मध्यकालीन भारतीय इतिहास के एमसीक्यू

राजस्थान पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट : उत्तर भारत का इतिहास :पूर्व मध्यकालीन भारत का इतिहास
विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है -
A) अशोक
B) धर्मपाल
C) चंद्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त
विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम धर्मपाल है।


पाल वंश का संस्थापक था -
A) गोपिका
B) धननंजय
C) गोविंद
D) गोपाल
पाल वंश का संस्थापक गोपाल था।


पाल वंश की राजधानी थी —
A) पटना
B) वाराणसी
C) मुद्दगिरि/मुंगेर
D) अयोध्या
पाल वंश की राजधानी मुद्दगिरि/मुंगेर थी।


राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक था -
A) विक्रमदित्य
B) गोविंद
C) दन्तिदुर्ग/दन्तिवर्मन
D) गोपाल
राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक दन्तिदुर्ग/दन्तिवर्मन था।


किस मन्दिर परिसर में एक भारी-भरकम नन्दी की मूर्ति है जिसे भारत की विशालतम नन्दी मूर्ति माना जाता है ? -
A) कैलाशनाथ मन्दिर
B) कंदरिया महादेव मन्दिर
C) खजुराहो मन्दिर
D) बृहदीश्वर मन्दिर
कंदरिया महादेव मन्दिर परिसर में एक भारी-भरकम नन्दी की मूर्ति है जिसे भारत की विशालतम नन्दी मूर्ति माना जाता है।


किसे एक नया संवत् चलाने का यश प्राप्त है ? -
A) चाणक्य
B) अशोक
C) चंद्रगुप्त मौर्य
D) लक्ष्मण सेन
लक्ष्मण सेन को एक नया संवत् चलाने का यश प्राप्त है।


'गीत गोविन्द' के रचनाकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे ? -
A) लक्ष्मण सेन
B) समुद्रगुप्त
C) अशोक
D) चंद्रगुप्त मौर्य
'गीत गोविन्द' के रचनाकार जयदेव लक्ष्मण सेन की सभा को अलंकृत करते थे।


किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ? -
A) विजयलक्ष्मण
B) लक्ष्मण सेन
C) धर्मपाल
D) अशोक
सोमपुर महाविहार का निर्माण धर्मपाल ने कराया था।


भुवनेश्वर तथा पुरी के मन्दिर किस शैली से निर्मित हैं ? -
A) द्राविड़
B) नागर
C) वेस्टर्न
D) पल्लव
भुवनेश्वर तथा पुरी के मन्दिर नागर शैली से निर्मित हैं।


भारत में प्रथम आक्रमणकारी था -
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) तिमुर
C) चंगेज खान
D) मुहम्मद बिन कासिम
भारत में प्रथम आक्रमणकारी मुहम्मद बिन कासिम था।


जगन्नाथ मन्दिर किस राज्य में है? -
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) ओडिशा
D) मध्य प्रदेश
जगन्नाथ मन्दिर ओडिशा में स्थित है।


अजयपाल संस्थापक थे -
A) उदयपाल
B) राज्यपाल
C) अजमेर के
D) सुजयपाल
अजयपाल अजमेर के संस्थापक थे।


वह प्रथम भारतीय शासक कौन है जिससे तुर्क आक्रान्ता मुहम्मद गोरी का सामना हुआ और जिसने मुहम्मद गोरी को परास्त किया ?
A) अशोक
B) भीम
C) सम्राट चंद्रगुप्त
D) सम्राट हर्षवर्धन
भीम वह प्रथम भारतीय शासक थे जिससे तुर्क आक्रान्ता मुहम्मद गोरी का सामना हुआ और जिन्होंने मुहम्मद गोरी को परास्त किया।


किस शासक ने कालिंजर के अजेय दुर्ग का निर्माण करवाया ?
A) अजयसेन
B) जयपाल
C) जयचंद
D) धंगदेव
धंगदेव ने कालिंजर के अजेय दुर्ग का निर्माण करवाया था।


वह कौन-सा संवत् है, जो कल्चुरियों द्वारा प्रयुक्त किये जाने के कारण कल्चुरि संवत् भी कहलाता है ?
A) प्रैटक संवत्
B) गुप्त संवत्
C) विक्रम संवत्
D) शक संवत्
प्रैटक संवत् वह संवत् है, जो कल्चुरियों द्वारा प्रयुक्त किये जाने के कारण कल्चुरि संवत् भी कहलाता है।


चन्दावर का युद्ध (1194 ई.) किसके मध्य हुआ ?
A) प्रतिहार
B) चौल
C) जयचन्द एवं मुहम्मद गौरी
D) परमार
चन्दावर का युद्ध 1194 ई. में जयचन्द और मुहम्मद गौरी के बीच हुआ था।


'नैषेध चरित' व ' खण्डन - खण्ड खाद्य' के रचयिता श्रीहर्ष किस शासक के राजकवि थे ?
A) अल्हण
B) जयचन्द के
C) पृथ्वीराज चौहान
D) राज्यपाल
श्रीहर्ष 'नैषेध चरित' और 'खण्डन - खण्ड खाद्य' के रचयिता जयचन्द के राजकवि थे।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने