सामाजिक धार्मिक आन्दोलन (PCS) का मॉक टेस्ट

यूपीएससी प्रीलिम्स मॉक टेस्ट
आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आन्दोलन था?
A) आर्य समाज
B) ब्रह्म समाज
C) प्रार्थना सभा
D) राष्ट्रीय समाज
Explanation: आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आन्दोलन ब्रह्म समाज के द्वारा था।


'ब्रह्म समाज' का उद्देश्य था?
A) एकेश्वरवाद का प्रचार करना
B) समाज सुधार
C) धर्मान्तरण करना
D) विद्या प्रसार करना
Explanation: 'ब्रह्म समाज' का उद्देश्य एकेश्वरवाद का प्रचार करना था।


मुख्यत: किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ?
A) राजा राममोहन राय के
B) विवेकानंद के
C) बाल गंगाधर तिलक के
D) स्वामी दयानंद सरस्वती के
Explanation: मुख्यत: राजा राममोहन राय के प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ।


अलीगढ़ में स्थित मुहम्मदन एंग्लो ओरिएण्टल कॉलेज को किसने स्थापित किया?
A) स्वामी विवेकानंद ने
B) बाल गंगाधर तिलक ने
C) सैय्यद अहमद खाँ ने
D) भगत सिंह ने
Explanation: अलीगढ़ में स्थित मुहम्मदन एंग्लो ओरिएण्टल कॉलेज को सैय्यद अहमद खाँ ने स्थापित किया था।


आर्य समाज किसके विरुद्ध है?
A) शिक्षा
B) धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
C) स्वतंत्रता
D) विद्या
Explanation: आर्य समाज धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा के विरुद्ध है।


'युवा बंगाल आन्दोलन' (Young Bengal Movement) के नेता कौन थे?
A) रवींद्र नाथ टैगोर
B) स्वामी विवेकानंद
C) बृज किशोर
D) हेनरी विवियन डेरोजियो
Explanation: 'युवा बंगाल आन्दोलन' (Young Bengal Movement) के नेता थे हेनरी विवियन डेरोजियो।


‘थियोसोफिकल सोसाइटी' ने भारत में कब और कहाँ अपना मुख्य कार्यालय संस्थापित किया?
A) 1882, अडयार में
B) 1857, मुंबई में
C) 1905, कोलकाता में
D) 1893, वाराणसी में
Explanation: ‘थियोसोफिकल सोसाइटी' ने 1882 में अडयार में अपना मुख्य कार्यालय स्थापित किया।


किसी समय महात्मा गाँधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्दोलन जिसका नाम “आत्म-सम्मान आन्दोलन" था, चलाने वाले कौन थे?
A) ई. वी. रामास्वामी नायकर
B) सुभाष चंद्र बोस
C) भगत सिंह
D) चंद्रशेखर आजाद
Explanation: आत्म-सम्मान आन्दोलन के चलाने वाले ई. वी. रामास्वामी नायकर थे, जो महात्मा गाँधी के सहयोगी रह चुके थे।


वर्ष 1829 ई. में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था?
A) राममोहन राय
B) लार्ड विलियम बैंटिंक
C) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
Explanation: सती प्रथा का उन्मूलन 1829 ई. में लार्ड विलियम बैंटिंक द्वारा किया गया था।


स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था -
A) गोपाल गोस्वामी
B) नरसिंह मित्र
C) रामकृष्ण बर्मन
D) नरेन्द्रनाथ दत्त
Explanation: स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था - नरेन्द्रनाथ दत्त।


19वीं सदी में ज्योतिबा फूले के 'सत्यशोधक समाज' ने क्या प्रयास किया था ?
A) स्वराज्य की लड़ाई
B) स्त्री शिक्षा
C) दंभी ब्राह्मणों तथा उनके अवसरवादी धर्मग्रन्थों से नीची जातियों की रक्षा
D) सामाजिक सुधार
Explanation: 19वीं सदी में ज्योतिबा फूले के 'सत्यशोधक समाज' ने दंभी ब्राह्मणों तथा उनके अवसरवादी धर्मग्रन्थों से नीची जातियों की रक्षा का प्रयास किया था।


1873 ई. में 'सत्यशोधक समाज' की स्थापना की गयी?
A) महात्मा गाँधी द्वारा
B) स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा
C) ज्योतिबा फूले द्वारा
D) डेविड हेनरी ठाकरे द्वारा
Explanation: 1873 ई. में 'सत्यशोधक समाज' की स्थापना ज्योतिबा फूले द्वारा की गयी थी।


किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी?
A) स्वामी दयानंद सरस्वती की
B) राजा राममोहन राय की
C) स्वामी विवेकानंद की
D) महात्मा गाँधी की
Explanation: राजा राममोहन राय की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी।


'सत्यार्थ प्रकाश' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
A) स्वामी विवेकानंद
B) स्वामी दयानंद सरस्वती
C) राजा राममोहन राय
D) दयानंद सरस्वती
Explanation: 'सत्यार्थ प्रकाश' पुस्तक के लेखक दयानंद सरस्वती हैं।


'रामकृष्ण मिशन' की स्थापना किसने की?
A) स्वामी विवेकानंद
B) स्वामी दयानंद सरस्वती
C) रामकृष्ण परमहंस ने
D) बाबा अम्बेडकर ने
Explanation: 'रामकृष्ण मिशन' की स्थापना स्वामी विवेकानंद ने की थी।


'वहाबी आंदोलन' का मुख्य केन्द्र था -
A) पटना
B) दिल्ली
C) वाराणसी
D) अलीगढ़
Explanation: 'वहाबी आंदोलन' का मुख्य केन्द्र पटना था।


भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया?
A) 1857 में
B) 1843 में
C) 1860 में
D) 1829 में
Explanation: भारत में दास प्रथा को 1843 में अवैध घोषित किया गया।


भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी?
A) महात्मा गाँधी
B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
C) बाल गंगाधर तिलक
D) विलियम बैंटिंक
Explanation: भारत में अंग्रेजी शिक्षा विलियम बैंटिंक द्वारा लागू की गई थी।


'वेदों में सम्पूर्ण सच्चाई निहित है' यह व्याख्या की गई -
A) स्वामी दयानंद द्वारा
B) स्वामी विवेकानंद द्वारा
C) बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा
D) आचार्य रामानुज द्वारा
Explanation: 'वेदों में सम्पूर्ण सच्चाई निहित है' यह व्याख्या स्वामी दयानंद द्वारा की गई।


'महाराष्ट्र का सुकरात' किसे कहा जाता है?
A) महादेव गोविंद रानाडे को
B) बाल गंगाधर तिलक को
C) बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को
D) ज्योतिबा फुले को
Explanation: 'महाराष्ट्र का सुकरात' कहा जाता है महादेव गोविंद रानाडे को।


स्वामी विवेकानंद किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए?
A) कोलकाता
B) मधुरा
C) दिल्ली
D) शिकागो
Explanation: स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए थे।


अल्बुकर्क ने गोवा को 1510 ई. में किससे छीना था?
A) बहमनी साम्राज्य से
B) मैसूर सुल्तान से
C) विजयनगर साम्राज्य से
D) बीजापुर के सुल्तान से
Explanation: अल्बुकर्क ने गोवा को 1510 ई. में बीजापुर के सुल्तान से छीना था।


पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कम्पनी कब स्थापित हुई थी?
A) 1448 ई. में
B) 1492 ई. में
C) 1530 ई. में
D) 1580 ई. में
Explanation: पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 1448 ई. में हुई थी।


ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी कब स्थापित हुई थी?
A) 1500 ई. में
B) 1600 ई. में
C) 1700 ई. में
D) 1800 ई. में
Explanation: ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 1600 ई. में हुई थी।


डच ईस्ट इंडिया कम्पनी कब स्थापित हुई थी?
A) 1550 ई. में
B) 1602 ई. में
C) 1650 ई. में
D) 1700 ई. में
Explanation: डच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 1602 ई. में हुई थी।


फ्रेंच ईस्ट इंडिया कम्पनी कब स्थापित की गई थी?
A) 1600 ई. में
B) 1620 ई. में
C) 1640 ई. में
D) 1664 ई. में
Explanation: फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 1664 ई. में की गई थी।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने