पूर्व मध्यकालीन दक्षिण भारत का इतिहास टॉप 20 प्रश्नों का मॉक टेस्ट

बिहार पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट : पूर्व मध्यकालीन दक्षिण भारत का इतिहास
चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति प्रायः कैसी होती है?
A) एकांगुलि
B) चतुर्भुज
C) त्रिभुज
D) अनिश्चित
चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति प्रायः चतुर्भुज होती है।


12वीं सदी के राष्ट्रकूट वंश के पाँच शिलालेख किस राज्य में मिले हैं?
A) उत्तर प्रदेश में
B) बिहार में
C) ओडिशा में
D) कर्नाटक में
12वीं सदी के राष्ट्रकूट वंश के पाँच शिलालेख कर्नाटक में मिले हैं।


दक्षिणी भारत का 'तक्कोलम का युद्ध' हुआ था -
A) चोल एवं राष्ट्रकूटों के मध्य
B) पाल और प्रतिहारों के मध्य
C) चोल और पांड्यों के मध्य
D) पांड्यों और राष्ट्रकूटों के मध्य
दक्षिणी भारत का 'तक्कोलम का युद्ध' चोल एवं राष्ट्रकूटों के मध्य हुआ था।


एलोरा गुफाओं का निर्माण किसने कराया था ?
A) पालों ने
B) प्रतिहारों ने
C) राष्ट्रकूटों ने
D) चोलों ने
एलोरा गुफाओं का निर्माण राष्ट्रकूटों ने कराया था।


द्रविड़ शैली के मन्दिरों में 'गोपुरम' से तात्पर्य है क्या होता है?
A) मंदिर के गर्भगृह की सजावट
B) तोरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से
C) मंदिर के आंगन में स्थित ध्वजस्तम्भ
D) मंदिर के प्रवेश द्वार की सुंदरता
द्रविड़ शैली के मन्दिरों में 'गोपुरम' से तात्पर्य होता है तोरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से।


एलोरा में गुफाओं व शैलकृत मन्दिरों का सम्बन्ध है केवल -
A) जैनों से
B) हिन्दुओं और जैनों से
C) बौद्धों और जैनों से
D) हिन्दुओं, बौद्धों एवं जैनों से
एलोरा में गुफाओं व शैलकृत मन्दिरों का सम्बन्ध है केवल हिन्दुओं, बौद्धों एवं जैनों से।


चोल प्रशासन की विशेषता क्या थी?
A) ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता
B) साम्राज्य की संरक्षा
C) समाज में विविधता का प्रोत्साहन
D) न्यायपालिका की सुदृढ़ता
चोल प्रशासन की विशेषता ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता थी।


चोल शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई -
A) नागराज
B) नटराज शिव की कांस्य प्रतिमाएँ
C) विष्णु
D) गणेश
चोल शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुईं नटराज शिव की कांस्य प्रतिमाएँ।


चोल युग प्रसिद्ध था -
A) ग्रामीण कार्यक्रमों के लिए
B) शिक्षा के क्षेत्र में
C) धर्म संस्थाओं के लिए
D) ग्रामीण सभाओं के लिए
चोल युग प्रसिद्ध था ग्रामीण सभाओं के लिए।


किस राष्ट्रकूट शासक ने रामेश्वरम् में विजय स्तम्भ एवं देवालय की स्थापना की थी ?-
A) कृष्णदेवराय
B) पुलकेशी II
C) कृष्ण ।।। ने
D) मंगलेश
कृष्ण ।।। ने रामेश्वरम् में विजय स्तम्भ एवं देवालय की स्थापना की थी।


संगम वंश का अन्तिम शासक किसे कहा जाता है ?-
A) विरुपाक्ष द्वितीय को
B) राजराज चोल
C) पुलकेशी II
D) मंगलेश
संगम वंश का अन्तिम शासक विरुपाक्ष द्वितीय को कहा जाता है।


तुलुव वंश का संस्थापक कौन था ?
A) बालबान्ध
B) वीर नरसिंह
C) अब्बाक
D) कृष्णदेव
तुलुव वंश का संस्थापक वीर नरसिंह था।


तुलुव शासक कृष्णदेव राय को किस कृति में सबसे शक्तिशाली राजा बताया गया है ?
A) ताजमहल में
B) रामायण
C) महाभारत
D) बाबरनामा में
तुलुव शासक कृष्णदेव राय को बाबरनामा में सबसे शक्तिशाली राजा बताया गया है।


किस बादशाह को दक्कन का नीरो कहते हैं ?
A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) हुमायूँ शाह
हुमायूँ शाह को दक्कन का नीरो कहते हैं।


आयंगर व्यवस्था किस प्रशासन से जुड़ी थी ?
A) ब्रिटिश
B) मुघल
C) ग्रामीण
D) गुप्त
आयंगर व्यवस्था ग्रामीण प्रशासन से जुड़ी थी।


चाँद बीबी किसकी पुत्री थी ?
A) हुमायूँ
B) हुसैन निजाम शाह की
C) अकबर
D) अकबर और जोधा बाई की
चाँद बीबी हुसैन निजाम शाह की पुत्री थी।


चाँद बीबी का विवाह किसके साथ हुआ था ?
A) अकबर
B) जहाँगीर
C) अकबर और जोधा बाई की
D) अली आदिलशाह के
चाँद बीबी का विवाह अली आदिलशाह के साथ हुआ था।


गोलकुण्डा राज्य की स्थापना किसने की थी ?
A) अब्दुल्ला कुतुब शाह
B) अब्दुल्ला कुली कुतुब शाह
C) कुली कुतुब शाह ने
D) अली आदिलशाह ने
गोलकुण्डा राज्य की स्थापना कुली कुतुब शाह ने की थी।


मालवा स्थित बाज बहादुर तथा रानी रूपमती का महल किसने बनवाया था ?
A) अकबर
B) हुमायूँ
C) नासिरुद्दीन शाह ने
D) जहाँगीर
मालवा स्थित बाज बहादुर तथा रानी रूपमती का महल नासिरुद्दीन शाह ने बनवाया था।


सोनार की बेटी का युद्ध किनके बीच हुए युद्ध को कहा जाता है ?
A) अकबर और महाराणा प्रताप के
B) शेरशाह और हुमायूँ के
C) फिरोजशाह और देवराय के
D) शेरशाह और अकबर के
सोनार की बेटी का युद्ध फिरोजशाह और देवराय के बीच हुए युद्ध को कहा जाता है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने