भारत के खनिज से पिछले वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

भारत के खनिज
भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?
A) राजस्थान
B) ओडिशा
C) झारखंड
D) मध्य प्रदेश


जिप्सम प्रमुख मात्रा में कहाँ उपलब्ध है ?
A) कर्नाटक में
B) मध्य प्रदेश में
C) उत्तर प्रदेश में
D) राजस्थान में


कौन-सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
A) मध्य प्रदेश
B) कर्नाटक
C) ओडिशा
D) महाराष्ट्र


कोडरमा किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
A) लोहा
B) तांबा
C) अभ्रक
D) सोना


अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ


भारत में सर्वोत्तम श्रेणी का संगमरमर किस स्थान में पाया जाता है ?
A) अजमेर
B) चित्तौड़गढ़
C) मकराना
D) उदयपुर


गुजरात में बदोदरा क्षेत्र की मोतीपुरा खदान से कौन-सा पत्थर निकाला जाता है ?
A) ग्रेनाइट
B) सफेद संसमर
C) संगमरमर
D) ग्रीन मार्बल


पन्ना मध्य प्रदेश में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। यह किस खदान के लिए प्रसिद्ध है ?
A) हीरा
B) कोयला
C) चूना
D) अभ्रक


सोने की सर्वाधिक मात्रा उत्पादित करने वाला राज्य कौन-सा है ?
A) कर्नाटक
B) महाराष्ट्र
C) राजस्थान
D) तमिलनाडु


कोलार सोने की खान किस राज्य में स्थित है ?
A) कर्नाटक
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) तमिलनाडु


भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा थोरियम का भंडार है ?
A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) केरल
D) तमिलनाडु


कौन-सा एक राज्य भारत में अभ्रक का सबसे प्रमुख उत्पादक है ?
A) झारखंड
B) उड़ीसा
C) कर्नाटक
D) मध्य प्रदेश


किस औद्योगिक खनिज के संचित भंडारण की दृष्टि से भारत विश्व में प्रथम स्थान रखता है ?
A) कोयला
B) लौह अयस्क
C) थोरियम
D) अभ्रक


टंगस्टन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध डेगाना खदान किस राज्य में स्थित है ?
A) राजस्थान में
B) गुजरात में
C) महाराष्ट्र में
D) मध्य प्रदेश में


देश के कुल कोयला उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है
A) 40%
B) 50%
C) 30%
D) 20%


झारखंड में कोयला की खानें स्थित हैं
A) गिरिडीह
B) झरिया
C) धनबाद
D) बोकारो


पश्चिम बंगाल में रानीगंज का संबंध है
A) कोयले का
B) कोयला खानों से
C) ताम्बे का
D) लोहा का


कोयले की खानों में किसको कोकिंग कोयला सर्वाधिक है?
A) मध्य प्रदेश
B) ओडिशा
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़


भारत में सर्वाधिक कोयला उत्पादक राज्य कौन है
A) झारखंड
B) छत्तीसगढ़
C) मध्य प्रदेश
D) ओडिशा


सबसे बढ़िया कोकिंगकारी कोयला प्राप्त किया जाता है
A) उड़ीसा से
B) झारखंड से
C) छत्तीसगढ़ से
D) महाराष्ट्र से


भारत में खनिज तेल के भंडार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते हैं ?
A) आग्नेय चट्टानों में
B) कायांतरित चट्टानों में
C) अवसादी चट्टानों में
D) वायव्य चट्टानों में


भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था
A) गुजरात में
B) असम में
C) महाराष्ट्र में
D) आंध्र प्रदेश में


तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ONGC) की स्थापना कब हुई ?
A) 1950 ई. में
B) 1956 ई. में
C) 1961 ई. में
D) 1965 ई. में


बक्कु-हाई स्वर्णमृत्तिका है
A) अमरकंटक क्षेत्र से
B) विंध्य क्षेत्र से
C) छोटा नागपुर क्षेत्र से
D) ताप्ती क्षेत्र से


विश्व का सर्वोत्तम किस्म का अभ्रक प्राप्त होता है
A) भारत से
B) श्रीलंका से
C) हज़ारीबाग से
D) रूस से


भारत में ताम्र-स्वर्ण-लौह-कोयला किस भौगोलिक वर्ग के स्थानों में मौजूद हैं ?
A) झारखंड-ओडिशा
B) कर्नाटक-आंध्र प्रदेश
C) राजस्थान-गुजरात
D) मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़


भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहां स्थित है?
A) जादूगोड़ा
B) चंपानेर
C) कोटा
D) जयपुर


भारत में टिन का अग्रगण्य उत्पादक है
A) झारखंड
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) गुजरात


सिंधूम (झारखंड) किसके लिए प्रसिद्ध है ?
A) सोना
B) तांबा
C) हीरा
D) चांदी


भारत का वह राज्य कौन-सा है जो ग्रेफाइट (सरफेस) के उत्पादन में आगे है?
A) महाराष्ट्र
B) झारखंड
C) कर्नाटक
D) ओडिशा


भारत डायनामाइट लिमिटेड केंद्र कहां स्थित है?
A) मुंबई में
B) हैदराबाद में
C) पुणे में
D) दिल्ली में


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने