भारत के उद्योग से प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये टॉप 30 प्रश्न

भारत के उद्योग
आधुनिक लोह-इस्पात उद्योग का प्रारम्भिक कारखाना किस स्थान पर स्थापित कारखाना के रूप हुआ ?
A) जमशेदपुर
B) कुल्टी
C) भिलाई
D) दुर्गापुर
Explanation: कुल्टी में आधुनिक लोह-इस्पात उद्योग का प्रारम्भिक कारखाना स्थापित हुआ।
दुर्गापुर लोह-इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया ?
A) रूस के
B) जर्मनी के
C) ब्रिटेन के
D) जापान के
Explanation: दुर्गापुर लोह-इस्पात संयंत्र ब्रिटेन के सहयोग से स्थापित किया गया।
कौन-सा स्टील संयंत्र भारत में 1965 में पश्चिम जर्मनी के सहयोग से शुरू हुआ था ?
A) राउरकेला स्टील संयंत्र
B) भिलाई स्टील संयंत्र
C) बोकारो स्टील संयंत्र
D) दुर्गापुर स्टील संयंत्र
Explanation: राउरकेला स्टील संयंत्र 1965 में पश्चिम जर्मनी के सहयोग से शुरू हुआ था।
भिलाई संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है ?
A) रूस से
B) ब्रिटेन से
C) जर्मनी से
D) जापान से
Explanation: भिलाई संयंत्र रूस की मदद से स्थापित किया गया है।
वह कौन-सा रेलवेयार्ड है जिस पर सर्वाधिक इस्पात कारखानों स्थित हैं ?
A) जमशेदपुर
B) टाटानगर
C) बोकारो
D) दुर्गापुर
Explanation: टाटानगर वह रेलवेयार्ड है जिस पर सर्वाधिक इस्पात कारखानों स्थित हैं।
भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं ?
A) जूट उद्योग
B) कपड़ा उद्योग
C) इस्पात उद्योग
D) चाय उद्योग
Explanation: भारत में कपड़ा उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं।
विभाजन के कारण भारत का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ ?
A) जूट उद्योग
B) कपड़ा उद्योग
C) इस्पात उद्योग
D) चाय उद्योग
Explanation: विभाजन के कारण भारत का जूट उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ।
देश में आधुनिक तकनीक पर आधारित ऊनी कपड़ों का प्रथम कारखाना कानपुर में लाल इमली के नाम से स्थापित किया गया था। इसकी स्थापना कब हुई थी?
A) 1876 ई. में
B) 1894 ई. में
C) 1907 ई. में
D) 1912 ई. में
Explanation: लाल इमली के नाम से स्थापित ऊनी कपड़ों का प्रथम कारखाना 1894 ई. में हुआ था।
देश में रेशम उद्योग का सर्वाधिक स्थानांतरण किस राज्य में हुआ है ?
A) गुजरात में
B) महाराष्ट्र में
C) पश्चिम बंगाल में
D) तमिलनाडु में
Explanation: देश में रेयान उद्योग का सर्वाधिक स्थानांतरण महाराष्ट्र में हुआ है।
कौन-सा भारतीय राज्य कोयले की बड़ी-बड़ी खानों के लिए मशहूर है?
A) पश्चिम बंगाल
B) झारखंड
C) मध्य प्रदेश
D) उड़ीसा
Explanation: झारखंड भारतीय राज्य कोयले की बड़ी-बड़ी खानों के लिए मशहूर है।
भारत के सर्वाधिक कोयला भंडार पाए जाते हैं—
A) छत्तीसगढ़ में
B) ओडिशा में
C) मध्य प्रदेश में
D) झारखंड में
Explanation: भारत के सर्वाधिक कोयला भंडार झारखंड में पाए जाते हैं।
हाल में आंध्र प्रदेश का तुमाालपल्ली किस धातु के लिए विश्व के नक्से में आ गया है?
A) यूरेनियम
B) टाइटेनियम
C) थोरियम
D) प्लैटिनम
Explanation: आंध्र प्रदेश का तुमाालपल्ली यूरेनियम के लिए प्रसिद्ध है।
भारत में अंकलेश्वर किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है?
A) कोयला
B) बॉक्साइट
C) पेट्रोलियम
D) सोना
Explanation: भारत में अंकलेश्वर पेट्रोलियम उत्पादन के लिए जाना जाता है।
किस जिले में हाल ही में हीरायुक्त किम्बरलाइट के बहुत भंडार पाए गए हैं?
A) कोरबा
B) रायपुर
C) बिलासपुर
D) जांजगीर
Explanation: रायपुर जिले में हीराकुंड किस्बक्साइट के बहुत भंडार पाए गए हैं।
जादुगुडा किसके लिए प्रसिद्ध है?
A) लोहा
B) यूरेनियम
C) कोयला
D) सोना
Explanation: जादुगुडा यूरेनियम के लिए प्रसिद्ध है।
कोयला के तीन प्रमुख उत्पादक राज्यों का क्रम में हैं—
A) झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा
B) झारखंड, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़
C) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा झारखंड
D) मध्य प्रदेश, झारखंड तथा छत्तीसगढ़
Explanation: कोयला के तीन प्रमुख उत्पादक राज्य झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा हैं।
छोटा नागपुर का पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है
A) सोना
B) हीरा
C) खनिज
D) तांबा
Explanation: छोटा नागपुर का पठार खनिज संसाधनों में समृद्ध है।
खनिज-संसाधनों का सर्वाधिक सम्पन्न राज्य है
A) कर्नाटक
B) झारखंड
C) मध्य प्रदेश
D) ओडिशा
Explanation: खनिज-संसाधनों का सर्वाधिक सम्पन्न राज्य कर्नाटक है।
यूरेनियम के खनिज भंडार विश्व स्तर में पाया गये हैं
A) आंध्र प्रदेश में
B) झारखंड में
C) कर्नाटक में
D) तमिलनाडु में
Explanation: आंध्र प्रदेश में यूरेनियम के खनिज भंडार विश्व स्तर में पाया गये हैं।
किसे शुभ कोयला कहा जाता है?
A) लिग्नाइट
B) बिटुमिनस
C) एन्थ्रासाइट
D) पीट
Explanation: लिग्नाइट को शुभ कोयला कहा जाता है।
भारत के किस भाग में खनिज-संसाधनों के सबसे बड़े भंडार हैं?
A) दक्षिण-पूर्व में
B) उत्तर-पूर्व में
C) उत्तर-पश्चिम में
D) पश्चिम-दक्षिण में
Explanation: भारत के दक्षिण-पूर्व भाग में खनिज-संसाधनों के सबसे बड़े भंडार हैं।
नामचिक-नामफुक कोयला क्षेत्र किस राज्य में अवस्थित है?
A) नागालैंड
B) असम
C) अरुणाचल प्रदेश
D) मिजोरम
Explanation: नामफिक-नामफुक कोयला क्षेत्र असम में अवस्थित है।

रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने