भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन का मॉक टेस्ट

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर MCQ
1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
A) लार्ड डलहौजी
B) लार्ड केनिंग
C) लार्ड रिपन
D) लॉर्ड कर्जन
Explanation: 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल लार्ड केनिंग था।


वर्ष 1857 के विद्रोह में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?
A) राणी लक्ष्मीबाई
B) नाना साहेब
C) बहादुर शाह जफर
D) मंगल पाण्डे
Explanation: 1857 के विद्रोह में मंगल पाण्डे ने सबसे पहले अपना बलिदान दिया था।


1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था ?
A) नाना साहेब ने
B) बाहादुर शाह झफर ने
C) तात्या टोपे ने
D) मंगल पांडे ने
Explanation: 1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व तात्या टोपे ने किया था।


1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व कौन - सा था ?
A) ब्रिटिश साम्राज्य का अत्याधिक शोषण
B) हिन्दू-मुस्लिम एकता
C) भारतीय आर्थिक प्रणाली की अस्थिरता
D) ब्रिटिश सेना की कमजोरी
Explanation: 1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व हिन्दू-मुस्लिम एकता था।


रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ?
A) जीजाबाई
B) मणिकर्णिका
C) कान्हा देवी
D) अनन्तपुर्णा
Explanation: रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम मणिकर्णिका था।


भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग - 1857 की क्रांति में तटस्थ रहे
A) राजा राममोहन राय
B) स्वामी दयानंद सरस्वती
C) बहादुर शाह झफर
D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
Explanation: भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग 1857 की क्रांति में तटस्थ रहे।


1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया ?
A) नामधारी सिखों ने
B) राणी लक्ष्मीबाई ने
C) मां भगत कौर ने
D) ताना भगत ने
Explanation: 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में नामधारी सिखों ने सशस्त्र विद्रोह किया।


बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ ?
A) 7 मई, 1858 में
B) 10 मई, 1858 में
C) 9 मई, 1858 में
D) 12 मई, 1858 में
Explanation: बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुँवर सिंह का देहांत 9 मई, 1858 में हुआ।


बंकिमचन्द्र चटर्जी के प्रसिद्ध उपन्यास ' आनन्द मठ' का कथानक आधारित है-
A) 1857 क्रांति पर
B) सन्यासी विद्रोह पर
C) असहिष्णुता आंदोलन पर
D) चिपको आंदोलन पर
Explanation: बंकिमचन्द्र चटर्जी के प्रसिद्ध उपन्यास ' आनन्द मठ' का कथानक सन्यासी विद्रोह पर आधारित है।


मुंगेर के बरहियाताल विरोध का उद्देश्य क्या था ?
A) स्वराज्य की मांग करना
B) शिक्षा के लिए समर्थन मांगना
C) स्थानीय व्यापारियों के हितों की रक्षा करना
D) बाकाश्त भूमि की वापसी की मांग
Explanation: मुंगेर के बरहियाताल विरोध का उद्देश्य बाकाश्त भूमि की वापसी की मांग था।


कूका आन्दोलन को किसने संगठित किया ?
A) गुरु रामसिंह ने
B) गुरु गोबिंद सिंह ने
C) भगत सिंह ने
D) चंद्रशेखर आजाद ने
Explanation: कूका आन्दोलन को गुरु रामसिंह ने संगठित किया था।


मुंडा विद्रोह का नेता कौन था ?
A) बिरसा
B) सिद्धू कानू
C) विरसा
D) बांधवानी
Explanation: मुंडा विद्रोह का नेता विरसा था।


जिस आदिवासी नेता को जगत पिता ( धरती आबा ) कहा जाता था, वह था -
A) बांधवानी
B) बिरसा मुंडा
C) बागोंवान
D) सिद्धू कानू
Explanation: जिस आदिवासी नेता को जगत पिता ( धरती आबा ) कहा जाता था, वह था बिरसा मुंडा।


मोपला आन्दोलन 1921 कहाँ हुआ था ?
A) बंगाल
B) उत्तर प्रदेश
C) मालाबार
D) असम
Explanation: मोपला आन्दोलन 1921 में मालाबार में हुआ था।


पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था -
A) गारों का
B) संथालों का
C) खासी का
D) भीलों का
Explanation: पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः गारों का एक विद्रोह था।


नील आन्दोलन का जमकर समर्थन करने वाले 'हिन्दू पैट्रियाट' के संपादक थे -
A) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
B) विवेकानंद
C) बलगंगाधर तिलक
D) लाला लाजपत राय
Explanation: नील आन्दोलन का जमकर समर्थन करने वाले 'हिन्दू पैट्रियाट' के संपादक थे हरिश्चन्द्र मुखर्जी।


कानपुर से प्रकाशित किस समाचारपत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आन्दोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया -
A) अमृत बजार
B) प्रताप के
C) युगल संवाद
D) देव दर्पण
Explanation: कानपुर से प्रकाशित किस समाचारपत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आन्दोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया - प्रताप के।


जस्टिस पार्टी आन्दोलन, मद्रास से कौन सम्बन्धित नहीं है ?
A) पेरियार
B) राजा राममोहन राय
C) ए. एन. राय
D) सी. एन. मुदालियार
Explanation: जस्टिस पार्टी आन्दोलन, मद्रास से सी. एन. मुदालियार सम्बन्धित नहीं है।


द्रविड़ कड़गम / द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के संस्थापक थे -
A) अन्नादुरै
B) चित्तरंजन दास
C) आचार्य नरेंद्र देव
D) विनोबा भावे
Explanation: द्रविड़ कड़गम / द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के संस्थापक थे - अन्नादुरै।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने