प्राचीन भारतीय इतिहास - ऑनलाइन टेस्ट

राजस्थान पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट :विविध: प्राचीन भारत का इतिहास
ताम्राश्म/ताम्रपाषाण काल (Chalcolithic Age) में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे ?
A) पश्चिम से पूर्व की ओर
B) उत्तर से दक्षिण की ओर
C) दक्षिण से पश्चिम की ओर
D) पूर्व से पश्चिम की ओर
ताम्राश्म/ताम्रपाषाण काल (Chalcolithic Age) में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के घर के फर्श के नीचे उत्तर से दक्षिण की ओर रखकर दफनाते थे।


भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध है ?
A) खंडहरों के लिए
B) मंदिरों के लिए
C) खनन के लिए
D) गुफाओं के शैलचित्र
भीमबेटका गुफाओं के शैलचित्र के लिए प्रसिद्ध है।


प्राचीन भारत में कौन-सी लिपि दायीं ओर से बायीं ओर लिखी जाती थी ?
A) खरोष्ठी
B) ब्राह्मी
C) शारदा
D) कुटील
प्राचीन भारत में खरोष्ठी लिपि दायीं ओर से बायीं ओर लिखी जाती थी।


'मालती माधव' के लेखक थे -
A) भर्तृहरि
B) कालिदास
C) भवभूति
D) भास
'मालती माधव' के लेखक भवभूति थे।


'मुद्राराक्षस' नामक पुस्तक का लेखक कौन था ?
A) आर्यभट्ट
B) विशाखदत्त
C) बाणभट्ट
D) कालिदास
'मुद्राराक्षस' नामक पुस्तक का लेखक विशाखदत्त था।


किस वंश के राजाओं ने खजुराहो स्थित मन्दिरों का निर्माण करवाया था ?
A) परमार वंश के
B) चौहान वंश के
C) प्रतिहार वंश के
D) चंदेल वंश के
खजुराहो स्थित मन्दिरों का निर्माण चंदेल वंश के राजाओं ने करवाया था।


आबू का जैन मन्दिर किससे बना है?
A) संगमरमर से
B) लाल पत्थर से
C) मार्मर से
D) चारा पत्थर से
आबू का जैन मन्दिर संगमरमर से बना है।


एलीफेंटा की गुफाएँ मुख्यतः किस धर्म के मतावलंबियों के उपयोग के लिए काटकर बनाई गईं थीं ?
A) शैव धर्म के
B) वैष्णव धर्म के
C) जैन धर्म के
D) बौद्ध धर्म के
एलीफेंटा की गुफाएँ मुख्यतः शैव धर्म के मतावलंबियों के उपयोग के लिए काटकर बनाई गईं थीं।


एलीफेंटा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाए गए मन्दिरों का श्रेय दिया जाता है -
A) पाल वंश को
B) राष्ट्रकूटों को
C) गुप्त वंश को
D) प्रतिहार वंश को
एलीफेंटा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाए गए मन्दिरों का श्रेय राष्ट्रकूटों को जाता है।


अजंता और एलोरा की गुफाएँ किस नगर में स्थित हैं ?
A) मुंबई में
B) पुणे में
C) नासिक में
D) औरंगाबाद में
अजंता और एलोरा की गुफाएँ औरंगाबाद में स्थित हैं।


कोणार्क का सूर्य मन्दिर किसने बनवाया था ?
A) अशोक ने
B) चंद्रगुप्त ने
C) नरसिंहदेव वर्मन ने
D) हर्षवर्धन ने
कोणार्क का सूर्य मन्दिर नरसिंहदेव वर्मन द्वारा बनवाया गया था।


किस मन्दिर को काला पैगोडा के नाम से जाना जाता है ?
A) कोणार्क का सूर्य मन्दिर
B) खजुराहो का कांच मंदिर
C) बृहदीश्वर मंदिर
D) महाबोधि मंदिर
काला पैगोडा के नाम से कोणार्क का सूर्य मन्दिर जाना जाता है।

रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने