक कर और उच्च शुल्क
B) अधिक निर्यात शुल्क
C) भारी उद्योगों का अभाव
D) उद्योगों के प्रोत्साहन की कमी
Explanation: ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में उद्योगों का कोई स्वतंत्र विकास नहीं हुआ क्योंकि भारी उद्योगों का अभाव था।


ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का अधिकार अंतिम रूप से किस व्यापारिक एक्ट के तहत समाप्त किया गया ?
A) 1813 का चार्टर एक्ट
B) 1833 का चार्टर एक्ट
C) 1858 का चार्टर एक्ट
D) 1784 का चार्टर एक्ट
Explanation: ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का अधिकार अंतिम रूप से 1833 के चार्टर एक्ट के तहत समाप्त किया गया था।


स्थायी बंदोबस्त, 1793 के अन्तर्गत जमींदारों से अपेक्षा की गई थी कि वे खेतिहरों को पट्टा जारी करेंगे। अनेक जमींदारों ने पट्टा जारी नहीं किए। इसका कारण था ?
A) जमीदारों के ऊपर कोई सरकारी नियंत्रण नहीं था
B) भूमि की कमी
C) सरकार के अव्यवस्थित कार्य
D) विभाजन की तकनीकी समस्या
Explanation: अनेक जमींदारों ने पट्टा जारी नहीं किए क्योंकि उनके ऊपर कोई सरकारी नियंत्रण नहीं था।


'भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा (महाअधिकार पत्र ) ' कहा जाता है ?
A) विलियम्स कमीशन, 1853 को
B) हार्टोग कमीशन, 1859 को
C) लिटन कमीशन, 1867 को
D) वुड के घोषणापत्र (Dispatch), 1854 को
Explanation: 'भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा' कहा जाता है वुड के घोषणापत्र (Dispatch), 1854 को।


किसने 1911 में प्राथमिक शिक्षा को निःशुल्क एवं अनिवार्य बनाने वाला विधेयक इंपीरियल लेजिस्लेटिव कौंसिल में प्रस्तुत किया, जिसे 'प्राथमिक शिक्षा का मैग्नाकार्टा' कहा गया ?
A) बलदेव सिंह
B) बिपिन चंद्र पाल
C) गोपाल कृष्ण गोखले
D) लाला लाजपत राय
Explanation: 1911 में प्राथमिक शिक्षा को निःशुल्क एवं अनिवार्य बनाने वाला विधेयक इंपीरियल लेजिस्लेटिव कौंसिल में गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा प्रस्तुत किया गया था, जिसे 'प्राथमिक शिक्षा का मैग्नाकार्टा' कहा गया।


'भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता' किसे कहा जाता है ?
A) रवींद्रनाथ टैगोर
B) चार्ल्स ग्रांट को
C) स्वामी विवेकानंद
D) राजा राममोहन राय
Explanation: 'भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता' कहे जाने वाले किसे चार्ल्स ग्रांट को माना जाता है।


हिन्दू कॉलेज, कलकत्ता (1817) की स्थापना किसने की ?
A) ईडन वार्ड
B) चार्ल्स ग्रांट
C) डेविड हेयर
D) डेविड हेयर ने
Explanation: हिन्दू कॉलेज, कलकत्ता (1817) की स्थापना डेविड हेयर ने की थी।


पहली आधुनिक पटसन मिल स्थापित हुई ?
A) सूरत (गुजरात) में
B) मुंबई (महाराष्ट्र) में
C) रिशरा (बंगाल) में
D) कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में
Explanation: पहली आधुनिक पटसन मिल की स्थापना रिशरा (बंगाल) में हुई थी।


पहले आधुनिक लोहा-इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई ?
A) बेंगलुरु (कर्नाटक) में
B) अहमदाबाद (गुजरात) में
C) बिहार (वर्तमान में झारखण्ड) में
D) पटना (बिहार) में
Explanation: पहले आधुनिक लोहा-इस्पात उद्योग की स्थापना बिहार (वर्तमान में झारखण्ड) में हुई थी।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने