मुग़ल वंश से सम्बंधित 20+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test

मुगलकाल (1526 ई.-1857 ई.) मॉक टेस्ट : मध्य प्रदेश पी.सी .एस. : मध्यकालीन भारत का इतिहास
अन्तिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर था । उनके पिता का नाम था -
A) हुमायूँ शाह
B) अकबरशाह
C) शाहजहाँ
D) जहाँगीर शाह
Explanation: बहादुरशाह जफर के पिता का नाम अकबरशाह था।


अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था -
A) अम्बेर
B) मेवाड़
C) जोधपुर
D) कछवाहों
Explanation: अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध राजपूतों के कछवाहों से स्थापित किए थे।


औरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्यों को विजित किया था, वे थे -
A) गोलकुंडा एवं बीजापुर
B) मराठा राज्य एवं मैसूर
C) बुंदेलखंड एवं राजपूताना
D) मल्वा एवं असम
Explanation: औरंगजेब ने दक्षिण में गोलकुंडा एवं बीजापुर राज्यों को विजित किया था।


किस मुगल बादशाह ने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी ?
A) हुमायूँ
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब
Explanation: जहाँगीर ने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी थी।


मुगलों ने नवरोज / नौरोज का त्योहार लिया -
A) सिखों से
B) पारसियों से
C) बौद्धों से
D) जैनों से
Explanation: मुगलों ने नवरोज / नौरोज का त्योहार पारसियों से लिया।


कौन - सा मकबरा 'द्वितीय ताजमहल' कहलाता है ?
A) शाहजहाँ का मकबरा
B) अकबर का मकबरा
C) जहाँगीर का मकबरा
D) राबिया उद्दौरानी का मकबरा / बीबी का मकबरा
Explanation: 'द्वितीय ताजमहल' का मकबरा राबिया उद्दौरानी का है, जो कि बीबी के नाम से भी जाना जाता है।


किस बादशाह के अन्तर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ?
A) औरंगजेब के
B) जहाँगीर के
C) अकबर के
D) शाहजहाँ के
Explanation: औरंगजेब के अन्तर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे।


किस इतिहासकार ने अकबर द्वारा प्रतिपादित 'दीन-ए-इलाही' को एक धर्म कहा ?
A) अबुल फजल
B) अबुल बरकात
C) बादशाह नामा
D) फ़रीदुद्दीन अत्तर
Explanation: अबुल फजल ने अकबर द्वारा प्रतिपादित 'दीन-ए-इलाही' को एक धर्म कहा।


'अनवार-ए-सुहैली' ग्रन्थ किसका अनुवाद है ?
A) रामायण का
B) पंचतंत्र का
C) महाभारत का
D) श्रीमद् भागवत का
Explanation: 'अनवार-ए-सुहैली' ग्रन्थ पंचतंत्र का अनुवाद है।


धरमत का युद्ध (अप्रैल 1658) किनके बीच लड़ा गया ?
A) औरंगजेब और जहाँगीर के
B) औरंगजेब और शाहजहाँ के
C) शाहजहाँ और दारा शिकोह के
D) औरंगजेब और दारा शिकोह के
Explanation: धरमत का युद्ध (अप्रैल 1658) औरंगजेब और दारा शिकोह के बीच लड़ा गया था।


जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था -
A) मंसूर
B) अब्दुल हसन
C) महमूद
D) अमीर
Explanation: जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार मंसूर था।


किसने मुगलकाल में ऐतिहासिक विवरण लिखा ?
A) तुलसीदास
B) बाणभट्ट
C) गुलबदन बेगम
D) जयदेव
Explanation: मुगलकाल में गुलबदन बेगम ने ऐतिहासिक विवरण लिखा।


प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है -
A) आगरा में
B) ग्वालियर में
C) दिल्ली में
D) जयपुर में
Explanation: प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा ग्वालियर में स्थित है।


गुलबदन बेगम पुत्री थी-
A) अकबर की
B) हुमायूं की
C) बाबर की
D) शाहजहाँ की
Explanation: गुलबदन बेगम पुत्री थी बाबर की।


मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था ?
A) सरकार
B) राज्य
C) राज्यपाल
D) सुल्तान
Explanation: मुगल प्रशासन में जिले को 'सरकार' के नाम से जाना जाता था।


किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है ?
A) गुरु तेग बहादुर
B) गुरु गोविंद सिंह
C) गुरु रामदास
D) गुरु हरगोबिंद
Explanation: औरंगजेब गुरु तेग बहादुर की मृत्यु के लिए जिम्मेदार है।


भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मुहम्मद ने क्या नाम रखा ?
A) हुमायूं
B) बाबर
C) अकबर
D) जहाँगीर
Explanation: भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मुहम्मद ने नाम 'बाबर' रखा।


अकबर के काल में महाभारत का फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है -
A) अमीर खुसरो
B) तुलसीदास
C) रहीम
D) फैजी
Explanation: अकबर के काल में महाभारत का फारसी अनुवाद फैजी के निर्देशन में हुआ।


दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया ?
A) अकबर
B) शेरशाह सूरी
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब
Explanation: दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण शाहजहाँ ने किया था।


किस मुसलमान विद्वान् का हिन्दी साहित्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण योगदान है ?
A) अब्दुर्रहीम खानखाना
B) फैजी
C) अकबर
D) रहीम
Explanation: अब्दुर्रहीम खानखाना का हिन्दी साहित्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण योगदान है।


अकबर द्वारा बनाई गई श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती हैं।
A) लाल किला, दिल्ली
B) फतेहपुर सीकरी में
C) ताजमहल, आगरा
D) हुमायूं का मकबरा, दिल्ली
Explanation: अकबर द्वारा बनाई गई श्रेष्ठतम इमारतें फतेहपुर सीकरी में पायी जाती हैं।


हल्दीघाटी युद्ध (1576) के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था
A) अपनी सेना का प्रदर्शन करना
B) नौसेना का विस्तार करना
C) दुश्मन की सेना को हराना
D) राणाप्रताप को अपने अधीन लाना
Explanation: हल्दीघाटी युद्ध (1576) के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था राणाप्रताप को अपने अधीन लाना।


मुगल सम्राट् अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था
A) दशवंत
B) नंद लाल बोजी
C) अब्दुल हसन
D) भवानी दास
Explanation: मुगल सम्राट् अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार दशवंत था।


शेरशाह ने ' अशर्फी', 'रुपया', 'दाम' नामक नये सिक्के चलवाए वे जिन धातुओं से बने होते थे, वे हैं -
A) सोना, प्लाटिनम, तांबा
B) सोना, चांदी, सीसा
C) सोना, चांदी, तांबा
D) चांदी, तांबा, लोहा
Explanation: शेरशाह ने ' अशर्फी', 'रुपया', 'दाम' नामक नये सिक्के चलवाए वे सोना, चांदी, तांबा धातुओं से बने होते थे।


अकबर के शासनकाल में पुनर्गठित केन्द्रिक प्रशासन तंत्र के अन्तर्गत सैनिक भाग का प्रमुख था
A) तोडरमल
B) मीर बख्शी
C) मीर जुमला
D) तानसेन
Explanation: अकबर के शासनकाल में पुनर्गठित केन्द्रिक प्रशासन तंत्र के अन्तर्गत सैनिक भाग का प्रमुख मीर बख्शी था।


किसने अकबर की कब्र को खोदकर उसकी हड्डियों को जला दिया ?
A) तोडरमल
B) मीर बख्शी
C) मीर जुमला
D) राजाराम
Explanation: राजाराम ने अकबर की कब्र को खोदकर उसकी हड्डियों को जला दिया।


अकबर का सबसे अन्तिम विजय अभियान था
A) अजमेर
B) कांधार
C) असीरगढ़
D) त्योहारी
Explanation: अकबर का सबसे अन्तिम विजय अभियान असीरगढ़ में था।


विजय अकबर के 'नवरल' में से एक बीरबल किस अभियान के समय मारे गये ?
A) युसूफजाइयों के विद्रोह को दबाते समय
B) काबुल अभियान
C) बादशाही रोड अभियान
D) असीरगढ़ अभियान
Explanation: विजय अकबर के 'नवरल' में से एक बीरबल युसूफजाइयों के विद्रोह को दबाते समय मारे गये।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने