यूरोपियों का आगमन मॉक टेस्ट

यूरोपीय कंपनियों का आगमन वन लाइनर प्रश्न और उत्तर
यूरोपियनों में से कौन स्वतंत्रता- पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अन्त में आये ?
A) ब्रिटिश
B) फ्रांसीसी
C) पुर्तगाली
D) डच
Explanation: स्वतंत्रता-पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अन्त में आने वाला यूरोपीय देश फ्रांसीसी था।


भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी ?
A) जहांगीर
B) अकबर
C) हुमायूं
D) बाबर
Explanation: ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय भारत का बादशाह बाबर था।


15 अगस्त, 1947 के बाद भी भारत का कौन-सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा ?
A) असम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) गोवा
D) झारखंड
Explanation: 15 अगस्त, 1947 के बाद भी गोवा भारत के स्वतंत्र बनने के बाद पुर्तगाल के अधीन बना रहा।


लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत में कौन बादशाह था ?
A) अकबर
B) जहांगीर
C) बाबर
D) हुमायूं
Explanation: लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत में बादशाह जहांगीर था।


भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना कहाँ लगाया ?
A) मधुरापुर
B) सूरत में
C) बोंबय
D) कलिकट
Explanation: भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना सूरत में लगाया था।


कौन-सा युद्ध निर्णायक युद्ध था जिसमें फ्रांसीसी हार गए और अंग्रेजों की सर्वोच्चता स्थापित हो गई ?
A) प्लासी का युद्ध (1757)
B) बक्सर का युद्ध (1764)
C) करनली का युद्ध (1761)
D) वांडीवाश का युद्ध (1760)
Explanation: वांडीवाश का युद्ध (1760) एक युद्ध निर्णायक युद्ध था, जिसमें फ्रांसीसी हार गए और अंग्रेजों की सर्वोच्चता स्थापित हो गई।


पुर्तगालियों की पहली फैक्ट्री कालीकट में 1500 ई. में किसने स्थापित की ?
A) वास्कोडिगामा
B) फ्रांसिस्को डे आलमेदा
C) अल्बुकर्की
D) वास्को डी गामा
Explanation: पुर्तगालियों की पहली फैक्ट्री कालीकट में 1500 ई. में वास्कोडिगामा ने स्थापित की थी।


डचों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1605 ई. में कहाँ स्थापित की ?
A) सूरत
B) कलिकट
C) मुसलीपट्टम में
D) मधुरापुर
Explanation: डचों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1605 ई. में मुसलीपट्टम में स्थापित की थी।


ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का प्रथम गवर्नर कौन था ?
A) वारेन हेस्टिंग्स
B) टामस स्मिथ
C) रॉबर्ट क्लाइव
D) वारेन हेस्टिंग्स
Explanation: ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का प्रथम गवर्नर टामस स्मिथ था।


किसे जहाँगीर ने 'खान' की उपाधि से सम्मानित किया?
A) अकबर
B) सलीम
C) मुगल्लन
D) हाकिन्स
Explanation: जहांगीर ने 'खान' की उपाधि से सम्मानित किया था।


प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था ?
A) अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण
B) विपक्षी राज्यों के बीच विवाद
C) धर्मान्तरण की आकांक्षा
D) भूमि का अधिग्रहण
Explanation: प्रथम कर्नाटक युद्ध का कारण था अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण।


उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) मध्य प्रदेश
Explanation: यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था बिहार से।


भारत में 1613 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी ?
A) मद्रास
B) सूरत
C) कलिकट
D) बोंबे
Explanation: अंग्रेजों ने 1613 ई. में भारत में अपनी पहली फैक्ट्री को सूरत में स्थापित किया था।


' आदि ग्रन्थ' अथवा 'गुरु ग्रन्थ साहेब' का संकलन निम्नलिखित में से किसने किया था ?
A) गुरु अर्जुन देव
B) गुरु नानक
C) गुरु गोविंद सिंह
D) गुरु तेग बहादुर
Explanation: 'आदि ग्रन्थ' अथवा 'गुरु ग्रन्थ साहेब' का संकलन गुरु अर्जुन देव ने किया था।


'खालसा' के संस्थापक गुरु थे -
A) गोबिन्द सिंह
B) गुरु नानक
C) गुरु तेग बहादुर
D) गुरु रामदास
Explanation: 'खालसा' के संस्थापक गुरु गोबिन्द सिंह थे।


पुर्तगालियों ने भारत में किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था ?
A) बम्बूरा
B) गोवा
C) कोचीन
D) कण्णूर
Explanation: पुर्तगालियों ने भारत में कोचीन पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था।


मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार सम्बन्ध स्थापित करने वाले थे-
A) फ्रांसीसी
B) पुर्तगाली
C) डच
D) ब्रिटिश
Explanation: मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार सम्बन्ध स्थापित करने वाले थे पुर्तगाली।


किन यूरोपियनों ने भारत में प्रथमतः सामूहिक व्यापारिक केन्द्र स्थापित किए ?
A) ब्रिटिश
B) फ्रांसीसी
C) डच
D) पुर्तगालियों ने
Explanation: प्रथमतः सामूहिक व्यापारिक केन्द्र स्थापित करने वाले यूरोपियों में पुर्तगालियों ने भारत में स्थापित किए।


हुगली को बंगाल की खाड़ी में समुद्री लूटपाट के लिए किसने अड्डा बनाया था ?
A) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने
B) फ्रांसीसी कम्पनी ने
C) पुर्तगालियों ने
D) डच कम्पनी ने
Explanation: हुगली को बंगाल की खाड़ी में समुद्री लूटपाट के लिए पुर्तगालियों ने अड्डा बनाया था।


कलकत्ता का संस्थापक कौन था ?
A) वारेन हास्टिंग्स
B) चार्ल्स कॉर्नवालिस
C) जॉब चारनॉक
D) लॉर्ड हेस्टिंग्स
Explanation: कलकत्ता का संस्थापक जॉब चारनॉक था।


भारत के साथ व्यापार के लिए सर्वप्रथम संयुक्त पूँजी कम्पनी किन लोगों ने आरम्भ की?
A) ब्रिटिश
B) डच
C) फ्रांसीसी
D) पुर्तगाली
Explanation: भारत के साथ व्यापार के लिए सर्वप्रथम संयुक्त पूँजी कम्पनी डच लोगों ने आरम्भ की।


किस मुगल सम्राट के काल में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में सर्वप्रथम कारखाना स्थापित किया?
A) बाबर
B) अकबर
C) हुमायूं
D) जहाँगीर
Explanation: इंग्लिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में सर्वप्रथम कारखाना स्थापित किया जहाँगीर के काल में।


पुर्तगालियों ने भारत में किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?
A) कोचीन में
B) गोवा में
C) कालीकट में
D) सूरत में
Explanation: पुर्तगालियों ने भारत में प्रथम दुर्ग का निर्माण कोचीन में किया था।


मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार सम्बन्ध स्थापित करने वाले थे-
A) फ्रांसीसी
B) पुर्तगाली
C) ब्रिटिश
D) डच
Explanation: मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार सम्बन्ध स्थापित करने वाले थे पुर्तगाली।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने