मुहम्मद बिन कासिम ने किस वर्ग को 'जजिया कर' से पूर्णत: मुक्त रखा ?
A) क्षत्रियों को
B) ब्राह्मणों को
C) वैश्यों को
D) शूद्रों को
मुहम्मद बिन कासिम ने ब्राह्मणों को 'जजिया कर' से पूर्णत: मुक्त रखा।
किस ग्रन्थ के उल्लेख के आधार पर यह माना जाता है कि मलेच्छों के अत्याचार से त्रस्त होकर महर्षि वशिष्ठ ने अत्याचारियों के विनाश हेतु आबू पर्वत पर एक यज्ञ किया एवं यज्ञ के अग्निकुंड से 4 राजपूत कुलों - परमार, चौलुक्य/सोलंकी, प्रतिहार एवं चौहान का जन्म हुआ ?
A) रामायण
B) महाभारत
C) पृथ्वीराज रासो
D) वाल्मीकि रामायण
महर्षि वशिष्ठ द्वारा किया गया यज्ञ का उल्लेख महाभारत में मिलता है।
'ढिल्लिका' (दिल्ली) नगर की स्थापना की थी -
A) चाहमानों ने
B) परमारों ने
C) तोमरों ने
D) चौहानों ने
'ढिल्ली' नगर की स्थापना तोमर वंश के राजा अनंगपाल तोमर ने की थी।
उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ/ कीर्ति स्तम्भ का निर्माण कराया था ?
A) प्रतापरुद्र
B) भीमदेव
C) राणा कुम्भा
D) राजा राजेंद्र चोल
विजय स्तम्भ/ कीर्ति स्तम्भ का निर्माण राणा कुम्भा ने कराया था।
भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था ?
A) ग्रीक
B) अरब
C) पार्सी
D) रोमन
भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला था अरब।
'पृथ्वीराज रासो' किसने लिखा था ?
A) जयदेव
B) तुलसीदास
C) वाल्मीकि
D) चंदबरदाई
‘पृथ्वीराज रासो’ किसने लिखा था उसका नाम चंदबरदाई था।
विजय स्तम्भ कहाँ स्थित है ?
A) जयपुर में
B) दिल्ली में
C) चित्तौड़गढ़ में
D) उदयपुर में
विजय स्तम्भ चित्तौड़गढ़, राजस्थान में स्थित है।
लिंगराज मन्दिर की नींव डाली थी?
A) ययाति केसरी ने
B) अशोक ने
C) हर्षवर्धन ने
D) समुद्रगुप्त ने
लिंगराज मन्दिर की नींव की गई थी ययाति केसरी ने।
सोमनाथ के मन्दिर पर 1025 ई. में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था ?
A) जयसिंह
B) भीमदेव
C) कुमारपाल
D) राज्यपाल
सोमनाथ के मन्दिर पर 1025 ई. में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक भीमदेव था।
हिन्दू विधि पर एक पुस्तक 'मिताक्षरा' किसने लिखी ?
A) अमरसिंह
B) जयदेव
C) बाणभट्ट
D) विज्ञानेश्वर
हिन्दू विधि पर एक पुस्तक 'मिताक्षरा' किसने लिखी, इसका उत्तर विज्ञानेश्वर है।
किस नाटक के कुछ अंश अढ़ाई दिन का झोपड़ा मस्जिद की दीवारों पर अंकित है ?
A) हरिकेलि
B) अभिज्ञानशाकुंतलम्
C) शकुंतला
D) उत्तररामचरितम्
किस नाटक के कुछ अंश अढ़ाई दिन का झोपड़ा मस्जिद की दीवारों पर अंकित है, उसका उत्तर है हरिकेलि।
रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उसके पति का नाम था -
A) राणा रतन सिंह
B) राणा कुमार
C) राणा वीर सिंह
D) राणा प्रताप सिंह
रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उसके पति का नाम था राणा रतन सिंह।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%