पूर्व मध्यकालीन दक्षिण भारत का इतिहास मॉक टेस्ट

उत्तर प्रदेश पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट : पूर्व मध्यकालीन दक्षिण भारत का इतिहास
बादामी में दुर्ग का निर्माण करवाने तथा बादामी को राजधानी बनाने का श्रेय किस चालुक्य शासक को है ?
A) पुलकेशिन II
B) पुलकेशिन I
C) कीर्तिवर्मन
D) मंगलेश
बादामी में दुर्ग का निर्माण करवाने तथा बादामी को राजधानी बनाने का श्रेय पुलकेशिन I को है।


किस चालुक्य शासक ने थानेश्वर व कन्नौज के महान् शासक हर्षवर्धन को नर्मदा के तट पर परास्त किया और उसे दक्षिण में बढ़ने से रोका ?
A) पुलकेशिन I
B) विक्रमादित्य
C) कीर्तिवर्मन
D) पुलकेशिन II
पुलकेशिन I ने थानेश्वर व कन्नौज के महान् शासक हर्षवर्धन को नर्मदा के तट पर परास्त किया और उसे दक्षिण में बढ़ने से रोका।


चालुक्य पल्लव संघर्ष के दौरान किसने पुलकेशिन I की हत्या कर वातापी पर कब्जा पर लिया तथा 'वातापीकोण्डा' (वातापी का विजेता) की उपाधि धारण की ?
A) पुलकेशिन II
B) विक्रमादित्य
C) नरसिंहवर्मन
D) कीर्तिवर्मन
नरसिंहवर्मन ने चालुक्य पल्लव संघर्ष के दौरान पुलकेशिन I की हत्या कर वातापी पर कब्जा पर लिया और 'वातापीकोण्डा' (वातापी का विजेता) की उपाधि धारण की।


'माम्मल' किस चालुक्य शासक ने चेर, चोल व पांड्य को हराया, जिस कारण उसे 'तीनों समुद्रों (बंगाल की खाड़ी, हिन्द महासागर व अरब सागर ) का स्वामी' भी कहा गया ?
A) विक्रमादित्य
B) पुलकेशिन II
C) रविवर्मन
D) मंगलेश
'माम्मल' शासक विक्रमादित्य ने चेर, चोल व पांड्य को हराया और इस कारण उसे 'तीनों समुद्रों का स्वामी' भी कहा गया।


श्रीलंका पर विजय प्राप्त करने वाला चोल वंश का सबसे प्रतापी राजा था -
A) राजराज चोल
B) राजेन्द्र चोल
C) राजादित्य चोल
D) कुलोत्तुंग
श्रीलंका पर विजय प्राप्त करने वाला चोल वंश का सबसे प्रतापी राजा था राजेन्द्र चोल।


पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मन्दिर का निर्माण कराया था -
A) पल्लव
B) गुप्त
C) प्रतिहार
D) राष्ट्रकूट
पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मन्दिर का निर्माण राष्ट्रकूट ने कराया था।


किसने तंजौर में वृहदेश्वर मन्दिर का निर्माण कराया था ?
A) राजराजा
B) राजेन्द्र
C) अप्पय्य दिक्षित
D) नरसिंहवर्मन
तंजौर में वृहदेश्वर मन्दिर का निर्माण राजराजा ने कराया था।


चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक था -
A) कीर्तिवर्मन
B) मंगलेश
C) पुलकेशिन ॥
D) विक्रमादित्य
चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक पुलकेशिन ॥ था।


कौन-सा शहर चोल राजाओं की राजधानी था ?
A) मदुराई
B) तंजौर
C) तिरुचिरापल्ली
D) तिरुवनंतपुरम
तंजौर चोल राजाओं की राजधानी था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने