भारत में किसान व मजदूर आंदोलन के टॉप 20 प्रश्न

जातिगत जनजातीय किसान मजदूर आन्दोलन का मॉक टेस्ट: बिहार पी.सी.एस. : आधुनिक भारत का इतिहास
भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन ट्रेड यूनियन आन्दोलन से संबद्ध रहा है?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) वी. वी. गिरि
C) ज़ाकिर हुसैन
D) अब्दुल कलाम
Explanation: वी. वी. गिरि भारत के राष्ट्रपतियों में से एक हैं जो ट्रेड यूनियन आन्दोलन से संबद्ध रहे।


वल्लभभाई पटेल को 'सरदार' की उपाधि उनकी कुशल संगठन क्षमता के कारण किस आन्दोलन के दौरान दी गई थी ?
A) खिलाफत आन्दोलन
B) भारत छोड़ो आन्दोलन
C) दंगे आन्दोलन
D) बारदोली सत्याग्रह में
Explanation: वल्लभभाई पटेल को 'सरदार' की उपाधि उनकी कुशल संगठन क्षमता के कारण बारदोली सत्याग्रह के दौरान दी गई थी।


बारदोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व किसने किया?
A) वल्लभ भाई पटेल ने
B) मोहनदास करमचंद गांधी ने
C) जवाहरलाल नेहरू ने
D) सरदार भगत सिंह ने
Explanation: बारदोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व वल्लभ भाई पटेल ने किया था।


किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया?
A) लार्ड डलहौज़ी के
B) लार्ड चेल्म्सफ़ोर्ड के
C) लार्ड रिपन के
D) लार्ड कर्जन के
Explanation: पहला फैक्ट्री अधिनियम लार्ड रिपन के शासनकाल में पारित किया गया था।


किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचलन रहा था?
A) बिहार
B) छोटा नागपुर
C) उत्तर प्रदेश
D) झारखंड
Explanation: बिरसा मुंडा का संचलन छोटा नागपुर प्रदेश में रहा था।


वायकोम सत्याग्रह (1924-25) कहाँ चलाया गया?
A) तमिलनाडु में
B) कर्नाटक में
C) उत्तर प्रदेश में
D) केरल में
Explanation: वायकोम सत्याग्रह (1924-25) केरल में चलाया गया था।


पहली बार किस कारखाना अधिनियम में बच्चों की सुरक्षा के उपाय के प्रावधान किए गए?
A) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1875
B) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1881
C) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1891
D) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1901
Explanation: पहली बार बच्चों की सुरक्षा के उपाय के प्रावधान भारतीय कारखाना अधिनियम, 1881 में किए गए थे।


पहली बार किस कारखाना अधिनियम के तहत महिला मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित किए गए?
A) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1875
B) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1881
C) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1891
D) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1901
Explanation: पहली बार महिला मजदूरों की सुरक्षा के उपाय के प्रावधान भारतीय कारखाना अधिनियम, 1891 में किए गए थे।


'आधुनिक युग का मनु' किसे कहा जाता है? –
A) महात्मा गांधी को
B) बी. आर. अम्बेडकर को
C) रवींद्रनाथ टैगोर को
D) जवाहरलाल नेहरू को
Explanation: 'आधुनिक युग का मनु' का उपनाम बी. आर. अम्बेडकर को दिया गया है।


महाराष्ट्र के एक महार परिवार से सम्बन्ध रखने वाले बी. आर. अम्बेडकर का जन्म वस्तुत: कहाँ हुआ था, जहाँ उनके पिताजी रामजी मालोजी सूबेदार मेजर के पद पर कार्यरत थे?
A) महाबलेश्वर, महाराष्ट्र
B) नासिक, महाराष्ट्र
C) महू छावनी, मध्य प्रदेश
D) इंदोर, मध्य प्रदेश
Explanation: बी. आर. अम्बेडकर का जन्म महू छावनी, मध्य प्रदेश में हुआ था।


बी. आर. अम्बेडकर की पढ़ाई लिखाई में किसने बड़ा सहयोग दिया?
A) महात्मा गांधी ने
B) भगत सिंह ने
C) बड़ौदा के महाराज ने
D) जवाहरलाल नेहरू ने
Explanation: बी. आर. अम्बेडकर की पढ़ाई लिखाई में बड़ौदा के महाराज ने उन्हें बड़ा सहयोग दिया था।


आर्य समाज की स्थापना का वर्ष है
A) 1869
B) 1875
C) 1881
D) 1890
Explanation: आर्य समाज की स्थापना का वर्ष 1875 में हुआ था।


वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे है?
A) स्वामी विवेकानंद को
B) राजा राममोहन राय को
C) महात्मा गांधी को
D) स्वामी दयानन्द सरस्वती को
Explanation: वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय स्वामी दयानन्द सरस्वती को है।


'वेदों की ओर चलो' किसने कहा था ?
A) दयानन्द सरस्वती ने
B) स्वामी विवेकानंद ने
C) राजा राममोहन राय ने
D) लाला लाजपत राय ने
Explanation: 'वेदों की ओर चलो' का नारा दयानन्द सरस्वती ने दिया था।


'सत्यार्थ प्रकाश' की रचना की गई थी
A) स्वामी विवेकानंद द्वारा
B) राजा राममोहन राय द्वारा
C) स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा
D) लाला लाजपत राय द्वारा
Explanation: 'सत्यार्थ प्रकाश' की रचना स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा की गई थी।


देव समाज का संस्थापक कौन था ?
A) स्वामी विवेकानंद
B) शिवनारायण अग्निहोत्री
C) दयानंद सरस्वती
D) राजा राममोहन राय
Explanation: देव समाज का संस्थापक था - शिवनारायण अग्निहोत्री।


'सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी' की स्थापना किसने की थी ?
A) महात्मा गांधी
B) बाल गंगाधर तिलक
C) गोपाल कृष्ण गोखले
D) भगत सिंह
Explanation: 'सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी' की स्थापना किसने की थी? - गोपाल कृष्ण गोखले ने।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने