पूर्व मध्यकालीन उत्तर भारत के Most Important Questions

बिहार पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट : पूर्व मध्यकालीन उत्तर भारत का इतिहास
लिंगराज मन्दिर किस शहर में अवस्थित है ?
A) पुरी में
B) भुवनेश्वर में
C) कोणार्क में
D) मथुरा में
लिंगराज मन्दिर भुवनेश्वर में अवस्थित है।


किस पाल शासक को गुजराती कवि सोड्दल ने 'उत्तरापथ स्वामिन्' कहा ?
A) धर्मपाल को
B) धनंजय को
C) जयपाल को
D) भीमपाल को
कवि सोड्डल ने गुजराती पाल शासक भीमपाल को 'उत्तरापथ स्वामिन्' कहा।


9वीं सदी में भारत आए अरब यात्री सुलेमान ने किस साम्राज्य को 'रूहमा' कहकर सम्बोधित किया ?
A) पाल
B) प्रतिहार
C) गुप्त
D) चौल
सुलेमान ने 9वीं सदी में भारत आए अरब यात्री को 'रूहमा' सम्बोधित किया गया, जो पाल साम्राज्य को दर्शाता है।


सेन वंश का संस्थापक कौन था ?
A) साम्नत सेन
B) चन्द्रसेन
C) सामंत सेन
D) देवसेन
सेन वंश का संस्थापक सामंत सेन था।


किस विदेशी यात्री ने गुर्जर प्रतिहार वंश को 'अल गुजर' एवं इस वंश के शासकों को 'बौरा' कहकर पुकारा ?
A) इब्न बतूता
B) इब्न सीरीन
C) अलबेरूनी
D) अलमसूदी
गुर्जर प्रतिहार वंश को 'अल गुजर' एवं इस वंश के शासकों को 'बौरा' कहकर पुकारा गया था अलमसूदी ने।


जैन वास्तुकला का प्राचीनतम उदाहरण मिलता है ?
A) खजुराहो
B) अजंता
C) खाजुराहो
D) दिलवाड़ा में
जैन वास्तुकला का प्राचीनतम उदाहरण दिलवाड़ा में मिलता है।


कायस्थों का एक जाति के रूप में प्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?
A) ओशनम स्मृति में
B) गौतमीय धर्मसूत्र में
C) महाभाष्य में
D) अर्थशास्त्र में
कायस्थों का एक जाति के रूप में प्रथम उल्लेख ओशनम स्मृति में मिलता है।


राष्ट्रकूट वंश की राजधानी थी ?
A) कानौज
B) तनेश्वर
C) मालखंड / मान्यखेत
D) पुण्य
राष्ट्रकूट वंश की राजधानी मालखंड या मान्यखेत थी।


मोढेरा का सूर्य मन्दिर किस राज्य में स्थित है ?
A) मध्य प्रदेश
B) गुजरात में
C) उत्तर प्रदेश
D) महाराष्ट्र
मोढेरा का सूर्य मन्दिर गुजरात में स्थित है।


ताम्र पत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीनकाल में बिहार के राजाओं का सम्पर्क था किस देश से?
A) श्रीलंका
B) थाईलैंड
C) इंडोनेशिया
D) जावा सुमात्रा से
ताम्र पत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीनकाल में बिहार के राजाओं का सम्पर्क था जावा सुमात्रा से।


पुण्ड्र्धन भक्ति अवस्थित थी - किस राज्य में ?
A) उत्तर बंगाल में
B) तमिलनाडु में
C) असम में
D) राजस्थान में
पुण्ड्र्धन भक्ति उत्तर बंगाल में अवस्थित थी।


जोजाक भुक्ति प्राचीन नाम था - किस क्षेत्र का?
A) मध्य प्रदेश का
B) केरल का
C) बुन्देलखण्ड का
D) तमिलनाडु का
जोजाक भुक्ति प्राचीन नाम बुन्देलखण्ड के क्षेत्र का था।


महोदया किसका पुराना नाम है ?
A) चंद्रपुर नगर
B) कन्नौज राजा भोज का
C) अयोध्या नगर
D) पटना नगर
महोदया का पुराना नाम कन्नौज राजा भोज का है।


महानतम प्रतिहार राजा था?
A) महेन्द्र प्रतिहार
B) गोपाल प्रतिहार
C) मिहिर भोज
D) भीम प्रतिहार
मिहिर भोज महानतम प्रतिहार राजा थे।


महान् संस्कृत कवि एवं नाटककार राजशेखर किसके दरबार से सम्बन्धित था ?
A) महेन्द्रपाल I
B) धर्मपाल
C) ब्रिहद्गुप्त
D) चंद्रगुप्त
महान् संस्कृत कवि एवं नाटककार राजशेखर महेन्द्रपाल I के दरबार से सम्बन्धित थे।


महान् जैन विद्वान हेमचन्द्र किसकी सभा को अलंकृत करते थे ?
A) अशोक की
B) चंद्रगुप्त की
C) कुमार पाल की
D) हर्षवर्धन की
महान् जैन विद्वान हेमचन्द्र कुमार पाल की सभा को अलंकृत करते थे।

रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने