सामाजिक तथा धार्मिक आंदोलन से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (MCQ) का मॉक टेस्ट

भारत के प्रमुख सामाजिक धार्मिक आन्दोलन का मॉक टेस्ट
'वेदों की ओर लौटो' - यह नारा किसने दिया था ?
A) स्वामी विवेकानंद
B) दयानंद सरस्वती ने
C) रवींद्रनाथ टैगोर
D) महात्मा गांधी
Explanation: 'वेदों की ओर लौटो' नारा दयानंद सरस्वती ने दिया था।


'प्रार्थना समाज' के संस्थापक कौन थे ?
A) दयानंद सरस्वती
B) स्वामी विवेकानंद
C) राजा राममोहन राय
D) आत्माराम पांडुरंग
Explanation: 'प्रार्थना समाज' के संस्थापक आत्माराम पांडुरंग थे।


किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम 'स्वराज्य' शब्द का प्रयोग किया और हिन्दी को राष्ट्रभाषा माना ?
A) स्वामी दयानंद
B) बाल गंगाधर तिलक
C) रवींद्रनाथ टैगोर
D) महात्मा गांधी
Explanation: 'स्वराज्य' शब्द का प्रयोग स्वामी दयानंद ने किया और उन्होंने हिन्दी को राष्ट्रभाषा माना।


सरस्वती ने किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया ?
A) निर्धन वर्ग
B) अत्याधुनिक वर्ग
C) शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग
D) किसान वर्ग
Explanation: सरस्वती ने सर्वप्रथम शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग को पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में लाने का प्रयास किया।


एम. सी. शीतलवाड, वी. एन. राव तथा अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य थे किसके ?
A) इंडियन नेशनल कांग्रेस के
B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के
C) विश्व हिन्दू परिषद के
D) मदास लेबर यूनियन के
Explanation: एम. सी. शीतलवाड, वी. एन. राव तथा अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर मदास लेबर यूनियन के प्रसिद्ध सदस्य थे।


अहमदिया / कादियानी आन्दोलन (1889-90) किसने आरम्भ किया था ?
A) मोहन दास गांधी ने
B) बाल गंगाधर तिलक ने
C) सरदार वल्लभभाई पटेल ने
D) मिर्जा गुलाम अहमद ने
Explanation: अहमदिया / कादियानी आन्दोलन (1889-90) को मिर्जा गुलाम अहमद ने आरम्भ किया था।


किसने विवेकानन्द को ' आधुनिक राष्ट्रीय आन्दोलन का आध्यात्मिक पिता' की संज्ञा दी ?
A) सुभाष चन्द्र बोस ने
B) महात्मा गांधी ने
C) भगत सिंह ने
D) चन्द्रशेखर आजाद ने
Explanation: सुभाष चन्द्र बोस ने विवेकानन्द को ' आधुनिक राष्ट्रीय आन्दोलन का आध्यात्मिक पिता' की संज्ञा दी थी।


भारतीय पुनर्जागरण आन्दोलन के पिता कौन थे ?
A) स्वामी विवेकानंद
B) चंद्रशेखर आजाद
C) राजा राममोहन राय
D) भगत सिंह
Explanation: भारतीय पुनर्जागरण आन्दोलन के पिता राजा राममोहन राय थे।


किस संगठन ने शुद्धि आन्दोलन का समर्थन किया ?
A) ब्रह्म समाज ने
B) आर्य समाज ने
C) प्रार्थना समाज ने
D) रामकृष्ण मिशन ने
Explanation: आर्य समाज ने शुद्धि आन्दोलन का समर्थन किया।


19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक थे कौन?
A) ज्योतिबा फुले
B) बाल गंगाधर टिलक
C) डेविड हेयर
D) बहरामजी एम. मालाबारी
Explanation: बहरामजी एम. मालाबारी महानतम पारसी समाज सुधारक थे।


किसे 'भारत का प्रथम आधुनिक व्यक्ति' माना जाता है ?
A) स्वामी विवेकानंद
B) राजा राममोहन राय
C) महात्मा गांधी
D) बाबासाहेब आंबेडकर
Explanation: राजा राममोहन राय को 'भारत का प्रथम आधुनिक व्यक्ति' माना जाता है।


राजा राममोहन राय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था थी -
A) आर्य समाज
B) ब्रह्म समाज
C) आत्मीय सभा
D) रामकृष्ण मिशन
Explanation: राजा राममोहन राय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था 'आत्मीय सभा' थी।


राममोहन राय को राजा उपाधि किसने दी थी ?
A) अकबर द्वितीय ने
B) विलियम चार्ल्स ने
C) शेरशाह ने
D) अकबर ने
Explanation: राममोहन राय को राजा उपाधि अकबर द्वितीय ने दी थी।


'ब्रह्म समाज' के संस्थापक थे-
A) राजा राममोहन राय
B) स्वामी विवेकानंद
C) महर्षि दयानंद
D) केशवचंद्र सेन
Explanation: 'ब्रह्म समाज' के संस्थापक थे राजा राममोहन राय।


राजा राममोहन राय की समाधि है -
A) नई दिल्ली, भारत में
B) कलकत्ता, भारत में
C) ब्रिस्टल, इंग्लैंड में
D) मुंबई, भारत में
Explanation: राजा राममोहन राय की समाधि ब्रिस्टल, इंग्लैंड में है।


'भारतीय ब्रह्म समाज' के संस्थापक थे -
A) स्वामी दयानंद
B) स्वामी विवेकानंद
C) केशवचंद्र सेन
D) राजा राममोहन राय
Explanation: 'भारतीय ब्रह्म समाज' के संस्थापक थे केशवचंद्र सेन।


'ब्रह्म समाज' का सिद्धान्त आधारित है -
A) अद्वैतवाद पर
B) एकदेववाद पर
C) द्वैतवाद पर
D) विशिष्टाद्वैतवाद पर
Explanation: 'ब्रह्म समाज' का सिद्धान्त आधारित है - एकदेववाद पर।


शारदामणि कौन थीं?
A) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
B) स्वामी विवेकानंद की मां
C) महात्मा गांधी की पत्नी
D) भगत सिंह की मां
Explanation: शारदामणि रामकृष्ण परमहंस की पत्नी थीं।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने