BPSC ऑनलाइन मॉक टेस्ट बौद्ध धर्म व जैन धर्म प्राचीन भारत का इतिहास

BPSC ऑनलाइन मॉक टेस्ट : बौद्ध धर्म व जैन धर्म : प्राचीन भारत का इतिहास
महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?
A) पाटलिपुत्र
B) कुण्डग्राम में
C) वैशाली
D) मगध
महावीर स्वामी का जन्म वर्तमान के बिहार राज्य के लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित कुण्डग्राम नामक स्थान पर हुआ था।


किसे 'एशिया की रोशनी' (The Light of Asia ) कहा जाता है ?
A) महावीर स्वामी को
B) चैतन्य महाप्रभु को
C) कबीर दास को
D) गौतम बुद्ध को
गौतम बुद्ध को 'एशिया की रोशनी' (The Light of Asia ) कहा जाता है क्योंकि उनके उपदेशों ने एशिया और उसके पार तक अपनी प्रभावशाली बात पहुंचाई।


बुद्ध के जीवन की किस घटना को 'महाभिनिष्क्रमण' के रूप में जाना जाता है ?
A) उनका ग्रह त्याग
B) उनका जन्म
C) उनका विवाह
D) उनका निर्वाण
महाभिनिष्क्रमण संस्कृत में 'महान परिव्राजन' का अर्थ होता है, और इससे बुद्ध का जन्म और संसार में आगमन की घटना संदर्भित होती है।


गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से सम्बन्धित थीं ?
A) मौर्य वंश से
B) नंद वंश से
C) कोलिय वंश से
D) शंख वंश से
गौतम बुद्ध की मां महामाया कोलिय वंश से संबंधित थीं। कोलिय वंश उनके पिता राजा शुद्धोधन के वंशज थे।


किस राजा के एक अभिलेख से सूचना मिलती है कि शाक्य मुनि बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) हर्षवर्धन
अशोक के एक अभिलेख से प्राप्त सूचना के अनुसार, शाक्य मुनि बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था।


महात्मा बुद्ध ने अपना पहला 'धर्मचक्र प्रवर्तन' किस स्थान पर दिया था ?
A) लुंबिनी
B) बोधगया
C) वाराणसी
D) सारनाथ में
महात्मा बुद्ध ने अपना पहला 'धर्मचक्र प्रवर्तन' सारनाथ में दिया था।


बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे ?
A) श्रावस्ती में
B) लुंबिनी में
C) सारनाथ में
D) गया में
बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश श्रावस्ती में दिए थे।


महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ?
A) वैश्य
B) जांत्रिक
C) क्षत्रिय
D) ब्राह्मण
महावीर का जन्म जांत्रिक क्षत्रिय गोत्र में हुआ था।


महावीर की माता कौन थी ?
A) गौतमी
B) त्रिशला
C) यशोदा
D) सुमित्रा
महावीर की माता का नाम त्रिशला था।


महावीर का मूल नाम था-
A) सिद्धार्थ
B) गौतम
C) महावीर
D) वर्धमान
महावीर का मूल नाम वर्धमान था।


महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
A) पाटलिपुत्र
B) राजगृह
C) पावापुरी में
D) वैशाली
महावीर की मृत्यु पावापुरी में हुई थी।


जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे ?
A) पार्श्वनाथ
B) महावीर
C) नेमिनाथ
D) ऋषभदेव
जैनियों के पहले तीर्थंकर ऋषभदेव थे।


जैन परम्परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर थे ?
A) 12
B) 24
C) 18
D) 10
जैन परम्परा के अनुसार जैन धर्म में कुल 24 तीर्थंकर थे।


जैन परम्परा के अनुसार महावीर कौन से तीर्थंकर थे ?
A) 23वें
B) 25वें
C) 22वें
D) चौबीसवें
महावीर जैन परम्परा के अनुसार 24वें तीर्थंकर थे।


जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के श्वेताम्बर सम्प्रदाय के संस्थापक थे --
A) स्थूलभद्र
B) सुभद्र
C) महावीर
D) संघमित्रा
जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के श्वेताम्बर सम्प्रदाय के संस्थापक स्थूलभद्र थे।


जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतों में महावीर स्वामी ने पाँचवें महाव्रत के रूप में क्या जोड़ा ?
A) सत्य
B) अहिंसा
C) ब्रह्मचर्य
D) अस्तेय
महावीर स्वामी ने जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतों में से पाँचवें महाव्रत के रूप में ब्रह्मचर्य जोड़ा।


भगवान् महावीर का प्रथम शिष्य कौन था ?
A) गौतम
B) जमालि
C) माकलि
D) आर्यमित्र
भगवान् महावीर का प्रथम शिष्य जमालि था।


त्रिरत्न सिद्धान्त - सम्यक् धारणा, सम्यक् चरित्र, सम्यक् ज्ञान - जिस धर्म की महिमा है, वह है -
A) जैन धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) हिन्दू धर्म
D) सिख धर्म
त्रिरत्न सिद्धान्त जैन धर्म का है।


दिलवाड़ा के जैन मन्दिरों का निर्माण किसने करवाया था ?
A) गुप्त राजवंश
B) मौर्य साम्राज्य
C) चालुक्यों/सोलंकियों
D) राष्ट्रकूट राजवंश
दिलवाड़ा के जैन मन्दिरों का निर्माण चालुक्यों/सोलंकियों ने करवाया था।


स्यादवाद सिद्धान्त है -
A) जैन धर्म का
B) हिन्दू धर्म का
C) बौद्ध धर्म का
D) सिख धर्म का
स्यादवाद सिद्धान्त जैन धर्म का है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने