यूपी लेखपाल पिछले वर्ष के पेपर का मॉक टेस्ट

मॉक टेस्ट :उत्तर प्रदेश लेखपाल (UPSSSC LEKHPAL) : मध्यकालीन भारत का इतिहास
भारत में विकेन्द्रीकरण का शुभारंभ किसके समय में हुआ ?
A) लार्ड कर्जन
B) लार्ड मेयो के
C) लार्ड लिटन
D) लार्ड वेलेस्ली
Explanation: भारत में विकेन्द्रीकरण का शुभारंभ लार्ड मेयो के काल में हुआ था।


रेल विभाग के लिए पृथक् रूप से रेलवे बजट कब आरम्भ हुआ ?
A) 1921 में
B) 1923 में
C) 1924 में
D) 1925 में
Explanation: रेल विभाग के लिए पृथक् रूप से रेलवे बजट 1925 में आरम्भ हुआ था।


ब्रिटिश नागरिकों को सर्वप्रथम किस वर्ष भारत में भूमि खरीदने एवं बसने की अनुमति मिली ?
A) 1833 में
B) 1840 में
C) 1850 में
D) 1860 में
Explanation: ब्रिटिश नागरिकों को सर्वप्रथम 1833 में भारत में भूमि खरीदने एवं बसने की अनुमति मिली थी।


दादाभाई नौरोजी ने अंग्रेजों द्वारा किए गए किस कार्य को 'अनिष्टों का अनिष्ट' की संज्ञा दी ?
A) भूमि खरीद
B) उद्योग नीति
C) धन के निकास
D) विदेशी नीति
Explanation: दादाभाई नौरोजी ने अंग्रेजों द्वारा किए गए धन के निकास को 'अनिष्टों का अनिष्ट' की संज्ञा दी थी।


किसने भारत के अंग्रेजी उपनिवेश नियंत्रण की आलोचना में 'अनब्रिटिश' (Un-British) पदावली का उपयोग किया था ?
A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
B) दादाभाई नौरोजी
C) बल गंगाधर तिलक
D) गोपाल कृष्ण गोखले
Explanation: दादाभाई नौरोजी ने भारत के अंग्रेजी उपनिवेश नियंत्रण की आलोचना में 'अनब्रिटिश' पदावली का उपयोग किया था।


नानक किसकी पूजा पर जोर देते थे ?
A) शिव
B) विष्णु
C) ब्रह्मा
D) सतनाम की
Explanation: नानक सतनाम की पूजा पर जोर देते थे।


गुरु नानक का विवाह किसके साथ हुआ ?
A) सुलक्खनी के
B) लक्ष्मी के
C) सीता के
D) सावित्री के
Explanation: गुरु नानक का विवाह सुलक्खनी के साथ हुआ था।


किस सूफी संत ने अमृतसर में हरमिंदर साहब की नींव डाली ?
A) मियाँ मीर
B) ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती
C) शाह वलीउल्लाह
D) फ़रीदुद्दीन गञ्ज-शकर
Explanation: मियाँ मीर ने अमृतसर में हरमिंदर साहब की नींव डाली थी।


महाराजा दलीप सिंह को 50,000 रुपए वार्षिक पेंशन देकर कहाँ भेज दिया गया ?
A) फ्रांस
B) इंग्लैण्ड
C) अमेरिका
D) रूस
Explanation: महाराजा दलीप सिंह को 50,000 रुपए वार्षिक पेंशन देकर इंग्लैण्ड भेज दिया गया।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने