‘करो या मरो’ (Do or Die) का मंत्र किसने दिया ?
A) जवाहरलाल नेहरू ने
B) महात्मा गाँधी ने
C) सरदार पटेल ने
D) सुभाष चंद्र बोस ने
Explanation: ‘करो या मरो’ (Do or Die) का मंत्र महात्मा गाँधी ने दिया था।
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करांची अधिवेशन (1931 ई.) की अध्यक्षता की ?
A) महात्मा गाँधी ने
B) जवाहरलाल नेहरू ने
C) सुभाष चंद्र बोस ने
D) वल्लभभाई पटेल ने
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करांची अधिवेशन (1931 ई.) की अध्यक्षता वल्लभभाई पटेल ने की थी।
भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण था
A) सभी सदस्य अंग्रेज थे
B) सभी सदस्य भारतीय थे
C) इसमें एक भी भारतीय नहीं था
D) इसमें सभी भारतीय थे
Explanation: भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण था कि इसमें एक भी भारतीय नहीं था।
भारत में द्वैध शासन (Diarchy) प्रारम्भ किया गया
A) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट, 1920 से
B) साइमन कमीशन, 1928 से
C) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट, 1919 से
D) कैबिनेट मिशन, 1946 से
Explanation: भारत में द्वैध शासन (Diarchy) प्रारम्भ मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट, 1919 से किया गया।
किस आन्दोलन में सरदार वल्लभभाई पटेल ने प्रमुख भूमिका निभाई ?
A) बारदोली सत्याग्रह
B) असहयोग आन्दोलन
C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
D) भारत छोड़ो आन्दोलन
Explanation: सरदार वल्लभभाई पटेल ने बारदोली सत्याग्रह में प्रमुख भूमिका निभाई।
किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी कपड़ों का बहिष्कार करने का एक नमूना बरबाद बताया था ?
A) जवाहरलाल नेहरू ने
B) महात्मा गाँधी ने
C) सुभाष चंद्र बोस ने
D) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
Explanation: रवीन्द्रनाथ टैगोर ने असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी कपड़ों का बहिष्कार करने का एक नमूना बरबाद बताया था।
भारत छोड़ो प्रस्ताव का उल्लंघन बताया था
A) महात्मा गाँधी ने
B) सुभाष चंद्र बोस ने
C) जवाहरलाल नेहरू ने
D) सरदार पटेल ने
Explanation: महात्मा गाँधी ने भारत छोड़ो प्रस्ताव का उल्लंघन बताया था।
भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है ?
A) मुंबई के
B) दिल्ली के
C) अहमदाबाद के
D) पुणे के
Explanation: महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम अहमदाबाद के बाहर स्थित है।
त्रिपुरी संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया ?
A) जवाहरलाल नेहरू को
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को
C) सरदार पटेल को
D) सी. राजगोपालाचारी को
Explanation: त्रिपुरी संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को चुना गया।
किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए ?
A) महात्मा गाँधी ने
B) जवाहरलाल नेहरू ने
C) सरदार पटेल ने
D) सुभाष चंद्र बोस ने
Explanation: महात्मा गाँधी ने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए।
महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे ?
A) 1913 में
B) 1917 में
C) 1915 में
D) 1920 में
Explanation: महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत 1915 में लौटे।
गाँधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, “हमारे जीवन से प्रकाश चला गया” ?
A) सरदार पटेल ने
B) महात्मा गाँधी ने
C) सुभाष चंद्र बोस ने
D) जवाहरलाल नेहरू ने
Explanation: गाँधीजी की मृत्यु पर जवाहरलाल नेहरू ने कहा, “हमारे जीवन से प्रकाश चला गया”।
‘फीनिक्स फार्म’ की स्थापना किसने की ?
A) महात्मा गाँधी ने
B) सुभाष चंद्र बोस ने
C) जवाहरलाल नेहरू ने
D) सी. राजगोपालाचारी ने
Explanation: ‘फीनिक्स फार्म’ की स्थापना महात्मा गाँधी ने की।
‘इंकलाब’ का नारा किसने दिया ?
A) महात्मा गाँधी ने
B) सरदार पटेल ने
C) भगत सिंह ने
D) सुभाष चंद्र बोस ने
Explanation: ‘इंकलाब’ का नारा भगत सिंह ने दिया था।
कौन लेखक, जिन्होंने ‘भारत मेरी दृष्टि से अच्छा’ लिखा, भारत के एक राज्य से सम्बन्धित हैं ?
A) पंजाब से
B) गुजरात से
C) महाराष्ट्र से
D) उत्तर प्रदेश से
Explanation: लेखक, जिन्होंने ‘भारत मेरी दृष्टि से अच्छा’ लिखा, पंजाब से सम्बन्धित हैं।
मुस्लिम लीग ने 'मुक्त दिवस' मनाया था
A) 1937 में
B) 1938 में
C) 1939 में
D) 1940 में
Explanation: मुस्लिम लीग ने 1939 में 'मुक्त दिवस' मनाया था।
1937 में चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुतायत प्राप्त प्रांतों की संख्या थी –
A) सात
B) आठ
C) छह
D) नौ
Explanation: 1937 में चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुतायत प्राप्त प्रांतों की संख्या सात थी।
भारतीय मुसलमानों के एकमात्र राज्य के लिए ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ?
A) चौधरी रहमत अली ने
B) मोहम्मद इकबाल ने
C) मोहम्मद अली जिन्ना ने
D) लियाकत अली खान ने
Explanation: भारतीय मुसलमानों के एकमात्र राज्य के लिए ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले चौधरी रहमत अली ने किया।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1929 में लाहौर अधिवेशन जिसमें अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्ति का संकल्प औपचारिक रूप दिया गया था, किसके अध्यक्षता में हुआ था ?
A) जवाहरलाल नेहरू ने
B) सुभाष चंद्र बोस ने
C) महात्मा गाँधी ने
D) सरदार पटेल ने
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1929 में लाहौर अधिवेशन, जिसमें अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्ति का संकल्प औपचारिक रूप दिया गया था, जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ था।
1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था ?
A) खाद्य व कृषि
B) वित्त
C) रक्षा
D) परिवहन
Explanation: 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास खाद्य व कृषि विभाग था।
वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ?
A) फॉरवर्ड ब्लॉक की
B) इंडियन नेशनल आर्मी की
C) सोशलिस्ट पार्टी की
D) आजाद हिंद फौज की
Explanation: वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चंद्र बोस ने फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की।
वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?
A) जवाहरलाल नेहरू ने
B) सरदार पटेल ने
C) महात्मा गांधी ने
D) सी. राजगोपालाचारी ने
Explanation: वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की।
हंटर आयोग की नियुक्ति किस घटना के बाद की गई थी ?
A) जलियाँवाला बाग हत्याकांड के बाद
B) चंपारण सत्याग्रह के बाद
C) असहयोग आंदोलन के बाद
D) खिलाफत आंदोलन के बाद
Explanation: हंटर आयोग की नियुक्ति जलियाँवाला बाग हत्याकांड के बाद की गई थी।
‘करो या मरो’ (Do or Die) का मंत्र किसने दिया ?
A) सरदार पटेल ने
B) महात्मा गांधी ने
C) जवाहरलाल नेहरू ने
D) सुभाष चंद्र बोस ने
Explanation: ‘करो या मरो’ (Do or Die) का मंत्र महात्मा गांधी ने दिया था।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%