पूर्व मध्यकालीन दक्षिण भारत का इतिहास || राजस्थान पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट

राजस्थान पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट : पूर्व मध्यकालीन दक्षिण भारत का इतिहास
पांड्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?
A) काञ्ची
B) मदुरै
C) तिरुवनंतपुरम
D) मंड्य
मदुरै पांड्य साम्राज्य की राजधानी थी।


राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
A) दंगराज
B) दंगण
C) दंग
D) दन्तिदुर्ग
राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक दन्तिदुर्ग था।


विरुपाक्ष मन्दिर का निर्माण किसने किया था ?
A) चालुक्य
B) गुप्त
C) पल्लव
D) राष्ट्रकूट
विरुपाक्ष मन्दिर का निर्माण चालुक्य राजवंश ने किया था।


पल्लवों के एकाश्मीय रथ मिलने का स्थान है -
A) महाबलिपुरम
B) कांची
C) तिरुवनंतपुरम
D) तिरुचिरापल्ली
पल्लवों के एकाश्मीय रथ का स्थान महाबलिपुरम है।


होयसल की राजधानी का नाम क्या है ?
A) कल्याण
B) द्वारसमुद्र
C) हस्तिनापुर
D) बेल्लुर
होयसल की राजधानी का नाम द्वारसमुद्र है।


महाबलिपुरम, जो एक मुख्य नगर है, वह कला में किन शासकों को रुचि को दर्शाता है ?
A) चोल
B) पांड्य
C) पल्लव
D) पल्लवों की
महाबलिपुरम कला में पल्लव शासकों की रुचि को दर्शाता है।


यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?
A) दिल्ली
B) कानौज
C) देवगिरि
D) चंडवर
यादव सम्राटों की राजधानी देवगिरि में थी।


चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया ?
A) शैव धर्म
B) वैष्णव धर्म
C) बौद्ध धर्म
D) जैन धर्म
चोल राजाओं ने शैव धर्म को संरक्षण प्रदान किया।


प्रथम भारतीय शासक कौन था, जिसने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) राजराजा I
C) समुद्रगुप्त
D) अशोक
राजराजा I ने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की।


किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी ?
A) पल्लव
B) गुप्त
C) पाल
D) चोल
चोल शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी।


भगवान् नटराज का प्रसिद्ध मन्दिर जिसमें भरतनाट्यम शिल्प कला है कहाँ स्थित है ?
A) चिदंबरम में
B) तिरुपति में
C) कांची में
D) मदुरै में
भगवान् नटराज का प्रसिद्ध मन्दिर जो भरतनाट्यम शिल्प कला है, वह चिदंबरम में स्थित है।


राष्ट्रकूटों को किसके द्वारा उखाड़ फेंका गया था ?
A) पुलकेशिन II
B) अमोघवर्ष
C) तैलप
D) कृष्ण III
राष्ट्रकूटों को तैलप द्वारा उखाड़ फेंका गया था।


प्रशासन के क्षेत्र में चोल राजवंश का मुख्य योगदान है।
A) कृषि में
B) सुसंगठित स्थानीय स्वशासन में
C) धर्म में
D) वाणिज्य में
चोल राजवंश का प्रशासन के क्षेत्र में मुख्य योगदान सुसंगठित स्थानीय स्वशासन में था।


एलोरा के प्रसिद्ध कैलाश मन्दिर का निर्माण किसने कराया था ?
A) राजराजा I
B) कृष्ण । ने
C) पुलकेशिन II
D) विक्रमादित्य
कैलाश मन्दिर का निर्माण कृष्ण द्वारा कराया गया था।


किसने कन्नड़ काव्य-शास्त्र की प्राचीनतम कृति ' कविराजमार्ग' की रचना की ?
A) अमोघवर्ष ने
B) पुलकेशिन II ने
C) नरसिंहवर्मन ने
D) विक्रमादित्य ने
कन्नड़ काव्य-शास्त्र की प्राचीनतम कृति 'कविराजमार्ग' की रचना अमोघवर्ष ने की थी।


किस राजवंश का काल कन्नड़ साहित्य के उत्पत्ति का काल माना जाता है ?
A) पाल
B) गुप्त
C) राष्ट्रकूट
D) परमार
राष्ट्रकूट राजवंश के काल को कन्नड़ साहित्य के उत्पत्ति का काल माना जाता है।


मन्दिर स्थापत्य कला की द्रविड़ शैली का आरम्भ किस राजवंश के समय में हुआ ?
A) चोल
B) पल्लव
C) पांड्य
D) चालुक्य
मन्दिर स्थापत्य कला की द्रविड़ शैली का आरम्भ पल्लव राजवंश के समय में हुआ था।


'चालुक्य विक्रम संवत्' का प्रचलन किसने किया ?
A) चालुक्य
B) पांड्य
C) पल्लव
D) विक्रमादित्य VI
‘चालुक्य विक्रम संवत्’ का प्रचलन विक्रमादित्य VI द्वारा किया गया था।


चोल काल में नौसेना का सर्वाधिक विकास किसके समय में हुआ ?
A) राजेन्द्र । के
B) राजराज । के
C) राजदेव । के
D) विजयालय । के
चोल काल में नौसेना का सर्वाधिक विकास राजेन्द्र चोल के समय में हुआ था।


राजेन्द्र चोल द्वारा किये गये बंगाल अभियान के समय बंगाल का शासक कौन था ?
A) महेन्द्र पाल
B) धर्मपाल
C) राज्यपाल
D) जयपाल
राजेन्द्र चोल द्वारा किये गये बंगाल अभियान के समय बंगाल का शासक राज्यपाल था।


वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था ?
A) राजराज ।
B) कुलोतुंग ।
C) राजेन्द्र ।
D) विजयालय ।
कुलोतुंग चोल राजा ने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था।


चोल राज्य की राजधानी तंजौर को बनाने वाला कौन था ?
A) राजराज ।
B) कुलोतुंग ।
C) विजयालय
D) राजेन्द्र ।
तंजौर की राजधानी को बनाने वाला चोल राजा विजयालय था।


चोल साम्राज्य का संस्थापक है
A) विजयालय
B) कुलोतुंग ।
C) राजराज ।
D) राजेन्द्र ।
चोल साम्राज्य का संस्थापक राजा विजयालय था।


'महाभारत' का 'भारत वेणवा' नाम से तमिल में किसने अनुवाद किया ?
A) पेरुन्देवनार
B) कालिदास
C) तुलसीदास
D) भानुभक्त
‘महाभारत’ का ‘भारत वेणवा’ नाम से तमिल में अनुवाद पेरुन्देवनार ने किया था।


पल्लवों की राजभाषा थी
A) तमिल
B) संस्कृत
C) प्राकृत
D) पालि
पल्लवों की राजभाषा संस्कृत थी।


चोल काल में सोने के सिक्के कहलाते थे
A) ताम्र
B) रुपया
C) कार्षापण
D) कुलंजु
चोल काल में सोने के सिक्के कुलंजु कहलाते थे।


एलोरा का 34 गुफाओं का मन्दिर कब बनाया गया ?
A) 600 ई.
B) 500 ई.
C) 700 ई., 800 ई. में
D) 900 ई.
एलोरा का 34 गुफाओं का मन्दिर 700 ई. और 800 ई. में बनाया गया था।


तीन मुखवाली ब्रह्मा, विष्णु व महेश की मूर्ति, जो त्रिमूर्ति के नाम से जानी जाती है, किस गुफा में है ?
A) एलीफेण्टा
B) जोराशंकर
C) कैलाशनाथ
D) रामेश्वरम
तीन मुखवाली ब्रह्मा, विष्णु व महेश की मूर्ति, जो त्रिमूर्ति के नाम से जानी जाती है, एलीफेण्टा गुफा में है।


होयसाल स्मारक पाए जाते हैं।
A) हम्पी और लोणावला में
B) हलेविड और बेलूर में
C) एल्लोरा और अजंता में
D) कोणार्क और ममल्लपुरम में
होयसाल स्मारक हलेविड और बेलूर में पाए जाते हैं।


चोलों द्वारा किसके साथ घनिष्ठ राजनीतिक तथा वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित किये गये ?
A) पाल
B) प्रतिहार
C) राष्ट्रकूट
D) वेंगी के चालुक्य
चोलों द्वारा वेंगी के चालुक्य के साथ घनिष्ठ राजनीतिक तथा वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित किये गये थे।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने