जातिगत जनजातीय किसान मजदूर आन्दोलन का मॉक टेस्ट

जातिगत जनजातीय किसान मजदूर आन्दोलन का मॉक टेस्ट: उत्तर प्रदेश पी.सी .एस. : आधुनिक भारत का इतिहास
'अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस (AITUC) का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
A) भगत सिंह
B) लाला लाजपत राय
C) सुभाष चंद्र बोस
D) चंद्रशेखर आजाद
Explanation: 'अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस (AITUC)' का प्रथम अध्यक्ष था - लाला लाजपत राय।


1899-1900 के मुण्डा क्रान्ति का नेता कौन था ?
A) सुभाष चंद्र बोस
B) चंद्रशेखर आजाद
C) भगत सिंह
D) बिरसा मुंडा
Explanation: 1899-1900 के मुण्डा क्रान्ति का नेता था - बिरसा मुंडा।


'अखिल भारतीय किसान सभा' के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की ?
A) स्वामी सहजानंद
B) महात्मा गांधी
C) जवाहरलाल नेहरू
D) चौधरी चरण सिंह
Explanation: 'अखिल भारतीय किसान सभा' के प्रथम सत्र की अध्यक्षता की थी - स्वामी सहजानंद ने।


1855 में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया ?
A) कैप्टन जेम्स कुक
B) जॉन रसेल
C) मेजर बरो
D) लॉर्ड वेलेस्ली
Explanation: 1855 में संथालों ने मेजर बरो को हराया।


बम्बई में 'अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस' (AITUC) की स्थापना कब हुई ?
A) 1915 ई. में
B) 1920 ई. में
C) 1925 ई. में
D) 1930 ई. में
Explanation: बम्बई में 'अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस' (AITUC) की स्थापना 1920 ई. में हुई।


मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया - कब?
A) 1875 में
B) 1880 में
C) 1890 में
D) 1895 में
Explanation: मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया था - 1895 में।


ट्रेड यूनियन आन्दोलन के क्रान्तिकारी चरण का समय था?
A) 1926-39
B) 1910-1925
C) 1945-1960
D) 1970-1985
Explanation: ट्रेड यूनियन आन्दोलन के क्रान्तिकारी चरण का समय था - 1926-39।


हो विद्रोह हुआ - कब?
A) 1800-1801 के दौरान
B) 1810-1811 के दौरान
C) 1820-21 के दौरान
D) 1830-1831 के दौरान
Explanation: हो विद्रोह हुआ था - 1820-21 के दौरान।


1908 के 'छोना नागपुर काश्त अधिनियम' ने रोक लगाई - किस पर?
A) कृषि के उन्नति पर
B) बेठबेगारी पर
C) शिक्षा पर
D) स्वतंत्रता पर
Explanation: 1908 के 'छोना नागपुर काश्त अधिनियम' ने बेठबेगारी पर रोक लगाई।


मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विरोध करने वाली जनजाति का नाम बताएँ
A) खोंड
B) गोंड
C) सांथाल
D) भील
Explanation: मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विरोध करने वाली जनजाति खोंड थी।


कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था ?
A) लाला लाजपत राय
B) भगत सिंह
C) चंद्रशेखर आजाद
D) एम. एन. राय
Explanation: कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय एम. एन. राय था।


कौन फरवरी 1918 में स्थापित यू. पी. किसान सभा की स्थापना से सम्बद्ध नहीं था ?
A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
B) जवाहरलाल नेहरू
C) चौधरी चरण सिंह
D) चंद्रशेखर आजाद
Explanation: कौन फरवरी 1918 में स्थापित यू. पी. किसान सभा की स्थापना से सम्बद्ध नहीं था जवाहरलाल नेहरू।


वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले किस पर्वतीय जनजाति के सम्पर्क में आए ?
A) गोंड
B) सांथाल
C) खासी
D) भील
Explanation: वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले खासी जनजाति के सम्पर्क में आए।


सितम्बर 1932 में 'पूना समझौता' (Poona Pact) महात्मा गाँधी व किसके बीच हुआ ?
A) जवाहरलाल नेहरू के
B) सरदार वल्लभभाई पटेल के
C) बी. आर. अम्बेडकर के
D) जयप्रकाश नारायण के
Explanation: सितम्बर 1932 में 'पूना समझौता' (Poona Pact) महात्मा गाँधी और बी. आर. अम्बेडकर के बीच हुआ था।


विशुद्ध गाँधीवादी तरीके से लड़ा गया पहला आदिवासी अहिंसक विद्रोह था -
A) ताना भगत आन्दोलन
B) सांथाल विद्रोह
C) भूमकाल विद्रोह
D) चिपको आन्दोलन
Explanation: विशुद्ध गाँधीवादी तरीके से लड़ा गया पहला आदिवासी अहिंसक विद्रोह ताना भगत आन्दोलन था।


महात्मा गाँधी के नेतृत्व में चलाया गया चंपारण का नील सत्याग्रह (1917) था —
A) खादी और असहिष्णुता के विरुद्ध
B) नील उत्पादक कृषकों द्वारा तिनकठिया प्रथा के विरुद्ध
C) अंग्रेजी वस्त्रों के विरुद्ध
D) भारतीय स्वतंत्रता के लिए
Explanation: महात्मा गाँधी के नेतृत्व में चलाया गया चंपारण का नील सत्याग्रह (1917) नील उत्पादक कृषकों द्वारा तिनकठिया प्रथा के विरुद्ध था।


बिरसा मुण्डा का कार्य क्षेत्र कौन - सा था ?
A) बंका
B) पटना
C) रायगढ़
D) राँची
Explanation: बिरसा मुण्डा का कार्य क्षेत्र राँची था।


'अखिल भारतीय किसान सभा' सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई ?
A) लखनऊ में
B) नासिक में
C) वाराणसी में
D) कानपुर में
Explanation: 'अखिल भारतीय किसान सभा' सर्वप्रथम लखनऊ में आयोजित की गई थी।


किसके द्वारा मन्दिरों में प्रवेश के अधिकार की माँग की प्रस्तुति के कारण 1899 में तिरुनेवल्ली में भयंकर दंगे हुए थे ?
A) बाबा रामचंद्र
B) स्वामी दयानंद सरस्वती
C) नाडार में
D) बल गंगाधर तिलक
Explanation: मन्दिरों में प्रवेश के अधिकार की माँग की प्रस्तुति के कारण 1899 में तिरुनेवल्ली में भयंकर दंगे हुए थे नाडार में।


महाराष्ट्र में' रामोसी कृषक जत्था ' किसने स्थापित की थी ?
A) भगत सिंह
B) वासुदेव बलवंत फड़के ने
C) चंद्रशेखर आजाद
D) भगत्राज
Explanation: महाराष्ट्र में 'रामोसी कृषक जत्था' को वासुदेव बलवंत फड़के ने स्थापित किया था।


अवध के 'एका आन्दोलन' का उद्देश्य क्या था ?
A) शिक्षा के अधिकार की माँग करना
B) किसानों के हकों की रक्षा करना
C) भोजन के अधिकार की माँग करना
D) सरकार को लगान देना बंद करना
Explanation: अवध के 'एका आन्दोलन' का उद्देश्य था सरकार को लगान देना बंद करना।


'नाई धोबी बंद' सामाजिक बहिष्कार का एक रूप था, जो 1919 में - किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था
A) किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था
B) शिक्षाविदों द्वारा आगरा में चलाया गया था
C) महिलाओं द्वारा मुंबई में चलाया गया था
D) श्रमिकों द्वारा कोलकाता में चलाया गया था
Explanation: 'नाई धोबी बंद' सामाजिक बहिष्कार का एक रूप था, जो 1919 में किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था।


छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था ?
A) 1784 ई. में
B) 1807 ई. में
C) 1820 ई. में
D) 1845 ई. में
Explanation: छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह 1820 ई. में हुआ था।


गाँधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?
A) खान अब्दुल गफ्फार खान से
B) तिनकठिया से
C) चंद्रशेखर आजाद से
D) सुभाष चंद्र बोस से
Explanation: गाँधी का चंपारण सत्याग्रह तिनकठिया से जुड़ा था।


'उलगुलान' (महाविद्रोह) किससे जुड़ा था ?
A) रानी लक्ष्मीबाई से
B) भगत सिंह से
C) अशफाकुल्ला खान से
D) बिरसा मुंडा से
Explanation: 'उलगुलान' (महाविद्रोह) बिरसा मुंडा से जुड़ा था।


खैरवार आदिवासी आन्दोलन कब हुआ ?
A) 1857 ई. में
B) 1864 ई. में
C) 1874 ई. में
D) 1882 ई. में
Explanation: खैरवार आदिवासी आन्दोलन 1874 ई. में हुआ था।


मोपला आन्दोलन (1921) कहाँ हुआ था ?
A) मालाबार में
B) तमिलनाडु में
C) केरल में
D) आंध्र प्रदेश में
Explanation: मोपला आन्दोलन (1921) मालाबार में हुआ था।


'गुलामगिरि' का लेखक कौन था ?
A) ज्योतिबा फूले
B) डॉ. भीमराव आंबेडकर
C) नारायण मेघाजी धाबोलकर
D) तुकाराम
Explanation: 'गुलामगिरि' का लेखक ज्योतिबा फूले था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने