भारत में कृषि से पिछले वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

भारत की कृषि से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
भारत का सर्वोच्च पटसन उत्पादक राज्य है
A) उत्तर प्रदेश
B) प. बंगाल
C) बिहार
D) कर्नाटक
Explanation: भारत का सर्वोच्च पेसम उत्पादक राज्य प. बंगाल है।


भारत में सर्वोच्च गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है?
A) पंजाब
B) हरियाणा
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
Explanation: भारत में सर्वोच्च गेहूँ उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश है।


भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है?
A) कर्नाटक
B) तमिलनाडु
C) आंध्र प्रदेश
D) केरल
Explanation: भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कर्नाटक है।


भारत के किस राज्य में सर्वाधिक कॉफी का उत्पादन किया जाता है
A) महाराष्ट्र
B) केरल
C) ओडिशा
D) कर्नाटक
Explanation: भारत के कर्नाटक राज्य में सर्वाधिक कॉफी का उत्पादन किया जाता है।


भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
A) गेहूँ
B) चावल
C) मक्का
D) बाजरा
Explanation: भारत में चावल का उत्पादन सबसे अधिक होता है।


किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लेकिन जलभराव नहीं?
A) गेहूँ की
B) चावल की
C) ज्वार की
D) गन्ना की
Explanation: चावल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लेकिन जलभराव नहीं।


खरीफ की फसल काटी जाती है
A) रब्बी के प्रारंभ में
B) रब्बी के अंत में
C) गर्मियों में
D) सर्दियों में
Explanation: खरीफ की फसल रब्बी के प्रारंभ में काटी जाती है।


कौन-सा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है?
A) पुणे
B) नासिक
C) बैंगलोर
D) नागपुर
Explanation: नासिक शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है।


झूम क्या है?
A) कृषि का एक तरीका
B) सिंचाई का एक तरीका
C) एक प्रकार का उर्वरक
D) एक प्रकार का कीटनाशक
Explanation: झूम कृषि का एक तरीका है।


किस प्रदेश में कोको का अधिक उत्पादन होता है?
A) केरल
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) आंध्र प्रदेश
Explanation: केरल प्रदेश में कोको का अधिक उत्पादन होता है।


कौन-सा राज्य भारत के सम्पूर्ण रेशम उत्पादन का आधा भाग उत्पन्न करता है?
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) पश्चिम बंगाल
Explanation: कर्नाटक राज्य भारत के सम्पूर्ण रेशम उत्पादन का आधा भाग उत्पन्न करता है।


जूट सबसे अधिक कहाँ होता है?
A) बिहार के उत्तरी क्षेत्र में
B) असम में
C) बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में
D) ओडिशा में
Explanation: जूट सबसे अधिक बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में होता है।


नीलगिरी की पहाड़ी क्षेत्र में किस फसल की खेती की जाती है?
A) चाय
B) कॉफी
C) मसाले
D) रबर
Explanation: नीलगिरी की पहाड़ी क्षेत्र में चाय की खेती की जाती है।


दक्षिण भारत में सर्वाधिक चाय उत्पादन करने वाला राज्य है
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) कर्नाटक
D) आंध्र प्रदेश
Explanation: दक्षिण भारत में तमिलनाडु सर्वाधिक चाय उत्पादन करने वाला राज्य है।


किस फसल की बुवाई तथा कटाई के बीच सर्वाधिक अन्तराल पाया जाता है?
A) गन्ना
B) धान
C) गेहूँ
D) मक्का
Explanation: गन्ना की बुवाई तथा कटाई के बीच सर्वाधिक अन्तराल पाया जाता है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने