भारत के राष्ट्रीय उद्यान , वन्य जीव अभयारण्य और पक्षी विहार के अति महत्वपूर्ण प्रश्न

भारत के राष्ट्रीय उद्यान , वन्य जीव अभयारण्य और पक्षी विहार
किस राज्य में राष्ट्रीय उद्यान 'वैली ऑफ फ्लावर्स' स्थित है ?
A) हिमाचल प्रदेश
B) उत्तराखंड
C) जम्मू और कश्मीर
D) असम
Explanation: राष्ट्रीय उद्यान 'वैली ऑफ फ्लावर्स' उत्तराखंड राज्य में स्थित है।


मुदुमलाई प्रदेश किसके लिए प्रसिद्ध है
A) टाइगर
B) गैंडा
C) शेर
D) हाथी
Explanation: मुदुमलाई प्रदेश हाथियों के लिए प्रसिद्ध है।


गिर राष्ट्रीय उद्यान जो एशियाई शेर के लिए प्रसिद्ध है, स्थित है
A) गुजरात में
B) मध्य प्रदेश में
C) राजस्थान में
D) उत्तर प्रदेश में
Explanation: गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात में स्थित है और एशियाई शेर के लिए प्रसिद्ध है।


राजाजी राष्ट्रीय पार्क एक प्रमुख प्राकृतिक आवास है
A) हाथियों का
B) गैंडे का
C) एशियाई हाथी का
D) बंगाल टाइगर का
Explanation: राजाजी राष्ट्रीय पार्क एशियाई हाथी का एक प्रमुख प्राकृतिक आवास है।


भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है ?
A) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
B) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
C) सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान
D) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान
Explanation: भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान है।


भारत का प्रथम तितली उद्यान कहाँ पर स्थित है ?
A) दिल्ली
B) मुंबई
C) बेंगलुरु
D) चंडीगढ़
Explanation: भारत का प्रथम तितली उद्यान बेंगलुरु में स्थित है।


भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण की स्थापना कब और कहाँ की गई थी ?
A) 1916 ई. में कोलकाता में
B) 1925 ई. में मुंबई में
C) 1930 ई. में चेन्नई में
D) 1947 ई. में नई दिल्ली में
Explanation: भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण की स्थापना 1916 ई. में कोलकाता में की गई थी।


भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब और कहाँ की गई थी ?
A) 1970 ई. में कोलकाता में
B) 1975 ई. में मुंबई में
C) 1980 ई. में चेन्नई में
D) 1985 ई. में नई दिल्ली में
Explanation: भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण विभाग की स्थापना 1970 ई. में कोलकाता में की गई थी।


भारत में सबसे बड़ा वान्य अभयारण्य (रिजर्व) है
A) काबिनी
B) सिमलीपाल
C) नागार्जुनसागर
D) रानीपुर
Explanation: भारत में सबसे बड़ा वान्य अभयारण्य काबिनी है।


नैशनल वुड फॉसिल पार्क स्थित है
A) मध्य प्रदेश में
B) जैसलमेर में
C) गुजरात में
D) राजस्थान में
Explanation: नैशनल वुड फॉसिल पार्क जैसलमेर में स्थित है।


दांगीबा राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य रूप से पाया जाता है
A) तेंदुआ
B) शेर
C) हाथी
D) बाघ
Explanation: दांगीबा राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य रूप से तेंदुआ पाया जाता है।


भारतीय वन्य जीवन में से किसमें से बाघ बिरला को देखा जा सकता है ?
A) रणथम्भौर
B) पन्ना
C) बांधवगढ़
D) सारिस्का
Explanation: भारतीय वन्य जीवन में से सारिस्का में बाघ बिरला को देखा जा सकता है।


कौन एक 'टाइगर रिजर्व' के नाम से जाना जाता है ?
A) गिर राष्ट्रीय उद्यान
B) इंदिरा गांधी नन्न जीवन अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान
C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
D) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान
Explanation: इंदिरा गांधी नन्न जीवन अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान 'टाइगर रिजर्व' के नाम से जाना जाता है।


खुसरा बाग रिसर्व भारत के लिए किस राज्य में स्थित है ?
A) उत्तराखंड में
B) मध्य प्रदेश में
C) उत्तर प्रदेश में
D) बिहार में
Explanation: खुसरा बाग रिसर्व उत्तराखंड में स्थित है।


विच्छ पत्त वान्य जीव कोक का प्रतीक है
A) लाल पांडा
B) बाघ
C) हाथी
D) गैंडा
Explanation: विच्छ पत्त वान्य जीव कोक का प्रतीक लाल पांडा है।


एक सींग वाला गैंडा निम्नलिखित प्रदेशों में पाया जाता है
A) पश्चिम बंगाल एवं असम में
B) गुजरात एवं राजस्थान में
C) महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश में
D) कर्नाटक एवं केरल में
Explanation: एक सींग वाला गैंडा पश्चिम बंगाल एवं असम में पाया जाता है।


जीवनपणडा आरक्षित क्षेत्रों की पहली सूची निम्नलिखित प्रदेशों में जारी की गई थी
A) नीलगिरी जीवनपंडा आरक्षित क्षेत्र
B) सुन्दरबन जीवनपंडा आरक्षित क्षेत्र
C) खाझुराहो जीवनपंडा आरक्षित क्षेत्र
D) रणथम्भौर जीवनपंडा आरक्षित क्षेत्र
Explanation: जीवनपंडा आरक्षित क्षेत्रों की पहली सूची नीलगिरी जीवनपंडा आरक्षित क्षेत्र में जारी की गई थी।


भारत में सर्वाधिक जैव-विविधता पाई जाती है
A) शांत घाटी में
B) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में
C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान में
D) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में
Explanation: भारत में सर्वाधिक जैव-विविधता शांत घाटी में पाई जाती है।


भारतीय रोंडो कहाँ पाया जाता है ?
A) कोंकण में
B) गुजरात में
C) राजस्थान में
D) मध्य प्रदेश में
Explanation: भारतीय रोंडो कोंकण में पाया जाता है।


वैनड्यूंगर झील का प्रवास पक्षी जीवन के लिए प्रसिद्ध है
A) काबिनी
B) सिमलीपाल
C) वैनड्यूंगर
D) रानीपुर
Explanation: वैनड्यूंगर झील का प्रवास पक्षी जीवन के लिए प्रसिद्ध है।


कालाहारी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
A) मध्य प्रदेश में
B) महाराष्ट्र में
C) गुजरात में
D) कर्नाटक में
Explanation: कालाहारी राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में स्थित है।


रणथंभोर वन्य प्राणी अभयारण्य है, यह भारत के किस प्रदेश में है तथा किसके लिए प्रसिद्ध है ?
A) राजस्थान-बाघ
B) मध्य प्रदेश-हाथी
C) उत्तर प्रदेश-शेर
D) गुजरात-गैंडा
Explanation: रणथंभोर वन्य प्राणी अभयारण्य राजस्थान में स्थित है और यह बाघ के लिए प्रसिद्ध है।


निम्न कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है ?
A) उत्तराखंड में
B) हिमाचल प्रदेश में
C) जम्मू कश्मीर में
D) हरियाणा में
Explanation: कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड में स्थित है।


चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे ?
A) सुंदरलाल बहुगुणा
B) मेधा पाटकर
C) विनोबा भावे
D) शंकर गुहा नियोगी
Explanation: चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता सुंदरलाल बहुगुणा थे।


नर्मदा बचाओ आंदोलन किसके लिए शुरू किया गया था ?
A) बांध निर्माण
B) वन संरक्षण
C) खनन परियोजनाएं
D) नदी बचाओ
Explanation: नर्मदा बचाओ आंदोलन वन संरक्षण के लिए शुरू किया गया था।


जॉर्ज यूल जो भारतीय वन सर्वेक्षण के पहले वनपाल थे, किस प्रांत के निवासी थे ?
A) राजस्थान
B) मध्य प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) आंध्र प्रदेश
Explanation: जॉर्ज यूल जो भारतीय वन सर्वेक्षण के पहले वनपाल थे, मध्य प्रदेश के निवासी थे।


राष्ट्रीय पशु किसका प्रतीक है ?
A) राष्ट्रीय एकता
B) भारतीय संस्कृति
C) भारतीय वानस्पतिक विविधता
D) भारतीय वन्य जीव विविधता
Explanation: राष्ट्रीय पशु भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।


विनोबा भावे ने अपने भूदान आंदोलन के माध्यम से कितने एकड़ भूमि का दान करवाया था ?
A) 44 लाख एकड़
B) 50 लाख एकड़
C) 30 लाख एकड़
D) 40 लाख एकड़
Explanation: विनोबा भावे ने अपने भूदान आंदोलन के माध्यम से 44 लाख एकड़ भूमि का दान करवाया था।


सुंदरलाल बहुगुणा किसके नेता थे ?
A) नमक सत्याग्रह
B) चिपको आंदोलन
C) नर्मदा बचाओ आंदोलन
D) भूदान आंदोलन
Explanation: सुंदरलाल बहुगुणा चिपको आंदोलन के नेता थे।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने