दक्षिण अफ्रीका में रहने की अवधि में महात्मा गाँधी ने किस पत्रिका का प्रकाशन किया ?
A) हरिजन
B) इण्डियन ओपिनियन
C) नवजीवन
D) यंग इंडिया
Explanation: दक्षिण अफ्रीका में रहने की अवधि में महात्मा गाँधी ने इण्डियन ओपिनियन पत्रिका का प्रकाशन किया।
एम. के. गाँधी समर्थक थे ?
A) समाजवाद के
B) पूंजीवाद के
C) साम्यवाद के
D) दार्शनिक अराजकतावाद के
Explanation: एम. के. गाँधी दार्शनिक अराजकतावाद के समर्थक थे।
गाँधीजी की दृष्टि में अहिंसा का अर्थ है ?
A) सत्य की प्राप्ति करना
B) किसी को हानि नहीं पहुँचाना
C) शांति बनाए रखना
D) सहनशीलता
Explanation: गाँधीजी की दृष्टि में अहिंसा का अर्थ सत्य की प्राप्ति करना है।
गाँधीजी ने परिवार नियोजन हेतु क्या तरीका बताया ?
A) गर्भनिरोधक
B) नसबंदी
C) आत्म नियंत्रण
D) वैवाहिक अनिवार्यता
Explanation: गाँधीजी ने परिवार नियोजन हेतु आत्म नियंत्रण का तरीका बताया।
गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे?
A) 19
B) 21
C) 18
D) 20
Explanation: गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में 21 वर्ष रहे।
दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर गाँधी को ट्रेन से फेंका गया था ?
A) डरबन
B) जोहांसबर्ग
C) प्रिटोरिया
D) पीटरमारित्यबर्ग
Explanation: दक्षिण अफ्रीका के पीटरमारित्यबर्ग रेलवे स्टेशन पर गाँधी को ट्रेन से फेंका गया था।
एम. के. गाँधी ने निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशनों में से किस एक में सर्वप्रथम भाग लिया था ?
A) कलकत्ता अधिवेशन, 1901
B) बंबई अधिवेशन, 1904
C) मद्रास अधिवेशन, 1908
D) लाहौर अधिवेशन, 1916
Explanation: एम. के. गाँधी ने सर्वप्रथम कलकत्ता अधिवेशन, 1901 में भाग लिया था।
भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है ?
A) वडोदरा के
B) सूरत के
C) अहमदाबाद के
D) राजकोट के
Explanation: साबरमती आश्रम अहमदाबाद के बाहर स्थित है।
कानूनी प्रतिबन्धों के कारण विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय एवं वर्गों के लोगों को एकजुट करने में कौन सहयोगी थे ?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) महात्मा गाँधी
C) सरदार वल्लभभाई पटेल
D) डॉ. भीमराव अंबेडकर
Explanation: कानूनी प्रतिबन्धों के कारण विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय एवं वर्गों के लोगों को एकजुट करने में महात्मा गाँधी सहयोगी थे।
गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में 1906 ई. के पश्चात् कौनसा आन्दोलन चलाया ?
A) असहयोग आन्दोलन
B) नागरिक अवज्ञा आन्दोलन
C) भूख हड़ताल
D) सत्याग्रह
Explanation: गाँधीजी ने दक्षिण अफ्रीका में 1906 ई. के पश्चात् सत्याग्रह आन्दोलन चलाया।
राजनीतिक क्षेत्र में गाँधीजी का सर्वप्रथम महत्वपूर्ण कार्य क्या था ?
A) गिरमिटिया प्रथा के विरुद्ध
B) असहयोग आन्दोलन
C) दलित उद्धार
D) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
Explanation: राजनीतिक क्षेत्र में गाँधीजी का सर्वप्रथम महत्वपूर्ण कार्य गिरमिटिया प्रथा के विरुद्ध था।
गिरमिटिया प्रथा से क्या अभिप्राय था ?
A) कर्ज़ के बदले काम
B) कृषि श्रमिकों की भर्ती
C) मजदूरों की घृणित भर्ती
D) बच्चों की मजदूरी
Explanation: गिरमिटिया प्रथा का अभिप्राय मजदूरों की घृणित भर्ती से था।
रॉलेट एक्ट का विरोध करने हेतु गाँधीजी ने कौनसी सभा बनाई ?
A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
B) सत्याग्रह सभा
C) खिलाफत सभा
D) स्वराज सभा
Explanation: रॉलेट एक्ट का विरोध करने हेतु गाँधीजी ने सत्याग्रह सभा बनाई।
सत्याग्रह आन्दोलन के समय पंजाब में गवर्नर पद पर कौन थे ?
A) लार्ड कर्जन
B) लार्ड मिंटो
C) लार्ड लिटन
D) माइकल ओ डायर
Explanation: सत्याग्रह आन्दोलन के समय पंजाब में गवर्नर पद पर माइकल ओ डायर थे।
जनरल डायर को जलियाँवाला बाग काण्ड की सजा मात्र क्या दी गई ?
A) नौकरी से बर्खास्त
B) जेल की सजा
C) फांसी की सजा
D) कोई सजा नहीं
Explanation: जनरल डायर को जलियाँवाला बाग काण्ड की सजा मात्र नौकरी से बर्खास्त दी गई।
लार्ड सभा ने डायर के बारे में क्या कहा ?
A) मानवता का दुश्मन
B) क्रूर शासक
C) ब्रिटिश साम्राज्य का शेर
D) अन्याय का प्रतीक
Explanation: लार्ड सभा ने डायर के बारे में कहा कि वह ब्रिटिश साम्राज्य का शेर है।
ब्रिटिश अखबारों ने डायर को किस प्रशंसा ने नवाजा ?
A) ब्रिटिश साम्राज्य का शेर
B) ब्रिटिश साम्राज्य का रक्षक
C) मानवता का दुश्मन
D) अन्याय का प्रतीक
Explanation: ब्रिटिश अखबारों ने डायर को ब्रिटिश साम्राज्य का रक्षक प्रशंसा से नवाजा।
किस आन्दोलन के दौरान सरकार द्वारा असम में कनिंघम सर्कुलर लागू किया गया ?
A) असहयोग आन्दोलन
B) भारत छोड़ो आन्दोलन
C) खिलाफत आन्दोलन
D) सविनय अवज्ञा
Explanation: सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान सरकार द्वारा असम में कनिंघम सर्कुलर लागू किया गया।
गाँधी - इर्विन समझौता कब हुआ ?
A) 5 मार्च 1931
B) 10 अप्रैल 1930
C) 15 अगस्त 1932
D) 2 अक्टूबर 1933
Explanation: गाँधी - इर्विन समझौता 5 मार्च 1931 को हुआ।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 का अधिवेशन किस शहर में हुआ ?
A) मुंबई में
B) दिल्ली में
C) हरिपुरा में
D) लाहौर में
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 का अधिवेशन हरिपुरा में हुआ।
1927 की बटलर कमिटी का उद्देश्य था ?
A) भारतीय सरकार तथा देशी राज्यों के बीच सम्बन्धों को सुधारना
B) भारत में चुनाव सुधार
C) भूमि सुधार
D) कराधान सुधार
Explanation: 1927 की बटलर कमिटी का उद्देश्य भारतीय सरकार तथा देशी राज्यों के बीच सम्बन्धों को सुधारना था।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%